राजस्थान सॉफ्टबॉल टीम के सदस्यों का नागौर रेल्वे स्टेशन पर किया गया स्वागत नागौर, जज्जर हरियाणा में सम्पन्न 38 वी राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में बालक वेग के स्वर्ण पदक ओर बालिका वर्ग के कांस्य पदक जीतकर नागौर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हापूराम चौधरी और हीरालाल भाटी ने बताया कि राजस्थान टीम के नागौर,जोधपुर, अजमेर,राजसमंद, झालावाड़ के खिलाड़ियों ,प्रशिक्षकों,टीम मैनेजर,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक विजेश बंजारा का जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ओर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी के सानिध्य में स्वागत किया गया। संरक्षक सुरेश पारीक सीए ,महेंद्र कोचर अलाय ने बताया किराजस्थान टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण खेल प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रजा,कुलदीप,आयुष का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने कहा कि आप सब जूनियर हो ये खेल का विराम नही आरम्भ है। जब तक आप अगले साल फिर कोई पदक नही ले पाए तब तक रुके नही। उन्होंने बॉलिका वर्ग को से भी कहा कि जहा खेल में कमी रही उंसको सुधारना है और अगली बार कांस्य नही आपको भी स्वर्ण पदक लाना है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि केवल आपको ही नही खेलना है वरन हर एक खिलाड़ी कम से कम 3,3 नए खिलाड़ी तैयार करे। खेल और पढ़ाई में मध्य अच्छा तालमेल होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये जीत की शुरुआत है इसके कायम रखने के लिए ओर अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी। अगले साल प्रतियोगिता पूर्व अन्य राज्यो की टीम राजस्थान नाम से डरेगी,यही डर बना रहे उनके मन,विचार में तभी जीत सम्भव है। इस अवसर पर टीम के साथ गए अलग अलग प्रशिक्षक ओर मैनेजर शिवकुमार रांकावत,भागचंद,सुनील चौधरी,चैन सिंह चारण, नवरत्न गहलोत राष्ट्रीय खिलाड़ी उदयसिंह,अनीस राष्ट्रीय अंपायर विजेश बंजारा का भी स्वागत किया गया। सचिव शिव शंकर व्यास ने कहा कि मैच में जब टर्निंग पॉइंट होता है तब कोच की अपनी सबसे खास भूमिका होती है। सम्मान समारोह में जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा,सुरेश सोनी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक,नागौर,अंतराष्ट्रीय निर्णायक विजेश बंजारा,शिवकुमार रांकावत सुनील चौधरी,चेनसिंह चारण,भागचंद,नवरत्न गहलोत,उदयसिंह,अनीश ,खिलाडीयो के अभिभावक उपस्तिथ थे। दोनो टीम को मुख्य संरक्षक सुरेश राठी,शरद राठी,अध्यक्ष अशोक समदड़िया ,विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला,महेंद्र कोचर ,रामसिंह सोलंकी, राजेश विश्नोई प्रवीण सोलंकी, रिछपाल जाखड़ बाबूलाल भाटी,रामस्वरूप विश्नोई सहित सभी ने बधाई दी।
राजस्थान सॉफ्टबॉल टीम के सदस्यों का नागौर रेल्वे स्टेशन पर किया गया स्वागत नागौर, जज्जर हरियाणा में सम्पन्न 38 वी राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में बालक वेग के स्वर्ण पदक ओर बालिका वर्ग के कांस्य पदक जीतकर नागौर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हापूराम चौधरी और हीरालाल भाटी ने बताया कि राजस्थान टीम के नागौर,जोधपुर, अजमेर,राजसमंद, झालावाड़ के खिलाड़ियों ,प्रशिक्षकों,टीम मैनेजर,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक