पिंडवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा में खनन परियोजना पर छिड़ी बहस, गरमाया माहौल पिंडवाड़ा। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आज विवादों और तीखी बहसों के बीच सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान माहौल उस समय गर्म हो गया जब कमलेश मेटा कास्ट खनन परियोजना का मुद्दा उठा। इस दौरान रोहीड़ा क्षेत्र के प्रशासक ने अपने क्षेत्र की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना की जनसुनवाई सबसे पहले रोहीड़ा में होनी चाहिए थी, किसी अन्य पंचायत में नहीं। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए सवाल किया कि यदि जनसुनवाई हुई भी थी, तो इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को क्यों नहीं दी गई? प्रशासक ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने ग्रामीणों को गुमराह कर रखा है, जिसके चलते अब ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब स्थिति ऐसी हो गई है कि ग्रामीण सरपंचों से भिड़ने पर उतारू हैं। इस पर एमआई चंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी भी निजी भूमि को परियोजना के लिए नहीं दिया जाएगा और न ही ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान होगा। इस पर प्रशासक पवन राठौड़ ने तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि “अगर यही बात डेढ़ महीने पहले कह दी जाती, तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते। डेढ़ महीने तक ग्रामीणों को भ्रम में क्यों रखा गया?” उन्होंने मांग की कि अब प्रशासन स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को सच्चाई से अवगत कराए, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा में खनन परियोजना पर छिड़ी बहस, गरमाया माहौल पिंडवाड़ा। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आज विवादों और तीखी बहसों के बीच सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान माहौल उस समय गर्म हो गया जब कमलेश मेटा कास्ट खनन परियोजना का मुद्दा उठा। इस दौरान रोहीड़ा क्षेत्र के प्रशासक ने अपने क्षेत्र की पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना की जनसुनवाई सबसे पहले रोहीड़ा में होनी चाहिए थी, किसी अन्य पंचायत में नहीं। उन्होंने नाराज़गी जताते हुए सवाल किया कि यदि जनसुनवाई हुई भी थी, तो इसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों को क्यों नहीं दी गई? प्रशासक ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने ग्रामीणों को गुमराह कर रखा है, जिसके चलते अब ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब स्थिति ऐसी हो गई है कि ग्रामीण सरपंचों से भिड़ने पर उतारू हैं। इस पर एमआई चंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी भी निजी भूमि को परियोजना के लिए नहीं दिया जाएगा और न ही ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान होगा। इस पर प्रशासक पवन राठौड़ ने तीखे शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि “अगर यही बात डेढ़ महीने पहले कह दी जाती, तो हालात यहां तक नहीं पहुंचते। डेढ़ महीने तक ग्रामीणों को भ्रम में क्यों रखा गया?” उन्होंने मांग की कि अब प्रशासन स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों को सच्चाई से अवगत कराए, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 14 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के सुकरलाई गांव में शेषाराम जी चौहान साहब के घर में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( कोबरा प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,500 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,500) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by धनराज चौहान1
- बिना मंजूरी बना प्लांट, किस आधार पर होना था भूमिपूजन? दौरा रद्द, लेकिन सवाल बरक़रार।1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- *भीलवाड़ा हरिपुरा के पास में ओवरटेक के चक्कर में बस पलटी:* तेज स्पीड के चलते हुई बेकाबू, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल- घायलों को रैफर किया1
- श्री लक्ष्मीपति ठाकुर जी महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- Aisa stand Kabhi Na Karen🙏 फ़ॉलो Jarur Karen dhanyvad ❤️ @mraminsamma🤟1
- समाचार से सेवा तक का सफर, प्रेस क्लब मेड़ता सिटी की मानवीय पहल1