Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरदोई में प्रताप नगर चौराहा पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा टूटने पर हुआ बवाल सैकड़ों की तादात में पहुंचे भीम आर्मी के समर्थक तत्काल कार्रवाई करने की रखी माँग #btvnewsbharat #bhimarmy #bhimraoambedkar
Btv न्यूज भारत ( जज्बा सच दिखाने का )
हरदोई में प्रताप नगर चौराहा पर लगी बाबा साहब की प्रतिमा टूटने पर हुआ बवाल सैकड़ों की तादात में पहुंचे भीम आर्मी के समर्थक तत्काल कार्रवाई करने की रखी माँग #btvnewsbharat #bhimarmy #bhimraoambedkar
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिला विधिक सेवा प्रदिकारण के सयुक्त तत्वावधान मे चाइनीज़ मंझे के खिलाफ तीन दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभ आराभ जिला अधिकारी श्री आशुतोष ड्रिवेदी ने किया अपर जिला जज श्री संजय कुमार जी ने कोतवाली फर्रुखाबाद पहुंच कर मौजूद सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं आम जन को चाइनीज़ मझे का प्रयोग ना करने की शपथ दिलवाई एवं उससे होने वाली जन हानि एवं सजा के प्रावधानो के बारे मे जागरूक किया NCC, व्यापार मण्डल, रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद ने रैली निकाल कर चाइनीज़ मझे का प्रयोग ना करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया कार्यक्रम मे रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा, पारुल पांडे nakp डिग्री कलेज, निशांत तिवारी,एडवोकेट झवाहर सिंह गंगवार दीपिका त्रिपाठी भारती मिश्रा डॉ नावेद अलीम डॉ नवनीत गुप्ता शिवाशीष तिवारी सदानंद शुक्रला मनोज मिश्रा विमलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे1
- फर्रुखाबाद में इंडियन ऑयल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर, महिलाओं को वितरित की जा रही स्वास्थ्य किटें फर्रुखाबाद। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के सहयोग से जनपद फर्रुखाबाद में 18 जनवरी से 23 जनवरी 2026 तक गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर एचएलएल (HLL) के माध्यम से जिले के विभिन्न विकास खंडों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। शिविरों का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। शिविरों के दौरान महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श के साथ-साथ आवश्यक पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी किटों का वितरण किया जा रहा है, जिससे माताओं और नवजात शिशुओं को अतिरिक्त लाभ मिल सके। कार्यक्रम के अंतर्गत कायमगंज, कमालगंज, राजेपुर, बढ़पुर, शमशाबाद, मोहम्मदाबाद, नवाबगंज तथा फर्रुखाबाद शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक शिविर में औसतन 200 गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में कुल 33 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से लगभग 6,385 महिलाओं को लाभान्वित किए जाने का अनुमान है। ये शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य निर्धारित स्वास्थ्य स्थलों पर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं की जांच के साथ उन्हें स्वास्थ्य किटों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों से मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी।3
- शाहजहाँपुर। मोबाइल टावरों से लीथियम बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। थाना रोजा पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर करीब 10.80 लाख रुपये कीमत की 18 लीथियम बैटरियां व एक ईको कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करते थे। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।1
- प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई - डीएम शाहजहाँपुर, 19 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों, शराब एवं अन्य अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सतत एवं प्रभावी अभियान चलाया जाए।1
- CITY NEWS : डीएम ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक1
- रिश्वतखोरी पर डीएम का बड़ा एक्शन 👉पुवायां तहसील समाधान दिवस में कानूनगो-लेखपाल के निलंबन के निर्देश शाहजहांपुर, 19 जनवरी। तहसील पुवायां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया। कानूनगो और लेखपाल के विरुद्ध रिश्वत लेने की शिकायत मिलने पर डीएम ने तत्काल निलंबन के निर्देश दिए। डीएम की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें तीन का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस के दौरान कानूनगो अनूप सक्सेना द्वारा भूमि की पैमाइश न करने और लेखपाल अखिलेश द्वारा अंश निर्धारण की कार्रवाई टालने के बदले धन मांगने की शिकायत सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी पुवायां को दोनों कर्मचारियों के निलंबन की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि राजस्व कर्मियों की लापरवाही या रिश्वतखोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि पर कब्जा दिलाने के बाद दोबारा अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण गंभीरता, संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ किया जाए। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।1
