*चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।
*चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏4 hrs ago
- Pankaj Jhariyaघुघरी, मंडला, मध्य प्रदेश🤝7 hrs ago
- मंडला में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े अधिकारी सड़क पर उतरे और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान अधिकारियों ने यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।1
- चक्र तीर्थ घाट पर अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश1
- सीता रपटन क्रिकेट ट्रॉफी आज दिन का मैच मंडला और पदमी आयोजन किया गया. जिसमें पदमी जीती1
- खाकी पर जानलेवा हमला करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस का कड़ा प्रहार...3 आरोपी गिरफ्तार... 5 आरोपियों कि तलाश में जुटी पुलिस... घुघरी थाना क्षेत्र की घटना1
- मंडला जिले के विकास खण्ड मोहगांव में तीन पंचायत ऐसे है जहां मोबाइल नेटवर्क न होने से ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है1
- रिछाई में फैक्ट्री कर्मी युवती की हत्या शादी टूटने पर मंगेतर ने किया प्राणघातक हमला आरोपी साहिल रजक और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार1
- बाजार चारभाठा धान शॉर्टेज के मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस, मामले की जांच के लिए समिति गठित : कलेक्टर गोपाल वर्मा1
- सीता रतन ट्रॉफी का आयोजन आयोजन चल रहा है जिसमें मैच मंडला और पदमी जिसमें पदमी की टीम जीत गई ट्रॉफी जारी धन्यवाद1