Shuru
Apke Nagar Ki App…
co editor=8738946333
Shyam ji gupta
co editor=8738946333
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- Post by RANJEET KUMAR2
- dekho samjho aur is neta ke bare mein kuchh comment karo4
- उन्नाव में 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारी भव्य झांकियों संग निकलेगी यात्रा, राधा-कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी उन्नाव - 15वीं साईं शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में साईं मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र वर्मा 'बाबा जी' ने बताया कि इस वर्ष शोभा यात्रा को भव्य रूप दिया जा रहा है। इसमें आकर्षक झांकियां, साईं रथ और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस वर्ष की यात्रा का एक विशेष आकर्षण 12 और 13 जनवरी को होने वाली राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है। यह पहली बार होगा कि शोभा यात्रा से पहले मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में महर्षि भृगु पीठाधीश्वर श्री गुरु गोस्वामी सुशील जी महाराज, जो भारतीय सर्वधर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक हैं, और बांके बिहारी मंदिर वृंदावन से आचार्य ज्ञानेंद्र आनन्द किशोर गोस्वामी जी उर्फ छोटू महाराज शामिल होंगे। शोभा यात्रा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे भरत मिलाप से शुरू होगी। यह नगर के प्रमुख मार्गों, जैसे हरदोई पुल, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और लोक नगर चौराहा से होते हुए साईं पुरम चौरा मोड़, उन्नाव स्थित साईं मंदिर पर संपन्न होगी। यात्रा में प्रभु श्री राम, खाटूश्यामजी, बाबा महाकाल, हनुमान जी और राधा कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की विशेष झांकियां शामिल होंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी। यात्रा के समापन के बाद, दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर साईं बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने की अपील की। प्रेसवार्ता में आयोजन समिति के सचिव सौरभ वर्मा, संरक्षक अजय कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार दीक्षित, यात्रा उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर यादव, सदस्य आदित्य बाजपेई, अफान सैलू, विधि सलाहकार सतीश कुमार त्रिवेदी, सनी सरदार, मनोज कुमार, मनोज वर्मा, सचिन सहित अन्य पदाधिकारी और साईं भक्त उपस्थित रहे।1
- कानपुर नगर निगम में BJP की सियासी जंग तेज, स्वाभिमान के नाम पर पार्षद का बड़ा विरोध, सिर मुंडवाने पहुंचे गेट तक कानपुर नगर निगम में बीजेपी की महापौर और पार्षदों के बीच टकराव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। रविवार को पार्षद पवन गुप्ता नगर निगम कार्यालय के गेट पर सिर मुंडवाने पहुंचे, जिससे सियासी माहौल गरमा गया। ⚡ हालांकि, संगठन से फोन आने के बाद उन्होंने यह कदम रोक दिया, पवन गुप्ता का कहना है, 🗣️ “सदन में मेरे स्वाभिमान की हत्या हुई है, इसलिए यह फैसला लिया था।” 👉 यह घटनाक्रम बीजेपी के अंदर असंतोष, गुटबाजी और बढ़ते राजनीतिक तनाव की ओर इशारा कर रहा है। #KanpurNews #KanpurNagarNigam #BJP #PoliticalTension #Corporator #MayorVsCorporator #UPPolitics #BreakingNews1
- कानपुर रेपकांड में आया नया मोड़ #justiceforuniform .. 🚨 अपने समाज में किसी मर्द की जिंदगी बर्बाद करनी हो तो उसे किसी लड़की द्वारा झूठे आरोप लगाकर फंसा दो चाहे वो खुद पुलिसवाला ही क्यों न हो... कोई नहीं बचा सकता 🚨 🚨 क्या रात में चोरी रोकने के लिए दरोगा जी द्वारा गश्त करने की वजह ही से उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है ? 🚨 🚨 क्या कैमरा के सामने रोकर कुछ भी फर्जी आरोप लगाकर किसी भी सम्मानित व्यक्ति का करियर बर्बाद करना इतना आसान हो गया है ?🚨 🚨 बिना सच्चाई का पता लगाए किस तरह से झूठी खबरें फैलाई गई जिससे एक पुलिसवाले व उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई 🚨 🚨 क्या नए भर्ती हुए दरोगा जिसे महिला संबंधित हर कानून का बखूबी ज्ञान है, जो रोज ऐसे मामलों को देख रहा हो, जिसका पहला चार्ज हो वो अपने ही क्षेत्र में ऐसी करतूत करेगा?🚨 कुछ सवाल जिनका जवाब जनता को जानने का हक है दरोगा अमित अपनी गाड़ी से आरपीएफ इंस्पेक्टर से मिलने गए थे रात में। उसके बाद वो अपनी गाड़ी से और शिवबरन अपनी बाईक से वापस चला गया तो फिर लड़की को खेत में ले जाने का आरोप कैसे लगाया जा रहा है ? जब दरोगा अमित व शिवबरन खड़े थे तो लड़की का भाई शराब के नशे में लड़की को ढूंढते हुए आया और बहन को ढूंढने की बात कहकर दरोगा जी की गाड़ी में खुद टार्च मारकर चेक किया तब कोई लड़की नहीं थी फिर क्यों बाद में कैमरा के सामने झूठा आरोप लगा रहा था ? गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि *लड़की को किसी अन्य लड़के के साथ परिवारवालों ने देख लिया था। इसे दबाने के लिए और दरोगा अमित को पुरानी रंजिश के कारण फंसाने के लिए लड़की पर दबाव डालकर कहानी बनाई गई। रात में लड़की का भाई यह चेक करने आया था कि दरोगा जी और शिवबरन साथ में हैं या नहीं। जब उसे स्पष्ट हो गया तब जाकर उसने झूठी कहानी बनाई। लड़की खुद सुबह दरोगा जी को नहीं पहचान रही है !!!! तो बाद में फिर आरोप किसके दबाव में लगा रही है? पीड़िता यह तक नहीं बता पा रही कि वह किस जगह शौच करने गई हुई थी। और इतने कोहरे में रोड पर से खेत में किसी को देख पाना संभव नहीं है। यह भी संदेह पैदा करता है। जिस जगह से लड़की को उठाना बताया जा रहा है उसके आसपास घर हैं लेकिन किसी ने भी चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी !!! जहां गाड़ी रोककर लड़की को रेलवे लाइन पर ले जाना बताया जा रहा है वहां कैमरा होने के बावजूद किसी भी गाड़ी के रुकने की कोई वीडियो नहीं है !!!! लड़की ने बार बार पूछताछ में अपने बयान बदले हैं जिससे स्पष्ट होता है कि झूठी कहानी बनाई गई है। बाकी आप सब समझदार हैं। लड़की द्वारा रोकर झूठे आरोप लगाकर कितनी ज़िंदगियों को बर्बाद होते देखा गया है लेकिन सच से किसी को मतलब नहीं। एक दरोगा की ज़िंदगी और सही। जब दरोगा नहीं बच पाए तो आम आदमी का क्या होगा1
- जंबूरी मैदान में किसानों का महाजुटान, ट्रैक्टर रैली और तकनीक से बदली खेती की तस्वीर . . .1
- जनपद उन्नाव के रेप आरोपी कुलदीप सिंह सिंगर के समर्थन में दिल्ली जंतर मंतर पर न्याय पंचायत सभा का उन्नाव के लोगों ने किया आयोजन हरि भीड़ यहां तक की पुलिस को भी उनकी सुरक्षा के लिए हलकान होना पड़ रहा है।3
- Post by RANJEET KUMAR4