Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://www.youtube.com/@Ajaykumarchaudhari-u1zhttps://www.youtube.com/@Ajaykumarchaudhari-u1zI'm on Instagram as @rahulsurya994. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?utm_source=ig_contact_invite&utm_medium=copy_link&utm_content=mzuao0zhttps://www.instagram.com/ajaychaudhary9344?igsh=OWZ1M3JjcTV0enF4
Rahul surya 994
https://www.youtube.com/@Ajaykumarchaudhari-u1zhttps://www.youtube.com/@Ajaykumarchaudhari-u1zI'm on Instagram as @rahulsurya994. Install the app to follow my photos and videos. https://www.instagram.com/invites/contact/?utm_source=ig_contact_invite&utm_medium=copy_link&utm_content=mzuao0zhttps://www.instagram.com/ajaychaudhary9344?igsh=OWZ1M3JjcTV0enF4
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *देशी कट्टा लहराते हुए व्यक्ति को बड़वारा पुलिस ने धर दबोचा* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध रुप से हथियार रखन वालो एवं हथियारों से डराने वालो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्रीमति उषा राय के मार्गदर्शन में ग्राम देवरी हटाई में एक व्यक्ति को देसी कट्टा लहराते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 12.12.2025 को दौरान जुर्म जरायम पता साजी के सउनि विक्रम सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरी हटाई बछौली मोड़ में एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर लहरा-लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर मय हमराह स्टाफ के जाकर तस्दीक की गई जो एक व्यक्ति जिसका नाम मुन्ना उर्फ इंद्रजीत यादव पिता भोजू यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम केवलारी थाना एनकेजे जिला कटनी का एक देशी कट्टा लिये मोटरसायकल में बैठा मिला जिससे देशी कट्टा के संबंध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया है । देशी कट्टा चेक करने पर गरारी में 02 नग जिंदा कारतूस लगे पाये गये । मौके पर मय देशी कट्टा, जिदा कारतूस एवं मोटरसायकल के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बड़वारा लाया गया । यदि पुलिस द्वारा मौके पर त्वरित कार्यवाही नही जाती तो कोई गंभीर घटना घटित कर शांति व्यवस्था भंग कर सकता था । आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । *विशेष भूमिका* - सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि विक्रम सिंह, प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही ।2
- https://youtu.be/wjYCcq_9P3s?si=ZF2Pbj2PEFfF4TlL रीवा से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है… रीवा मैं जनता कॉलेज की समीप हुआ एक एक्सीडेंट वहां के आम जन बोलेरो में मादक पदार्थ ले जाने का हुआ शक जिसको रुको आने लगे तो बोलेरो सवार ने मारी टक्कर जिसमें एक व्यक्ति को जिस व्यक्ति को टक्कर मारी गई वह गायत्री नगर निवासी उत्कर्ष सिंह है बोलेरो का गाड़ी नंबर mp53 ca 2818 है. #breakingnews #latestnews #rewanews #viralvideo #hindinews #rewanews #Rewa #रीवा #RewaNews #रीवाखबर #RewaBreaking #RewaAccident #MPNews #MadhyaPradesh #MPBreaking #BoleroAccident #HitAndRun #RoadAccident #जनताकॉलेज #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP53ca 2818 #GayatriNagar #UtkarshSingh #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP532
- रत्नागिरी की नन्ही बच्ची ने देश का नाम रोशन किया 🇮🇳 1 साल 9 महीने की वेदा सरफरे ने 100 मीटर तैरकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। ये सिर्फ खबर नहीं… एक प्रेरणा है। #Ratnagiri #VedaSarfare #NationalRecord #ProudMoment1
- झोपड़ी में आग लगने से 6 माह के मासूम बच्चे की मौत #damoh #damohnews #viral1
- फूल से सुजवार गुढ़वा मार्ग पर टर्निंग पॉइंट में गाजर घास से यात्रियों को खतरा अतिशीघ्र गाजर घास हटवाने की मांग।1
