Shuru
Apke Nagar Ki App…
औरैया: सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वा बक्शा में एक व्यक्ति के शव मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने की बात Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 थाना सहायल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूर्वा बक्शापुर में एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है।
Abhishek Kumar Shukla
औरैया: सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वा बक्शा में एक व्यक्ति के शव मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने की बात Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 थाना सहायल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूर्वा बक्शापुर में एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- औरैया: जिले की सभी CHC पर रूम हीटर और अलाव को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने दिए निर्देश Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 औरैया जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केदो पर रूम हीटर और अलाव जलाए जाने को लेकर मुक्त चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने निर्देश दिए हैं। #health #administration #none1
- *बड़ी खबर :----* ⏩भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर इटावा में हुआ अटल पथ व अटल जी की प्रतिमा का भव्य लोकार्पण ⏩यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का लोकार्पण ⏩अब अटल चौक के नाम से जाना जायेगा इटावा का डी.एम चौराहा ⏩यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व इटावा के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता,सदर विधायिका सरिता भदौरिया की मौजूदगी में हुआ अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण ⏩इस दौरान पूर्व पूर्व केंद्रीय डॉ. रामशंकर कठेरिया, महिला कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमलावति सिंह की उपस्थित रहीं ⏩जिले के DM शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति में हुआ अटल जी की प्रतिमा के लोकार्पण का कार्यक्रम ⏩डॉ.रामशंकर कठेरिया ने आज के लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए रामनगर फ्लाईओवर का *अटल सेतु* नाम से नामकरण किया ⏩इस दौरान डॉ.रामशंकर कठेरिया व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,,आप भी सुनिए ----1
- किशनी के कई गावों में माइनर की सिल्ट सफाई न होने से सैकड़ों बीघा रवि की फसल हुई जलमग्न रिपोर्ट - रचित पाण्डेय मोब - 9458277577 किशनी। विकासखंड किशनी के चार गांव परतापुर,नगला रामजीत,बरुआ नद्दी तथा नगला हंसे के किसानों ने गुरुवार सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।कुरसंडा रजवाहा से निकलकर गांव परतापुर तक जाने वाली परतापुर माइनर की सिल्ट सफाई ठीक से न होने के कारण क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा रवि की फसल जलमग्न हो गई। नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। गांगसी रजवाहे की शाखा कुरसंडा रजवाह से निकलकर परतापुर तक एक माइनर जाता है। यह माइनर परतापुर मंदिर के पास खत्म हो जाता है। इस कारण प्रतिवर्ष किसानों की फसले जलमग्न हुआ करती थी। किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग द्वारा माइनर की लंबाई बढ़ाई गई और आगे अरिंद नदी तक पहुंचा दी गई। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा की गई माइनर की गहराई कम होने से माइनर में आने वाला पानी उछाल मार गया और पटरिया तोड़कर पास पड़ोस के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को को डुबो दिया। जिससे किसानों की करीब तीन से चार सौ बीघा गेहूँ की फसल डूब गई। गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बताया कि उन्होंने माइनर की गहराई बढ़ाने को कहा था इस पर जेई अवनीत मिश्रा ने इनकार कर दिया था। परिणाम स्वरूप उनका भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने मुआवजे की मांग की है। दूसरी ओर जेई अवनीत मिश्रा का कहना है कि उन्होंने तीन बार जेसीबी मशीन माइनर की खुदाई के लिए भेजी थी परंतु कुछ किसानों ने उनका विरोध किया और मशीन चालक के साथ अभद्रता की। इस कारण मशीन वापस लौट गई यदि किसान माइनर की गहराई बढ़ाना चाहते हैं तो है शुक्रवार को वह दोबारा मशीन भेजेंगे और माइनर को और गहरा करा देंगे।1
