Shuru
Apke Nagar Ki App…
पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के संग मान रही थी रंगरलिया अचानक पति पुलिस लेकर पहुंचा। देखिए बेवफा पत्नी की दास्तान कैसे पति के होते हुए किसी और के साथ कर रही थी कांड। ऐसी पत्तियों से कैसे बचा जाए कमेंट करके जरूर बताएं।।
Nikhil Vyas Official
पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के संग मान रही थी रंगरलिया अचानक पति पुलिस लेकर पहुंचा। देखिए बेवफा पत्नी की दास्तान कैसे पति के होते हुए किसी और के साथ कर रही थी कांड। ऐसी पत्तियों से कैसे बचा जाए कमेंट करके जरूर बताएं।।
- Santosh SinghRiga, Sitamarhiऐसा पत्नी गोली मार् देना चाहिए जो पति क़े इज्जत के बारे मे नही सोचा वैसा पत्नी मार देने कोई पाप नहीon 5 October
- Basanti HembromAdityapur(Gamharia), Saraikela Kharsawanअधिकतर लड़कियां शादी से पहले अपने आप को गुलाम की तरह अपने को समझतीं है, पर शादी होने के बाद आजाद और लाईसेसि तमंचे की तरह हो जाती है। ताकि उनकी गलतीहोने पर भी समाज और परिवार में पति को जिम्मेदार ठहराते हैं, या तो पति समाज और परिवार के कारण चुपचाप रह जाता है, क्योंकि लड़कियों को ही कानून तवोजह दिया है।on 4 October
- KrishnaSagar Nagar, Madhya Pradeshऐसी औरतों को जितनी जल्दी हो सके गांड़ पे लात देकर भगा देना चाहिएon 3 October
- Dashrat SoniGortara, Shahdolaise auraton ko sidhe jail hona chahieon 2 October
- गोण्डूराव मानकरMultai, Betulऐसे बदचलन औरत नहीं आदमी को दंड दिया करो ताकि लोग सुधर जाएon 2 October
- Samsuddin KhamNuh, Haryanaکرتے دوon 2 October
- Janeshwar SharmaKandi, Garhwajail Mai dal doon 2 October
More news from Indore and nearby areas
- Say goodbye to fungal infections with Leebord's Ayurvedic solution – fast relief, no side effects1
- इंदौर *राऊ मैं दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले तीन साथी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा* *पिता का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथीयो क़े साथ मीलकर दिया घटना क़ो अनजाम* *पार्किंग संचालक पर राज और दीपक ने की फायरिंग* *कूल तीन आरोपी हूए गिरफ्ताऱ* *बदमाश दीपक पर 6 से अधिक प्रकरण दर्ज*1
- *👉 बेटमा - सागौर रोड पर रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से खुलें में संचालित हो रहा है नॉन वेज ढाबा✍️* *👉 असामाजिक तत्वों एवं नशेड़ियों की लगी रहती है भीड़✍️* *👉 नॉनवेज की गंदी स्मेल से रहवासियों का रहना हुआ दूभर✍️* *👉 धार्मिक स्थान मार्ग के पास ही होने से श्रद्धालुओं का लगा रहता है आना-जाना✍️* *👉 खुले में नॉनवेज परोसने से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश, बड़े आंदोलन की तैयारी✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 टीम प्रेस क्लब बेटमा ✍️*1
- महानिदेशक निर्माण रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहूगुणा द्वारा आवेश शराब निर्माण बिक्री परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्दोषों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन रवींद्र वर्मा के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ग्रामीण शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया था थाना मंडलेश्वर में पुलिस टीम ने कुल 4365 लीटर शराब की कीमत लगभग 21 लाख 12 हजार 660 रुपए की अवैध शराब के परिवहन में उपयोग किया जा रहा टाटा ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख रुपए जब्त बड़ी कार्रवाई की गई थाना प्रभारी मंडलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुजरात पासिंग टाटा ट्रक में पशु आहार के कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां रखकर तस्करी हेतु मंडलेश्वर धामनोद रोड से होकर गुजरात जाने वाला है मुखबिर की सूचना तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु गांधीनगर में मंडलेश्वर धामनोद रोड पर नाकाबंदी करने हेतु रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा नाकाबंदी करने के उपरांत आने जाने वाली वाहनों पर नजर रखी गई थोड़ी देर इंतजार के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार गुजरात पासिंग ट्रक गुजरात पासिंग जी जे 