- 🔴 जबलपुर | पनागर क्षेत्र में 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिंदू संगठनों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी दस्तावेजों की जांच जारी है और पूछताछ की जा रही है। 》 📌 पूरी खबर पढ़िए — Sach Tak Patrika News 》 🟥 जबलपुर में 7 संदिग्ध जमाती पकड़े गए, पुलिस कर रही दस्तावेजों की जांच 📍 जबलपुर | Sach Tak Patrika News ✍️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सात संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि ये सभी लोग बिना स्पष्ट जानकारी के पनागर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को संदेह हुआ। --- 🔴 कैसे सामने आया मामला? जानकारी के अनुसार, बजरंग दल के कार्यकर्ता पनागर स्थित शिशु मंदिर के पास एक गौशाला में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पठानी मोहल्ला की ओर से आते हुए सात लोगों को देखा, जिनके पास बड़े-बड़े बैग और एक साइकिल थी। 👉 जब उनसे यहां आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 👉 इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। --- 🧳 तलाशी में क्या मिला? बैग की जांच के दौरान— दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड खाने-पीने का सामान धार्मिक पुस्तकें (उर्दू/इस्लामिक साहित्य) मिले, जिसके बाद तत्काल पनागर थाना पुलिस को सूचना दी गई। --- 👮♂️ पुलिस ने क्या कहा? पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि— > “सातों व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। वे खुद को जमाती बता रहे हैं और कहना है कि वे दिल्ली से झांसी और सागर होते हुए जबलपुर आए थे, यहां से पन्ना जाने की योजना थी। सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।” पुलिस के अनुसार, फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जांच जारी है। --- 🗣️ हिंदू संगठनों का पक्ष विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि— ये लोग पीछे के रास्ते से पनागर में दाखिल हुए स्थानीय स्तर पर उनका कोई पूर्व कार्यक्रम दर्ज नहीं था पूछताछ के दौरान वे चुप्पी साधे हुए थे, जिससे संदेह गहराया संगठनों ने पुलिस से गहन जांच की मांग की है। --- 🧾 पकड़े गए लोगों की जानकारी पुलिस के अनुसार, सभी सातों व्यक्ति— दिल्ली और झांसी के निवासी बताए जा रहे हैं आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली का पता दर्ज है (नामों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही मानी जाएगी) --- 🔍 फिलहाल स्थिति क्या है? ✔ सभी सातों व्यक्तियों से पूछताछ जारी ✔ दस्तावेजों की सत्यता की जांच ✔ यात्रा उद्देश्य और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। --- 🧠 निष्कर्ष (SAFE ENDING) पनागर क्षेत्र में सामने आया यह मामला फिलहाल जांच के दायरे में है। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जाएगी। --- 📡 Sach Tak Patrika News 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” ✍️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- https://youtube.com/shorts/zvAkKGS13zA?si=d0YuFu3AP_iY2YIr मनगवा में 'जीरो टॉलरेंस' फेल! थाने के सामने से गुजरती है शराब माफिया की अवैध खेप, पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप रीवा: रीवा रेंज के आईजी और जिले के एसपी के नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के दावों की मनगवा थाना क्षेत्र में सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कुख्यात शराब माफिया 'लाल राही' इन तमाम प्रशासनिक आदेशों को खुलेआम जूते की नोक पर रखता नजर आ रहा है ठेकों से बाहर और कानून से परे, अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। गांव-गांव और गली-गली तक 'बिना नंबर की फरटिदार बाइकों' से शराब की पेटियां ढोई जा रही हैं. #breakingnews #news #rewanews #rewanews #rewapolice #viralvideo #Managwa. #Rewa #RewaNews #MPNews. #MadhyaPradesh #ZeroToleranceFail #IllegalLiquor #SharabMafia #LiquorMafia. #PoliceNexus. #PoliceCollusion #LawAndOrder. #CrimeNews. #Corruption #SystemFailure #GroundReport #BreakingNews #JantaKiAwaaz. #NashaMuktMP #Accountability1
