*जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी शहर में चला रहा जागरूक अभियान* वाराणसी।उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा जानलेवा चाइनीज मंझे के जागरूकता अभियान के जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में आज शनिवार को गिरजाघर चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे उपस्तिथि रहे।इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की मुहिम का कार्य स्वागत योग्य है क्योंकि आज काशी की हर गली,चौराहे, सड़को पर चाइनीज मंझे का कहर है जो घातक है।धरातल पर उतर कर शासन प्रशासन को कार्य करना होगा। वहीं काशीवासी भी अपने अपने घरों में बच्चो को चाइनीज मंझे का उपयोग करने से मना करे।पूर्ण रूप से चाइनीज मंझे का बहिष्कार हो मेरी समस्त काशीवासियों से अपील है की इस जानलेवा मंझे का बहिष्कार करिए।कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद वर्मा,अब्दुल हमीद डोडे,मो उज्जैर,राहुल गुप्ता, बैजनाथ प्रताप, किशन यादव,गुटर भाई, राजू यादव,कृष्णा गौड़,रामजी गुप्ता,विकास पाण्डेय,संजय यादव,समेत कई लोग उपस्थित रहे।
*जानलेवा चाइनीज मंझे के खिलाफ उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी शहर में चला रहा जागरूक अभियान* वाराणसी।उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा जानलेवा चाइनीज मंझे के जागरूकता अभियान के जन जागरण पखवाड़ा के दसवें चरण में आज शनिवार को गिरजाघर चौराहे पर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे उपस्तिथि रहे।इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी की मुहिम का कार्य स्वागत योग्य है क्योंकि आज काशी की हर गली,चौराहे, सड़को पर चाइनीज मंझे का कहर है जो घातक है।धरातल पर उतर कर शासन प्रशासन को कार्य करना होगा। वहीं काशीवासी भी अपने अपने घरों में बच्चो को चाइनीज मंझे का उपयोग करने से मना करे।पूर्ण रूप से चाइनीज मंझे का बहिष्कार हो मेरी समस्त काशीवासियों से अपील है की इस जानलेवा मंझे का बहिष्कार करिए।कार्यक्रम में राघवेन्द्र चौबे,प्रमोद वर्मा,अब्दुल हमीद डोडे,मो उज्जैर,राहुल गुप्ता, बैजनाथ प्रताप, किशन यादव,गुटर भाई, राजू यादव,कृष्णा गौड़,रामजी गुप्ता,विकास पाण्डेय,संजय यादव,समेत कई लोग उपस्थित रहे।