श्रावस्ती : गोपालपुर के मजरा होलईपुरवा निवासी दो सगे भाई बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूब गए. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों भाइयों को कुंए से निकलवाकर सीएचसी इकौना पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कटरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. दो भाईयों की मौत के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम छा गया है. ग्रामीणों को के मुताबिक मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था. नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर के मजरा होलईपुर निवासी लवकुश (25) पुत्र नान्हे और उसके भाई रंजीत के बीच मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान गुस्सा होकर रंजीत खेत में मौजूद कुएं की तरफ चला गया और तभी अचानक वह कुएं में गिर गया। उसे कुएं में गिरता देख बचाने के लिए रंजीत भी कुंए में कूद गया. कुएं में पानी अधिक होने के कारण डूबने से दोनों भाई डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों भाईयों को कुएं से बाहर निकला। बाद में दोनों भाईयों को सीएचसी इकौना लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनो भाईयों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. दो भाइयों की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं होली से पूर्व घटी इस घटना से गांव में भी मातम छा गया है. इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा.
श्रावस्ती : गोपालपुर के मजरा होलईपुरवा निवासी दो सगे भाई बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूब गए. सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने दोनों भाइयों को कुंए से निकलवाकर सीएचसी इकौना पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कटरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. दो भाईयों की मौत के बाद परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम छा गया है. ग्रामीणों को के मुताबिक मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था. नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर के मजरा होलईपुर निवासी लवकुश (25) पुत्र नान्हे और उसके भाई रंजीत के बीच मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान गुस्सा होकर रंजीत खेत में मौजूद कुएं की तरफ चला गया और तभी अचानक वह कुएं में गिर गया। उसे कुएं में गिरता देख बचाने के लिए रंजीत भी कुंए में कूद गया. कुएं में पानी अधिक होने के कारण डूबने से दोनों भाई डूबने लगे. आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों भाईयों को कुएं से बाहर निकला। बाद में दोनों भाईयों को सीएचसी इकौना लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनो भाईयों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. दो भाइयों की मौत के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं होली से पूर्व घटी इस घटना से गांव में भी मातम छा गया है. इस बारे में थानाध्यक्ष कटरा योगेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा.
- देखो बीएलओ प्रति दिन मेहनत कर रही है जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय 26 DEV 25 तक समय सीमा 16 दिन बढ़ाई गई* महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- Pramod Kumar Goswami. 18/12/20251
- बहराइच पहुंचे हनुमानगढ़ी अयोध्या महंत राजूदास,,, जगह-जगह पर हुआ भव्य स्वागत,,,, उन्होंने कहा कि मंदिर और मस्जिद में सीसीटीवी लगे।जिससे अंदर हो रहे कार्य के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा बरेली, बिहार के मामले में भी उन्होंने बयान दिया। देखिए क्या कहा महंत राजूदास Raju Das Ayodhya #ayodhya #hanumangadhi1
- उत्तर प्रदेश: जिला बाराबंकी थाना मसौली शाहपुर चौराहा प्रेमिका की गला काटकर हत्या, अपने ही परजिनों पर बेटे ने लगाया आरोप मसौली, बाराबंकी: थाना क्षेत्र में प्रेमी से मिलने घर आई प्रेमिका की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई. प्रेमी ने अपने ही माता पिता और बहनों पर हत्या का आरोप लयाया है. मौके पर पहुँची सीओ रामनगर गरिमा पंत व मसौली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीती रात्रि जनपद गोरखपुर निवासी ममता यादव अपने प्रेमी संदीप से मिलने कस्बा शहाबपुर आई थी. इस दौरान घर में प्रेमी और उसके परिजन मौजूद थे. किसी बात को लेकर रात्रि में घर में विवाद हो गया. प्रेमी संदीप के मुताबिक, विवाद के बाद उसके माता पिता और बहनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. संदीप ने बताया कि दोनों की पहचान मैट्रीमोनियल एप के माध्यम से हुई थी और दोनों ही शादीशुदा हैं. संदीप कुमार रिलायंस कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उसका मृतका के साथ करीब दो साल से प्रेम संबंध था. दोनों ने पहले लव मैरिज भी कर ली थी, लेकिन यह शादी परिजनों को स्वीकार नहीं थी. विरोध के चलते दोनों अलग हो गए और बाद में दोनों की अलग-अलग जगह शादियां हो गईं. इसके बावजूद उनके बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2025 को जनपद बाराबंकी के धौकलपुर निवासी कोमल से हुई थी. इसके बाद भी वो अपनी प्रेमिका से बातचीत करता था जो घरवालों को पसंद नहीं था. घरवालों ने कहा था कि कल सुबह लड़की के माता-पिता वालों से बात करके मामले को समझ लेंगे. इसके बाद वह मंगलवार की सुबह जब शौच के बाद घर आया तो देखा कि घर में सन्नाटा पसरा है. जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसने प्रेमिका की लाश देखी. उसने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. हत्या की सूचना मिलने पर मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद सीओ गरिमा पंत व थाना प्रभारी मसौली अमित प्रातप सिंह हत्या के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रहे4
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा देखे पूरी खबर जर्नलिस्ट दिवाकर सिन्हा के साथ1
- विश्व हिंदू महासंघ बाराबंकी में बंटे नियुक्ति पत्र, नए पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी1
- https://shuru.co.in/dl/aGdHvT सुनिए सरफराज के परिवार की महिलाओं का बयान बहराइच के महराजगंज में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, हेलमेट होता तो बच सकती थी जान 2. हेलमेट न पहनना पड़ा भारी, सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत1
- हद पार हों गई है घोर कलयुग1