- पुलिस अधीक्षक ने देर रात डेरापुर और मंगलपुर थाने का किया औचक निरीक्षण, रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने बुधवार देर रात करीब 2बजे थाना मंगलपुर व डेरापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, जनरल डायरी, ड्यूटी रजिस्टर, मालखाना, सीसीटीएनएस और अभिलेखों की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने शीतकालीन मौसम को देखते हुए चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण कर महिलाओं से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। आरटी सेट के माध्यम से सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग, प्रभावी गश्त और किसी भी घटना पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था व नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।1
- दिबियापुर ब्रेकिंग न्यूज़ दिबियापुर के विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में आयोजित विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल सहित कई खेल हुए। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुरादगंज निवासी अर्पित दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पुरस्कार अपने नाम किए। अर्पित दुबे ने बताया कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।2
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक भैंस को लोडर से टक्कर लगने के बाद भड़के ग्रामीणों ने लोडर चालक और उस पर सवार किसानों का पीछा करते हुए थाने के अंदर घुसकर जमकर मारपीट कर दी। हमलावरों ने न सिर्फ किसानों और चालक को पीटा, बल्कि थाने परिसर में खड़े लोडर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ समय तक स्थिति को संभाल नहीं सके। जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के मचुआपुर उमरन गांव निवासी आसिफ रोजाना की तरह मंगलवार की सायं अपने लोडर पर सब्जियां लादकर किसानों को मंडी ले जा रहा था। लोडर पर किसान उस्मान, जाकिर, इशाक, अमित शुक्ला, वीरेंद्र और जगतनरायन सवार थे, जिनकी मटर मानीमऊ सब्जी मंडी ले जाई जा रही थी। जैसे ही लोडर मटकेपुरवा गांव के सामने पहुंचा, तभी सड़क किनारे ग्रामीण मान सिंह की भैंस से टक्कर हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लोडर को रोकने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख चालक आसिफ किसानों और सब्जी से लदे लोडर को लेकर मौके से निकल गया। बताया जा रहा है कि पीछे से बाइकों पर सवार कई युवक लोडर का पीछा करने लगे। जान का खतरा भांपते हुए चालक सीधे ठठिया थाना पहुंचा और लोडर समेत थाने के अंदर घुस गया। लेकिन पीछा कर रहे हमलावर भी थाने के अंदर तक घुस आए और वहां लोडर चालक व किसानों के साथ जमकर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय थाने में मौजूद चार सिपाही कुछ देर तक समझ ही नहीं पाए कि आखिर थाने के अंदर हो क्या रहा है। करीब 20 मिनट बाद हालात पर काबू पाया गया। इसी बीच गश्त पर निकले थाना प्रभारी देवेश कुमार को सूचना मिली, जिसके बाद वह तत्काल थाने पहुंचे और मामले को शांत कराया। घटना के बाद पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनमें सचिन (20) पुत्र बांकेलाल, मंशाराम (19) पुत्र सुरेंद्र, जितेंद्र (28) पुत्र मेवाराम, संदीप (30) पुत्र संतराम, मुकेश (28) पुत्र छोटेलाल, राजदीपक (20) पुत्र रामनिवास, सागर (19) पुत्र सुभाष, विनय (28) पुत्र विनोद कुमार, मनीष (20) पुत्र राकेश कुमार, बालगोविंद (23) पुत्र राकेश और अजय (25) पुत्र सर्वेश कुमार, सभी निवासी मटकेपुरवा, ठठिया बताए गए हैं। इस घटना से थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आसपास के लोगों में घटना को लेकर भारी दहशत और हड़कंप का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।1
- यह है पूर्वा एक्सप्रेस की भीड़ जिसमें आम आदमी भेद और बकरी की तरह भरे हुए हैं जिससे रेल के मंत्री से आग्रह है कि इस फोटो को देखकर थोड़ा गरीबों के लिए डब्बे बनवाएं बिहार के लिए इटावा से बिहार जाती हुई जो गाड़ी है उसमें लड़कियों की इतनी देनी हालत में दिख रहे हैं3
- औरैया: दिबियापुर क्षेत्र के कंचौसी में ट्रेन की चपेट में आकर राजाजी पुरम लखनऊ निवासी युवक हुआ गंभीर रूप से हुआ घायल Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंजूसी में ट्रेन की चपेट में आकर राजा जी पूरा में लखनऊ निवासी युवा गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।1