- 🔴"फेरों से पहले दूल्हे ने मांगी कार और ₹20 लाख, दुल्हन ने शादी से किया इंकार 》 🔴 क्या है पूरा मामला? उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दहेज का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद, फेरों से ठीक पहले दूल्हे ने दहेज में कार और 20 लाख रुपये की मांग रख दी। 》 👉 अचानक बढ़ी इस मांग से दुल्हन और उसका परिवार स्तब्ध रह गया। 👉 दुल्हन ने साहस दिखाते हुए शादी से सीधे इंकार कर दिया। --- 💬 दुल्हन का बयान दुल्हन ने मीडिया से बातचीत में कहा— 🗣️ “हमने शादी में हैसियत से ज्यादा सब कुछ दिया था। लेकिन दूल्हे की मांगें लगातार बढ़ती जा रही थीं। ऐसे में मैंने यह शादी न करने का फैसला लिया।” --- ⚠️ फेरों से पहले बदला माहौल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार— ✔ शादी स्थल पर बारात आ चुकी थी ✔ जयमाला और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं ✔ जैसे ही फेरों की तैयारी शुरू हुई, दूल्हे पक्ष ने नई मांग रख दी इसके बाद शादी समारोह में तनाव का माहौल बन गया। --- 🚨 परिवार ने लिया सख्त फैसला दुल्हन के परिवार ने बताया कि— 👉 पहले ही नकद, जेवर और अन्य सामान दिया जा चुका था 👉 इसके बावजूद दूल्हे और उसके परिजन कार और ₹20 लाख पर अड़ गए 》 परिवार ने दुल्हन के फैसले का समर्थन किया और शादी रोक दी। --- 👮♀️ पुलिस कार्रवाई की संभावना फिलहाल मामले में— 🔎 स्थानीय स्तर पर समझाने की कोशिश हुई 🔎 दुल्हन पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की तैयारी जताई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिलने पर दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या आज भी दहेज प्रथा खत्म नहीं हुई है? ❓ क्या शादी को सौदे में बदल दिया गया है? ❓ कब बेटियां अपने हक के लिए खड़ी होंगी? --- ✊ दुल्हन का साहस बना मिसाल बरेली की यह घटना एक मिसाल बनकर सामने आई है, जहां दुल्हन ने— ✔ गलत मांगों के आगे झुकने से इंकार किया ✔ आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखा ✔ समाज को मजबूत संदेश दिया --- 📡 Sach Tak Patrika News ✒️ संवाददाता दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” Follow/ Subscribe1
- विजयराघवगढ़ में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, योग्यता पर लगी मुहर... आर के सैनी संजय सत्येंद्र पाठक रहे मुख्य अतिथि, अधिवक्ताओं की हर मांग पूरी करुगा.... संजय पाठक विजयराघवगढ़ तहसील अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को सत्र न्यायालय परिसर में गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए और अधिवक्ताओं को न्याय, सत्य और सेवा के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया। मंचासीन अतिथियों मे मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक वशिष्ठ अतिथि वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के आर के सैनी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मिथिलेश जैन कार्यक्रम की अध्यक्षा रवि दिक्षित विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर शिवदत्त उर्मलीया जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान राजेश सोनी अमित सिंड उद्योगपति पीडी अवस्थी अमित शुक्ला संजू परौहा रंगलाल पटेल आदी अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर दिप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत सभी अधिवक्ताओं ने किया तथा नव निर्वाचित अधिवक्ता पदाधिकारियों का स्वागत छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किया सर्व प्रथम नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी ने अपने उद्वोधन मे अभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए अधिवक्ता संग की कुछ समस्याएं बताई व चिंहित विभिन्न कार्य कराने के लिए विधायक से मांग की। उद्बोधन की कडी मे आर के सैनी वाईस चेयरमैन स्टेट बार काउंसिल ने अपने उद्बोधन मे कहा की नूर मोहम्मद सिद्धकी मे वह सारी खुशियां है जो एक अच्छे निर्णायक अधिवक्ता मे होनी चाहिए अधिवक्ताओं ने उचित व्यक्ति को अपना मद दिया योग्यता पर मुहर लगी इस बात की खुशी है। तदपरांत विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उदारता पूर्व माईक लेते ही कहा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मुझे पर भरोसा जताया है उनका मानना है की मै नव निर्वाचित अध्यक्ष नूर मोहम्मद सिद्धकी की मांगो को पूरा करुगा तो मै वरिष्ठों का सम्मान करते हुए अपने अधिवक्ताओं साथियों को निराश नही करुगा इनकी सभी मांगे पूरी करने की घोषणा कर्ता हू इन कार्यों मे चाले दस लाख लगे या पचास लाख कार्य गुडवत्ता के साथ कर अधिवक्ताओं को सौप दिया जाएगा। विधायक की उदारता देख उपस्थिति जनो ने जम कर तालियो के साथ संजय सत्येंद्र पाठक का सम्मान पढाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मौजूदगी में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।2