विजेश बंजारा का जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ओर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी के सानिध्य में स्वागत किया गया। संरक्षक सुरेश पारीक सीए ,महेंद्र कोचर अलाय ने बताया किराजस्थान टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्वपूर्ण खेल प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रजा,कुलदीप,आयुष का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने कहा कि आप सब जूनियर हो ये खेल का विराम नही आरम्भ है। जब तक आप अगले साल फिर कोई पदक नही ले पाए तब तक रुके नही। उन्होंने बॉलिका वर्ग को से भी कहा कि जहा खेल में कमी रही उंसको सुधारना है और अगली बार कांस्य नही आपको भी स्वर्ण पदक लाना है। अतिरिक्त जिला शिक्षा
अधिकारी सुरेश सोनी ने कहा कि केवल आपको ही नही खेलना है वरन हर एक खिलाड़ी कम से कम 3,3 नए खिलाड़ी तैयार करे। खेल और पढ़ाई में मध्य अच्छा तालमेल होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये जीत की शुरुआत है इसके कायम रखने के लिए ओर अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी। अगले साल प्रतियोगिता पूर्व अन्य राज्यो की टीम राजस्थान नाम से डरेगी,यही डर बना रहे उनके मन,विचार में तभी जीत सम्भव है। इस अवसर पर टीम के साथ गए अलग अलग प्रशिक्षक ओर मैनेजर शिवकुमार रांकावत,भागचंद,सुनील चौधरी,चैन सिंह चारण, नवरत्न गहलोत राष्ट्रीय खिलाड़ी उदयसिंह,अनीस राष्ट्रीय अंपायर विजेश बंजारा का भी स्वागत किया गया। सचिव शिव शंकर व्यास ने कहा कि मैच में जब टर्निंग पॉइंट होता है तब कोच की अपनी सबसे खास भूमिका होती है। सम्मान समारोह में जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा,सुरेश सोनी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक,नागौर,अंतराष्ट्रीय निर्णायक विजेश बंजारा,शिवकुमार रांकावत सुनील चौधरी,चेनसिंह चारण,भागचंद,नवरत्न गहलोत,उदयसिंह,अनीश ,खिलाडीयो के अभिभावक उपस्तिथ थे। दोनो टीम को मुख्य संरक्षक सुरेश राठी,शरद राठी,अध्यक्ष अशोक समदड़िया ,विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला,महेंद्र कोचर ,रामसिंह सोलंकी, राजेश विश्नोई प्रवीण सोलंकी, रिछपाल जाखड़ बाबूलाल भाटी,रामस्वरूप विश्नोई सहित सभी ने बधाई दी।
- Post by Manohar Rawat1
- आज जोधपुर में न्यू जोधाणाऑटो टेक्सी युनियन समिति जोधपुर हिन्दू भाई ओटो टेकसी वाले की हथिया कर दिया गया इस लिए एक अद्भुत श्रद्धांजलि अर्पित कि गईं हैं2
- Post by Yogesh Kumawat Yogesh Kumawat1
- फलोदी 14 जनवरी 2026 को आदर्श नगर में श्याम नर्सिंग होम के पास मूंगफली से भरी एक टैक्टर ट्रॉली पलट गई |1
- Post by ChenaRam ChenaRam1
- नसीराबाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अन्नपूर्णा रसोई बंद, रोडवेज बस स्टैंड पर एकमात्र रसोई चालू नगर पालिका पर उठे सवाल1
- मामा-भांजा चला रहे थे कार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने1
- जोधपुर में आज न्यू जोधाणाऑटो टेक्सी युनियन समिति जोधपुर हिन्दू भाई ओटो टेकसी वाले की हथिया कर दिया गया इस के लिए आज एक अद्भुत श्रद्धांजलि अर्पित कि गईं और अपने हिन्दू भाई के हथिया कि जा रही बांग्लादेश में हिन्दू भाई सुरक्षित नहीं है सरकार को जागरूक किया गया है कि हमारे हिन्दू सनातन धर्म की2
- पाली : आज मकर संक्रांति व एकादशी के अवसर पर दर्जनों 🐄 गौमाता को जिमाया हरा चारा1