नकली शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से कोसो दूर, बहराइच से बड़ी ख़बर, अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब के बड़े कारोबार का पर्दाफाश, सरकारी कम्पोजिट दुकान से चल रहा था नकली शराब का बड़ा कारोबार, दुकान का मालिक और मुनीम के गठजोड़ से चल रहा था असली ब्राण्ड के नाम पर नकली शराब बेचने का काला कारोबार, आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर किया नकली शराब के गोरखधंधे को बेनकाब, सरकारी शराब की कम्पोजिट दुकान से बरामद हुई भारी मात्रा में तमाम नामी अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब, मौके से शराब विक्रेता दिव्यांश जयसवाल गिरफ्तार, दुकान का मालिक अनुराग जयसवाल फरार, दोनों आरोपियों पर दर्ज हुई तमाम संगीन धाराओं में एफआईआर, जरवल कस्बे में सरकारी कम्पोजिट दुकान से चला रहे थे नकली शराब बेचने का कारोबार, मोटी रकम कमाने के चक्कर में आरोपी कर रहे थे मयकसों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़, पुलिस कर रही नकली शराब के सिंडिकेट से जुड़े मुख्य सरगना अनुराग जयसवाल की सरगर्मी से तलाश, थाना जरवल रोड इलाके का मामला,
नकली शराब के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, मुख्य सरगना पुलिस की पकड़ से कोसो दूर, बहराइच से बड़ी ख़बर, अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब के बड़े कारोबार का पर्दाफाश, सरकारी कम्पोजिट दुकान से चल रहा था नकली शराब का बड़ा कारोबार, दुकान का मालिक और
मुनीम के गठजोड़ से चल रहा था असली ब्राण्ड के नाम पर नकली शराब बेचने का काला कारोबार, आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारकर किया नकली शराब के गोरखधंधे को बेनकाब, सरकारी शराब की कम्पोजिट दुकान से बरामद हुई भारी मात्रा में
तमाम नामी अंग्रेजी ब्राण्ड की नकली शराब, मौके से शराब विक्रेता दिव्यांश जयसवाल गिरफ्तार, दुकान का मालिक अनुराग जयसवाल फरार, दोनों आरोपियों पर दर्ज हुई तमाम संगीन धाराओं में एफआईआर, जरवल कस्बे में सरकारी कम्पोजिट दुकान से चला रहे थे नकली शराब बेचने का
कारोबार, मोटी रकम कमाने के चक्कर में आरोपी कर रहे थे मयकसों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़, पुलिस कर रही नकली शराब के सिंडिकेट से जुड़े मुख्य सरगना अनुराग जयसवाल की सरगर्मी से तलाश, थाना जरवल रोड इलाके का मामला,
- बहराइच-: आदमखोर बाघ का आतंक लगातार जारी,,,,24 घंटे में ताबड़तोड़ 5 लोगों पर हमला,,,,महिलाओं को आदमखोर बाघ ने खदेड़ा,,,,बचाने पहुंचे 2 व्यक्तियों पर भी हमला,,,,हमले में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,,,कल रुपईडीहा में 3 पर हुआ था हमला,,,थाना नवाबगंज के चनैनी गांव की घटना....1
- एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगुवानी कर किया स्वागत, दी गई गार्ड सलामी पार्टी कार्याल पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम ’’वीर बाल दिवस’’ में किया प्रतिभाग श्रावस्ती!प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय भ्रमण हेतु श्रावस्ती पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचने पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र,विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ0 मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने अगुवानी कर स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री को गार्ड की सलामी दी गई।इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री भिनगा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए आयोजित कार्यक्रम ’’वीर बाल दिवस’’ में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत,विधायक श्रावस्ती ,जिलाध्यक्ष एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ’वीर बाल दिवस’ बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। आज का दिन भारत के इतिहास में केवल एक तिथि नहीं, बल्कि अदम्य साहस, अटूट विश्वास और सर्वाेच्च बलिदान की जीवंत गाथा है। आज हम सब यहाँ ’’वीर बाल दिवस’’ के अवसर पर दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की पावन स्मृति को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। तत्पश्चात् उपमुख्यमंत्री ने कोर कमेटी/पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, संजय कैराती, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।2
- टेम्पो ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर युवक घायल इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत मामला दर्ज1