- जब गांव में सबको पता चल गया कि मैं Engineer बन गया हूं | Jai Bhim | Motivational Video जब गांव में सबको पता चल गया कि मैं Engineer बन गया हूं, फिर उसके बाद किसी ने मेरी जाति नहीं पूछी… सबने बस इतना कहा — पढ़-लिख गया है, अब समझदार हो गया है। जय भीम 💙✊ जब इंसान पढ़ता है, आगे बढ़ता है और अपने पैरों पर खड़ा होता है, तो समाज की नजर भी बदल जाती है। Engineer बनना सिर्फ एक डिग्री नहीं है, यह उस सोच की जीत है जो कहती थी कि तू नहीं कर पाएगा। गांव में लोग पहले नाम से नहीं, पहचान से देखने लगते हैं। मेहनत सम्मान दिलाती है, और शिक्षा इंसान को बराबरी का हक़ देती है। यह वीडियो उन सभी युवाओं के लिए है जो आज संघर्ष कर रहे हैं, जो हालात से लड़ रहे हैं, और जो साबित करना चाहते हैं कि पढ़ाई ही असली ताक़त है। पढ़ो संगठित हो संघर्ष करो जय भीम जय संविधान जय भारत #EngineerLife #EngineerFromVillage #VillageToSuccess #MotivationalVideo #EducationPower #PadhoLikho #StruggleToSuccess #SuccessStory #JaiBhim #JayBhim #BabasahebAmbedkar #DrBhimraoAmbedkar #AmbedkarThoughts #PadhoSangathitHoSangharshKaro #Bahujan #BahujanSamaj #BahujanEkta #DalitPride #BahujanPride #SocialJustice #SamajikNyay #Equality #IndianYouth #DesiEngineer #RuralTalent #VillageBoy #VillagePride #UPYouth #HardWork #Inspiration #Motivation #TrendingVideo #ViralVideo #YouTubeIndia #IndianEngineer #CivilEngineer #EngineerMotivation #LifeStruggle #RealStory #JayBhimWale #BlueArmy #NeelaJhanda #BhimArmy #ConstitutionOfIndia #JaiSamvidhan1
- कानपुर सांसद के प्रयास से अमृतपुर को जल्द मिलेगा रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय, स्थल का हुआ निरीक्षण ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की उम्मीद, अमृतपुर में बनेगा रोडवेज स्टैंड अमृतपुर। कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी के प्रयासों से अमृतपुर में रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार द्वारा अमृतपुर पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगला हूसा ग्राम प्रधान रामबरन सक्सेना ने रोडवेज यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रधान ने बताया कि फर्रुखाबाद–बदायूं मार्ग पर तहसील मुख्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी 13 डिसमिल भूमि को ग्राम सभा द्वारा रोडवेज बस प्रतीक्षालय के लिए उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी गई है। इस मौके पर फर्रुखाबाद से अमृतपुर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देर रात्रि बस सेवा शुरू करने की भी मांग रखी गई। क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आज स्थल का सर्वे कर लिया गया है और जल्द ही यात्री प्रतीक्षालय निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए देर रात्रि बस संचालन भी शीघ्र शुरू कराने का आश्वासन दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व कानपुर सांसद रमेश अवस्थी के अपने पैतृक गांव आगमन के दौरान क्षेत्रीय मीडिया द्वारा रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग उठाई गई थी। सांसद ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया, जिसके परिणामस्वरूप आज निरीक्षण की कार्रवाई की गई। सांसद के प्रयासों से अमृतपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनने की दिशा में ठोस पहल हुई है। सांसद के छोटे भाई राजीव अवस्थी उर्फ गप्पू ने बताया कि प्रतीक्षालय के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय एक रूम और टीन शेड की भी स्वीकृति कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सांसद के छोटे भाई राजीव अवस्थी उर्फ गप्पू, अजय अवस्थी, मनोज अवस्थी तथा नगला हूसा ग्राम प्रधान रामवरन सक्सेना सहित अन्य लोग मौजूद रहे। क्षेत्रवासियों ने इस पहल पर खुशी जताते हुए इसे यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बताया।2
- CITY NEWS: फर्रुखाबाद:रेलवे रोड निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप, व्यापार मंडल धरने पर बैठा1