बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल के नेतृत्व में दही-हांडी उत्सव का भव्य आयोजन writing by : Anuj Sahu रायपुर, 16 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दही-हांडी उत्सव का 16वां भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसका नेतृत्व बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल कर रहे हैं। दिनांक और समय: 17 अगस्त 2025, रविवार, शाम 4 बजे से स्थान: अवधपुरी मैदान, श्री नगर रोड, गुढ़ियारी *इनाम राशि:* कुल 11 लाख रुपये की इनाम राशि रखी गई है, जिसमें पुरुष दही हांडी के लिए 7 लाख, महिला दही हांडी के लिए 2 लाख और ग्रीस युक्त खंभा हांडी के लिए 2 लाख रुपये शामिल हैं। मुख्य आकर्षण: - इंडियन आइडल चैंपियन अपनी प्रस्तुति देंगे। - विश्व विख्यात भजन गायिका गीता बेन रबारी अपने भजनों से समां बांधेंगी। - राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका अपनी प्रस्तुति देंगी। सुरक्षा और व्यवस्था समिति ने दर्शकों और गोविंदा टोलियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल के नेतृत्व में दही-हांडी उत्सव का भव्य आयोजन writing by : Anuj Sahu रायपुर, 16 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी रायपुर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दही-हांडी उत्सव का 16वां भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसका नेतृत्व बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल कर रहे हैं। दिनांक और समय: 17 अगस्त 2025, रविवार, शाम 4 बजे से स्थान: अवधपुरी मैदान, श्री नगर रोड, गुढ़ियारी *इनाम राशि:* कुल 11 लाख रुपये की इनाम राशि रखी गई है, जिसमें पुरुष दही हांडी के लिए 7 लाख, महिला दही हांडी के लिए 2 लाख और ग्रीस युक्त खंभा हांडी के लिए 2 लाख रुपये शामिल हैं। मुख्य आकर्षण: - इंडियन आइडल चैंपियन अपनी प्रस्तुति देंगे। - विश्व विख्यात भजन गायिका गीता बेन रबारी अपने भजनों से समां बांधेंगी। - राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका अपनी प्रस्तुति देंगी। सुरक्षा और व्यवस्था समिति ने दर्शकों और गोविंदा टोलियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बसंत अग्रवाल, हेमंत साहू और वंश अग्रवाल के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
- नगरपालिका बैठक में बड़े निर्णय कर बढ़ोतरी का प्रस्ताव खारिज, प्रतिमा बदलाव और पार्किंग जोन भी निरस्त1
- भोपाल कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महिला प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना बौरासी से चर्चा दिया संदेश1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- Pratap Singh1
- ise teacher bhi hote hai1
- सागर जिले के केसली स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। स्टोर रूम में रखे अहम शैक्षणिक रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। लाखों के नुकसान का अनुमान,जांच जारी।1
- नगर परिषद चंद वार्ड क्रमांक 13 के पिछले 5 सालों से शासकीय भूमि पर कब्जा करके रह रहे लोगों को हटाने हेतु सारी नोटिस । जबकि नगर परिषद द्वारा भूमि आवंटन के लिए पट्टा प्रदान करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। रह रहे कब्जा धारी द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने की स्थिति में आज दिनांक 19 दिसंबर तारीख को नोटिस करके दरवाजे पर चिपकाए जा रहा है ।2
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगे भोपाल कांग्रेस विधायक ने रखी मांग। आतिफ अकील ने संदेश। दिया1