- लखनऊ में पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद गमले चोरी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद सजावट में लगे गमले चोरी होने का मामला सामने आया। वायरल वीडियो के बाद जिम्मेदार विभाग ने थाने में लिखित शिकायत दी। सीसीटीवी फुटेज से चोरी करने वालों की पहचान की जा रही है। 💥 पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मामलों पर सख्त चेतावनी दी है। पुलिस का कहना – पहचान होते ही होगी कड़ी कार्रवाई! #लखनऊ #PMModi #चोरी #सीसीटीवी #कानूनकीपहचान1
- *देवा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत नारी सुरक्षा व साइबर जागरूकता अभियान*का आयोजन। बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को थाना देवा क्षेत्र में व्यापक नारी सुरक्षा, साइबर जागरूकता एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने किया। उनके साथ मिशन शक्ति प्रभारी चंदा यादव सहित शीतल सिंह, लक्ष्मी देवी, रूबी मौर्य, नीता तोमर, बबीता तथा मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम मौजूद रही। टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम टीकापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के विषय में जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध से बचाव, महिला मिशन शक्ति केंद्र तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों— 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपात सेवा), 108 (एंबुलेंस) व 102 (स्वास्थ्य सेवा) के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त सरकार की लाभकारी योजनाओं जैसे सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन की जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए। मौके पर उपस्थित महिलाओं व ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी पूछी गईं और समाधान का भरोसा दिलाया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।7
- NJ BHARAT NEWS1
- UP-112 की जन-जागरूकता मुहिम: नुक्कड़ नाटक के जरिए आमजन को आपात सेवाओं से जोड़ा श्रावस्ती।पुलिस महानिदेशक यूपी-112 श्रीमती नीरा रावत के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती राहुल भाटी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम (नोडल अधिकारी डायल 112) के पर्यवेक्षण में UP-112 मुख्यालय लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक टीम एवं जनपदीय डायल 112 की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26/12/2025 को जनपद में व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र के दहाना तिराहा, थाना मल्हीपुर के कस्बा बीरगंज तथा थाना हरदत्तनगर गिरन्ट क्षेत्र के कस्बा बदला चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आमजन को किसी भी आपात स्थिति में यूपी-112 डायल करने के लिए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन पर प्रदर्शित संदेशों एवं प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से डायल 112 सेवा की उपयोगिता समझाई गई तथा सहभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर संचालित इस अभियान में नागरिकों को आपात परिस्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाएं, नाइट एस्कॉर्ट सेवा तथा कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम की जानकारी सरल भाषा में दी गई। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि 112 पर कॉल करने पर पुलिस सहायता किस प्रकार शीघ्र मौके पर पहुंचती है।कार्यक्रम में यूपी-112 के प्रभारी निरीक्षक श्री रामनवल यादव, आरक्षी प्रिंस कुमार यादव एवं आरक्षी विजय यादव ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान का उद्देश्य लोगों तक सीधे जानकारी पहुंचाकर सुरक्षा सेवाओं पर भरोसा मजबूत करना रहा, जो प्रदेशभर में निरंतर संचालित किया जा रहा1
- उत्तराखंड | अंकिता भंडारी मर्डर केस – बड़ा खुलासा एक्ट्रेस उर्मिला ने पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर से कथित बातचीत का ऑडियो फिर जारी किया है। ऑडियो में दावा किया गया है कि विनोद आर्या (पूर्व BJP नेता) के बेटे ने अंकिता भंडारी पर दुष्यंत के साथ रात बिताने का दबाव बनाया था, जिसे अंकिता ने मना कर दिया। ऑडियो में यह भी कथित तौर पर कहा गया है कि दुष्यंत के खिलाफ 7 मामले BJP में विद प्रूफ जमा हैं और वह पार्टी में प्रभावशाली बताया जा रहा है। 👉 यह मामला गंभीर, संवेदनशील और न्याय से जुड़ा है। 👉 निष्पक्ष जांच और सख़्त कार्रवाई की मांग। 🔔 उत्तराखंड के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लें 👇 @UttarakhandPolice @DirectorGeneralPoliceUttarakhand @UttarakhandCM @pushkarsinghdhami @UttarakhandGovernment #AnkitaBhandari #JusticeForAnkita #Uttarakhand #HighProfileCase #DemandJustice1
- राष्ट्र प्रेरणा स्थल NJ BHARAT NEWS1