जब चौकी इंचार्ज बनीं सपनों की पहरेदार – भगवानपुर की गली में वर्दी ने लिखी इंसानियत की नयी दास्तां” कौशाम्बी। पुलिस की वर्दी अक्सर डर और सख़्ती का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन भगवानपुर चौकी इंचार्ज पूनम कबीर ने शनिवार की रात उस परिभाषा को बदलकर रख दिया। गश्त पर निकलीं तो सोचा होगा अपराधियों पर नज़र रखनी है, मगर उनकी नज़र उस कोने में ठहर गई, जहां दो मासूम बच्चे गरीब हालातों में टिमटिमाती रोशनी के सहारे किताबों से जूझ रहे थे। यह दृश्य साधारण नहीं था, यह गरीबी और सपनों की लड़ाई का सबसे मार्मिक चित्र था। पिता कमलाकर गुप्ता ठेले पर लाई-चना बेचते हैं, मां सुनीता देवी गृहणी होते हुए भी पति का हाथ बंटाती हैं। मगर इन हालातों में भी शिवा (कक्षा 7) और नीरज (कक्षा 4) अपने छोटे-से दायरे में बड़े सपनों को जी रहे थे। चौकी इंचार्ज पूनम कबीर का दिल पिघल गया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातें कीं, उनके हौसले को सराहा और तुरंत पढ़ाई की पूरी किट भेंट कर दी। इतना ही नहीं, बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा— “सपनों की उड़ान हालात नहीं रोक सकते, बस हिम्मत चाहिए।” गांव वाले उस पल सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को अब तक अपराध रोकने वाली ताकत के रूप में देखा था, लेकिन पहली बार वर्दी के पीछे ममता और इंसानियत का चेहरा देखा। पूनम कबीर की यह पहल बच्चों के लिए तो सहारा बनी ही, साथ ही पूरे समाज को यह संदेश दे गई कि— “पुलिस की असली पहचान केवल हथकड़ी और सायरन नहीं, बल्कि कमजोरों की ढाल और सपनों की रक्षक भी है।” आज भगवानपुर के लोग गर्व से कहते हैं कि उनके गांव में चौकी इंचार्ज नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों की पहरेदार तैनात हैं।
जब चौकी इंचार्ज बनीं सपनों की पहरेदार – भगवानपुर की गली में वर्दी ने लिखी इंसानियत की नयी दास्तां” कौशाम्बी। पुलिस की वर्दी अक्सर डर और सख़्ती का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन भगवानपुर चौकी इंचार्ज पूनम कबीर ने शनिवार की रात उस परिभाषा को बदलकर रख दिया। गश्त पर निकलीं तो सोचा होगा अपराधियों पर नज़र रखनी है, मगर उनकी नज़र उस कोने में ठहर गई, जहां दो मासूम बच्चे गरीब हालातों
में टिमटिमाती रोशनी के सहारे किताबों से जूझ रहे थे। यह दृश्य साधारण नहीं था, यह गरीबी और सपनों की लड़ाई का सबसे मार्मिक चित्र था। पिता कमलाकर गुप्ता ठेले पर लाई-चना बेचते हैं, मां सुनीता देवी गृहणी होते हुए भी पति का हाथ बंटाती हैं। मगर इन हालातों में भी शिवा (कक्षा 7) और नीरज (कक्षा 4) अपने छोटे-से दायरे में बड़े सपनों को जी रहे थे। चौकी इंचार्ज पूनम कबीर का
दिल पिघल गया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के बारे में बातें कीं, उनके हौसले को सराहा और तुरंत पढ़ाई की पूरी किट भेंट कर दी। इतना ही नहीं, बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा— “सपनों की उड़ान हालात नहीं रोक सकते, बस हिम्मत चाहिए।” गांव वाले उस पल सन्न रह गए। उन्होंने पुलिस को अब तक अपराध रोकने वाली ताकत के रूप में देखा था, लेकिन पहली बार वर्दी के पीछे ममता
और इंसानियत का चेहरा देखा। पूनम कबीर की यह पहल बच्चों के लिए तो सहारा बनी ही, साथ ही पूरे समाज को यह संदेश दे गई कि— “पुलिस की असली पहचान केवल हथकड़ी और सायरन नहीं, बल्कि कमजोरों की ढाल और सपनों की रक्षक भी है।” आज भगवानपुर के लोग गर्व से कहते हैं कि उनके गांव में चौकी इंचार्ज नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों की पहरेदार तैनात हैं।
- चायल में ठंड से राहत की पहल, निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता ने बांटे 200 कंबल, 2000 का लक्ष्य कड़ाके की ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए चायल के निवर्तमान विधायक संजय गुप्ता। ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की। पहले ही दिन करीब 200 कंबल वितरित किए, जबकि इस सर्दी में 2000 से अधिक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। मानवता, सेवा और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए क्षेत्र में इस पहल की जमकर सराहना हो रही है। #चायल #संजयगुप्ता #कंबलवितरण #ठंडसेराहत #जनसेवा #मानवता #गरीबोंकीमदद #समाजसेवा #सेवाभाव #लोकसेवा #Kaushambi #Chail #WinterRelief #BlanketDistribution #PublicService1
- मांझी का ख़ुलासा : सांसद फंड से 10% कमीशन की बात खुले मंच से कही। जीतन राम मांझी ने कहा, “मेरे सांसद फंड से कमीशन वसूलो”, बेटे संतोष सुमन को दी सलाह।1
- Post by Raju Yadav1
- क्रिसमस डे मनाते हुए पंजाब2
- कीचड़ मुक्त अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के शोभापुर एवं सलीमपुर ग्राम सभा का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेबाक और दृढ़ शब्दों में कहा “जब तक हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र की एक-एक गली कीचड़ से मुक्त नहीं हो जाती, तब तक यह अभियान रुकने वाला नहीं है। जनता की सुविधा और सम्मान के लिए मैं स्वयं दिन-रात, लगातार 18 घंटे मेहनत करता रहूंगा।”#शोभापुर #सालिमपुर #हरचंदपुर_विधानसभा #गांव_का_गौरव #जनसेवा_ही_धर्म #नेता_नहीं_सेवक Rakesh Singh Amar Pratap Singh Akhand Pratap Singh पत्रकार आकाश प्रधान1
- फतेहपुर1
- बिजली बिल के नाम पर संविदा कर्मचारी कर रहे है गरीबों से ठगी1
- Post by BHADOHI REPUBLIC NEWS (BRN BHARAT)1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1