25 टी 8388 आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम में तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम के द्वारा रोके गए ट्रक के चालान से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम दलपत निवासी बडारखेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान का होना बताया पुलिस टीम के द्वारा ट्रक को चेक करने पर इसमें पशु आहार के कट्टे भर हो ना पाए गए जिसको हटाकर काटो के नीचे सर्चिंग करने पर भारी संख्या में शराब की पत्तियां रखी हो ना पाया जिसके परिवहन के संबंध में वेद दस्तावेज व लाइसेंस के होने का पूछने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया पुलिस टीम के द्वारा आरोपी दलपत पिता नाथू सिंह राणावत उम्र 29 साल निवासी बडर खेड़ा तहसील बंगू जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के कब्जे से 485 आवे शराब पत्तियां में कुल 4365 लीटर अवैध शराब की कीमत 21 लाख 12660 आवे शराब के परिवहन में गुजरात पासिंग टाटा ट्रक की कीमत 20 लख रुपए एवं पशु आहार के 200 कट्टे कीमत लगभग 58000 इस प्रकार कुल जप्त सुधा मसूरका की कीमत लगभग 41 लाख 70हजार 600 रुपए कीमत के नियम अनुसार वित्तीय जप्त कर थाना मंडलेश्वर पर अपराध पंजीयन 368 / 25 की धारा 34/2 आबकारी एक तक पंजीयन कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंडलेश्वर रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडलेश्वर उपनिरक्षक दीपक यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण निकुंभ निरीक्षक रमेश वास्कले प्रधान रक्षक अनिल प्रधान रक्षक संजय प्रधान आरक्षक दिनेश आरक्षक राम अरक्षक राजकुमार दुबे प्रधान प्रधान आरक्षक दिनेश रोमडे प्रधान आरक्षक गुमान सिंह अमित अभिषेक शैलेश राजकुमार जनक सिंह राकेश रवि शंकर जितेंद्र का विशेष सहयोग रहा देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट3
- माकडोन नगर परिषद अंतर्गत पैतिशीया डेम से किसानो के पाइप लाइन मैं किए गए तोड़फोड़ एवं ग्राम विशेष के लोगों के द्वारा अन्य किसानों को पानी नहीं लिए जाने के संदर्भ में किसानों के द्वारा मंडी गेट पर महिला पुरुषों ने चक्का जाम किया मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार माकडोन थाना प्रभारी फोर्स सहित चक्का जाम स्थल पर अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा किसने की समस्याओं को सुना एवं अति शीघ्र हल करने के आश्वासन पर चक्का जाम हटाया गया वर्तमान समय में डेम की विद्युत अवरोध की गई सिंचाई विभाग द्वारा समस्या हल की जाएगी।1
- इंदौर बैतूल हाईवे पर कन्नौद में चल रहे सीमेंट कंक्रीट मार्ग निर्माण के चलते रूट डायवर्ट रुट प्लान करने लिखा एसपी को पत्र कन्नौद,इंदौर बैतूल हाईवे पर स्थित कन्नौद में सड़क निर्माण व्यवस्थित किया जाने हेतु शनिवार दोपहर 1 बजे मनीष कुमार मीणा परियोजना निर्देशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक देवास पुनित गेहलोत दिनांक 17/12/2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि कन्नौद नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण भारी वाहनों के अस्थाई यातायात को डायवर्सन किए जाने हेतु पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर कन्नौद शहर इंदौर आष्टा हरदा के मध्य स्थित होकर तथा उक्त स्थान पर आवागमन के लिए एकमात्र सड़क सकरा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है वर्तमान में कन्नौद नगर क्षेत्र में लगभग सड़क की लंबाई 1800 मीटर में कंक्रीट पेवमंट का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण संबंधित मार्ग पर यातायात अत्यधिक प्रभावित हो रहा है जिससे यातायात जाम दुर्घटना की संभावना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है इंदौर से बिजवाड़ कन्नौद खातेगांव एवं हरदा की ओर आने जाने वाले भारी वाहनों हेतु डायवर्सन इंदौर बिजवाड़ काटाफोड लोहारदा सतवास अजनास खातेगांव हरदा मार्ग से किया जाना है इसी प्रकार आष्टा कन्नौद एंव खातेगांव की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए डेहरिया सतवास खातेगांव हरदा मार्ग से यातायात डायवर्सन किया जाए, निर्माण स्थल पर कार्य के कारण आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से भारी वाहनों के आवागमन को अस्थाई रूप से डायवर्सन किया जाना है जिससे निर्माण अवधि के दौरान संभावित अव्यवस्था से बचा जा सके जिसके लिए सहयोग प्रदान किया जाए तथा किसी भी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित ना हो वह मार्ग निर्माण सुचारू रूप से चलता रहे यह व्यवस्था का सुचारु करें1
