*अनन्त चतुदर्शी पर भगवान गणपति को किया याद,अगले वर्ष जल्दी आना के नारे गूंजे।* छबड़ा: अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी,भुवाखेड़ी पर शनिवार 6 सितंबर, 2025 को एक दिवसीय ओशो डायनेमिक मेडिटेशन,(ध्यान) कार्यक्रम का आयोजन रखा है।इस अवसर पर भगवान का सुमरण कर अनन्त चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर गणपति साधक शंकर लाल नागर,अनिल कुमार जैन,जगदीश चन्द्र शर्मा आदि ने अपने संन्देश में कहा कि अंनत चतुर्दशी का यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा के लिए समर्पित है और गणेश उत्सव के समापन का प्रतीक है। *गणेश विसर्जन का उत्साह* अनन्त चतुर्दशी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा गणपति बप्पा का विसर्जन है।पिछले 10 दिनों से घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में विराजमान गणपति की प्रतिमाओं को आज बड़े ही भक्तिभाव और उत्साह के साथ विसर्जित किया जा रहा है।छबड़ा के ग्रामीण इलाकों सहित कस्बे में हजारों श्रद्धालु अपने प्रिय देवता को विदाई देने के लिए उमड़ रहे हैं। विसर्जन के दौरान 'गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारे गूंज रहे हैं। ढोल-ताशे और डीजे की धुन पर भक्त नाचते-गाते हुए बप्पा को विदाई दे रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।शोभायात्रा मार्ग ओर पार्वती नदी पर पुलिस बल,लाइफ गार्ड्स और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा गणेश विसर्जन के साथ-साथ,यह दिन भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। *पर्यावरण-हितैषी विसर्जन पर जोर* इस साल,कई जगहों पर पर्यावरण-हितैषी (Eco-friendly) गणेश विसर्जन पर भी जोर दिया जा रहा है। लोगों को मिट्टी और अन्य प्राकृतिक सामग्री से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके अलावा, कृत्रिम तालाबों और जल कुंडों में विसर्जन की व्यवस्था भी की गई है ताकि नदियों और समुद्र को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। अनन्त चतुर्दशी का यह पर्व धार्मिक आस्था, परंपरा और पर्यावरण चेतना का एक सुंदर संगम है,जो हर साल नई उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
*अनन्त चतुदर्शी पर भगवान गणपति को किया याद,अगले वर्ष जल्दी आना के नारे गूंजे।* छबड़ा: अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,अमीरपुर खेड़ी,भुवाखेड़ी पर शनिवार 6 सितंबर, 2025 को एक दिवसीय ओशो डायनेमिक मेडिटेशन,(ध्यान) कार्यक्रम का आयोजन रखा है।इस अवसर पर भगवान का सुमरण कर अनन्त चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर गणपति साधक शंकर लाल नागर,अनिल कुमार जैन,जगदीश चन्द्र शर्मा आदि ने अपने संन्देश में कहा कि अंनत चतुर्दशी का यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा के लिए समर्पित है और गणेश उत्सव
के समापन का प्रतीक है। *गणेश विसर्जन का उत्साह* अनन्त चतुर्दशी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा गणपति बप्पा का विसर्जन है।पिछले 10 दिनों से घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में विराजमान गणपति की प्रतिमाओं को आज बड़े ही भक्तिभाव और उत्साह के साथ विसर्जित किया जा रहा है।छबड़ा के ग्रामीण इलाकों सहित कस्बे में हजारों श्रद्धालु अपने प्रिय देवता को विदाई देने के लिए उमड़ रहे हैं। विसर्जन के दौरान 'गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारे गूंज रहे हैं। ढोल-ताशे और डीजे की धुन पर भक्त नाचते-गाते हुए बप्पा को विदाई दे
रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।शोभायात्रा मार्ग ओर पार्वती नदी पर पुलिस बल,लाइफ गार्ड्स और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा गणेश विसर्जन के साथ-साथ,यह दिन भगवान विष्णु के अनन्त स्वरूप की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि
आती है। *पर्यावरण-हितैषी विसर्जन पर जोर* इस साल,कई जगहों पर पर्यावरण-हितैषी (Eco-friendly) गणेश विसर्जन पर भी जोर दिया जा रहा है। लोगों को मिट्टी और अन्य प्राकृतिक सामग्री से बनी प्रतिमाओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके अलावा, कृत्रिम तालाबों और जल कुंडों में विसर्जन की व्यवस्था भी की गई है ताकि नदियों और समुद्र को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। अनन्त चतुर्दशी का यह पर्व धार्मिक आस्था, परंपरा और पर्यावरण चेतना का एक सुंदर संगम है,जो हर साल नई उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
- Bhastrika pranayam1
- राघौगढ़ : पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के सबाल और बयान सुनिए, अब हो सकता है सुधार..... #Raghogarh1
- आज 12:00 बजे प्रदीप पुत्र हन्नाम वंशकार 27 वर्ष पठार मोहल्ला अशोक नगर एवं पीयूष बांधकर पुत्र संदीप उम्र चार वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से माहौर पेट्रोल पंप के पास मोटर साइकिल से गिर जाने से पूरी तरीके से जख्मी हो गए दोनों को अहिरवार समाज संघ की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडोरा पहुंचा साथ में थे अहिरवार समाज संघ के जिला कोषाध्यक्ष भाई मोहर सिंह चौधरी वेद प्रकाश मोहने1
- कलाकार शिवम दुबलिया की कलाकारी देखिए ढोलक बजाते हुए1
- कौन कहता है गधे में दिमाग नहीं होता बिना सोचे समझे दूसरो के बारे में कुछ ना बोले1
- अशोकनगर के ग्राम कोलुआ स्थित भूमि सर्वे कमांक 262, 221, 216, 222 कुल रकबा 0.4930 हे. भूमि पर शहनाज बानो पत्नि अलीमखांन निवासी वार्ड नंबर 10 संजय स्टेडियम अशोकनगर द्वारा अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा आज अतिक्रामक के अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के पूर्व एवं कार्यवाही के बाद की अवैध निर्माण की स्थिति। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Department Of Revenue, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #Collectorashoknagar #ashoknagar1
- Post by राजेश पाटीदार1
- राघौगढ़ में महिला की मौत पर बवाल: इलाज में लापरवाही के आरोप, पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह का धरना1