Shuru
Apke Nagar Ki App…
रुदौली रुदौली कोतवाली क्षेत्र में आज दोपहर 12:00 बजे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप। शव रुदौली–अमानीगंज रोड पर मीरापुर तिराहे के पास मिला। असगर अली मिल के बगल नाली के पास शव मिलने की सूचना। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पहचान की कोशिश जारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने आमजन से पहचान में सहयोग की अपील की। पहचान संबंधी सूचना तुरंत कोतवाली प्रभारी को दें — मोबाइल: 9454433012
Patrkar Anoop kumar
रुदौली रुदौली कोतवाली क्षेत्र में आज दोपहर 12:00 बजे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप। शव रुदौली–अमानीगंज रोड पर मीरापुर तिराहे के पास मिला। असगर अली मिल के बगल नाली के पास शव मिलने की सूचना। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। मौके पर पहुंची रुदौली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पहचान की कोशिश जारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने आमजन से पहचान में सहयोग की अपील की। पहचान संबंधी सूचना तुरंत कोतवाली प्रभारी को दें — मोबाइल: 9454433012
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- बाराबंकी जिले में घोर ठंड DM को स्कूलों में छुट्टी करना चाहिए आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।।1
- काली मंदिर चौराहे के समीप गंदगी का अंबार, व्यापारियों ने लगाया सफाई कर्मी के न आने का आरोप। खबर अयोध्या जिले के विकासखंड तारुन अंतर्गत ग्राम सभा हुसैनपुर के ननसा बाजार काली मंदिर की है। जहां पर काली मंदिर से सटा पडेलवा मार्ग दूरी 20 मीटर। बताते चलें कि बाजार वासियों में कुछ चाट, चाय , समोसा आदि के व्यापारियों द्वारा मलबा फेंककर गंदगी का विशाल अंबार एकत्रित कर दिए है। उससे निकल रही दुर्गन्ध से स्थानीय व्यापारियों सहित मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं में रोष व्यक्त करते हैं। वहीं कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे संबंधित सफाई कर्मी नहीं आता, जिसकी वजह से इस समस्या से सभी को दो चार होना पड़ रहा है। इस संबंध में हमने B. D. O. तारुन से संपर्क कर मामले से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि टाउन क्षेत्र नहीं है मार्केट। फिर भी अविलंब इसे हटवाकर साफ कर दिया जाएगा। परंतु अभी तक परिणाम शून्य ही है। रिपोर्टर दुर्गा सिंह1
- राम मंदिर की सुरक्षा में चूक। कश्मीरी व्यक्ति ने पड़ी नमाज पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- Pramod Kumar Goswami. 10/01/20261
- सुल्तानपुर पर्यावरण पार्क के पास निकला अज़गर। देखकर लोग रास्ते में खड़े हो गए।रोमांचित लोग वीडियो बनाने लगे।1
- केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश हम लोग अपने खेतों में ग्राम प्रधान दत्त नगर सरहद तक कच्चा रास्ता बनाया गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1साल से ऊपर कारवाई नहीं किया गया है जांच कराया गया था लेकिन लेख पाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत किया गया है और आगे सड़क 20-25 मीटर दूरी पर सड़क हैं उस में हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि पर भूमिया लोग जमीन कब्जा करके बैठे हुए हैं लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए हैं हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए गा मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी आते नहीं है लखनऊ सेटीम भेजा जाए सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया गया तब रास्ता निकले गा 1076पर शिकायत दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं कर या जा रहा है4
- दलित मां-बेटी कांड से उबाल, मेरठ की सड़कों पर फूटा गुस्सा सरधना विधानसभा क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित युवती के कथित अपहरण और विरोध करने पर उसकी मां की हत्या के मामले ने मेरठ में आक्रोश भड़का दिया है। खटीक समाज सड़कों पर उतर आया और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी, भूमि पट्टा और आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठे, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। यह मामला अब कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय की बड़ी परीक्षा बन गया है। #MeerutNews #DalitRights #JusticeForVictim #LawAndOrder #UPNews #SocialJustice #BreakingNews #Protest #CrimeNews1
- आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।। उत्तर प्रदेश के सभी आम जनता जो SIR फार्म जमा किया था वह अब आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं1