Shuru
Apke Nagar Ki App…
कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा में मतदाता जागरूकता को लेकर एक मतदान रैली निकाली गई। इस रैली में एसडीएम खड्डा स्वयं उपस्थित रहे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रैली में मौजूद रहे। रैली के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
Sagar Pathak
कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के खड्डा में मतदाता जागरूकता को लेकर एक मतदान रैली निकाली गई। इस रैली में एसडीएम खड्डा स्वयं उपस्थित रहे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा कांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य भी रैली में मौजूद रहे। रैली के माध्यम से लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
More news from Pashchim Champaran and nearby areas
- बगहा___ Anchor ___बगहा पुलिस जिले से मानव व्यापार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। नौरंगिया थाना अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी मां और बेटे हैं, जिन्हें तीन नाबालिग बच्चियों की तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।मामले की जानकारी बगहा एसपी रामानंद कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में दी। एसपी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र से (ST)अनुसूचित जनजाति समाज की तीन नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। बगहा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), नौरंगिया थाना पुलिस और जन शक्ति फाउंडेशन (NGO) की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित मुक्त करा लिया।मुक्त कराई गई बच्चियों को तत्काल नौरंगिया थाना लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। जन शक्ति फाउंडेशन की संचालिका लक्ष्मी खत्री के आवेदन के आधार पर नौरंगिया थाना कांड संख्या 5/26, दिनांक 22 जनवरी 2026 को दर्ज किया गया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में नियोति देवी (43 वर्ष) और उसके पुत्र नागेश भुइंया (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले के निवासी बताए गए हैं। पुलिस द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मुक्त कराई गई तीनों नाबालिग बच्चियां नौरंगिया थाना क्षेत्र की निवासी हैं, जिनकी उम्र लगभग 4, 6 और 12 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और रेलवे टिकट भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि मामले में मानव तस्करी के अन्य तारों की भी जांच की जा रही है। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।. बाइट___रामानंद कुमार कौशल, एसपी बगहा1
- कुशीनगर व्यूरो रिपोर्ट एक 25 वर्षीय युवक का शव पोखरे में उतराता हुआ मिला1
- आप सबसे से निवेदन है DM office आके हमारा मनोबल बढ़ाए1
- चकमहिला में भक्ति और उल्लास का संगम: 11 स्टार यादव क्लब ने श्रद्धापूर्वक मनाई सरस्वती पूजा1
- मैनाटाड ब्लॉक लक्ष्मीपुर पंचायत में राशनकार्ड धारकों को नहीं मिल रहा पूरा राशन अब यह एक आदमी के चलते तो सिस्टम खराब नहीं हुआ है1
- Post by राम स्वामी राम स्वामी1
- आप सबसे से निवेदन है DM office आके हमारा मनोबल बढ़ाए1
- Post by विजय कुमार1
- देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाकी फुलवरिया में भूमि विवाद को लेकर उस समय हड़कंप मच गया, जब विवाद के दौरान कई राउंड फायरिंग की सूचना सामने आई। अचानक चली गोलियों से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही गौरी बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।1