- *विजय दिवस अमर शहीदों के परिजनों तथा अग्निवीर में चयनित सैनिकों का सम्मान समारोह* विजय दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद आष्टा एवं मध्यप्रदेश एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के नवनिर्मित तट पर श्रद्धांजली सभा एवं अमर शहीदों के परिजनों तथा अग्निवीर में चयनित सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा सहित अन्य अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात्् देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति सुमित चौरसिया द्वारा दी गई। कार्यक्रम में 301 दीपों से भारत माता एवं जीवन दायिनी मां पार्वती की आरती की l सन् 1971 में देश के 3800 शहीद सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की। गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. जी. ऐल. नागर, शैलेन्द्र वर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान किया । कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में 5 शहीद सैनिक परिवारों, 25 पूर्व सैनिक योद्धाओं, नव चयनित होकर प्रशिक्षण के लिए जाने वाले 10 अग्निवीर जवानों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया l राष्ट्र की सेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हुए शहीद हुए सैनिकों को नमन किया। विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने संबोेधित करते हुए कहा 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सेना ने शक्ति, शौर्य, पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह पराजीत कर भारत देश का नाम विश्व में गौरवान्वित किया था। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम हमें अपने वीर सैनिकों के बलिदान को याद दिलाता है। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। यह एक ऐसी जीत थी जिसने भारत के सैन्य इतिहास को बदल दिया। इस जीत ने दक्षिण एशिया का नया नक्शा भी बनाया और एक नए राष्ट्र यानी बांग्लादेश को जन्म दिया। विजय दिवस के रूप में आज पूरा देश उस दिन को याद कर रहा है। मां पार्वती के संपूर्ण घाट को भव्य तिरंगा रंगोली से सजाने का काम स्कूल की बालिकाओं ने किया। संध्याकालीन बेला में मां पार्वती के पावन तट पर भारत माता की आरती, राष्ट्रगान, एवं गगन भेदी जय घोष तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में नवीन पार्वती घाट रहा आकर्षण का केन्द्र - विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ोंजनों ने नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित घाट निर्माण कार्य की जमकर प्रशंसा की। नागरिकों ने कहा कि नगरपालिका द्वारा नगर में सराहनीय कार्य किए जा रहे है, उसी का उदाहरण यह नवनिर्मित घाट है, निश्चित ही इसके बनने से मां पार्वती नदी एवं शंकर मंदिर का उद्भुत दृश्य और भी विहंगम सौंदर्यपूर्ण नजर आ रहा है। इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, कैप्टन जेएन प्रसाद भोपाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, भागवत प्रवक्ता पं. हरि माधव शास्त्री, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, पार्षद रवि शर्मा, धर्मेन्द्र गौतम, जाट महासभा अध्यक्ष नारायण जाट, राजू जाट, इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष संगीता सोनी, मारवाड़ी महिला संघ संयोजक विजयलक्ष्मी उपाध्याय, प्रेमनारायण शर्मा, हरिनारायण शर्मा, जगन्नाथ प्रसाद, दिनेश गुप्ता, जगदीश चौधरी, नारायण मंडलोई, लखनसिंह राजपूत, पंकज जायसवाल, राजेन्द्र सिसोदिया, संतोष धाकड़, देवीसिंह मुकाती, सुंदरलाल वर्मा, मुकेश वर्मा, संतोष वर्मा, अजय मेवाड़ा, सादीलाल पटेल, कृष्णा मेवाड़ा, मोरसिंह मेवाड़ा, राकेश मेवाड़ा, बलरामसिंह वर्मा, जगदीशप्रसाद मेवाड़ा, मोंटी वर्मा, संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, गणमान्य नागरिकगण, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।2
- Post by User10231