Shuru
Apke Nagar Ki App…
good morning
Sahodar Mandal
good morning
More news from Bihar and nearby areas
- Cosmetic and Parlour Items Business1
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- हथियारा गांव में नगदी समेत लाखों रुपये की जेवरात चोरी फोटो- बिखरा हुआ समान गोह(औरंगाबाद) देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव में बीते रात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी की चोरी हुई है। पीड़ित गृहस्वामी दामोदर सिंह ने इस मामले में बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे देवकुंड थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मैं और मेरी पत्नी खाना खाकर सो गए वहीं अहले सुबह जगा तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। वहीं पास के कमरे का ताला टूटा है। जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कमरे में रखे गोदरेज, बड़ा बक्सा, ट्रंक, अलमीरा, अटैची का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग छः लाख रुपए के विभिन्न प्रकार के जेवरात व नकदी 70 हजार रुपए चोरी हो गई। वहीं चोरों द्वारा अन्य छोटे बैग, बक्सा इत्यादि को घर से 100 मीटर की दूरी पर ले जाकर फेंक दिया।1
- *चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण, लगभग 70 एकड़ में लगी फसल नष्ट* दिनांक 21.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम सिकदा में वन विभाग एवं चौपरण पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग सिकदा के बिभिन इलाका में करीब 70 एकड़ में अवैध रूप से लगी अफीम की खेती को चिन्हित करते हुए मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। यह इलाका बिहार से सटे फल्गु नदी के किनारे अवस्थित है । *बरामदगी :* घटनास्थल से निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद कर मौके पर ही नष्ट की गईं 1. 15 डिलीवरी पाइप अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान के उपरान्त उनके विरुद्ध कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई जारी है। *संयुक्त अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी :* 1. श्री अजित कुमार बिमल sdpo बरही 2. श्री चंद्रशेखर पु0नि0 बरही अंचल 3. सरोज सिंह चौधरी थाना प्रभारी चौपरण 7. Si सुबिन्दर राम 8. SI रतन टुडू 7. Asi बदल महतो एवं सशत्र बल 8. बनपाल कुलदीप कुमार उल्लेखनीय है कि ड्रोन के माध्यम से दुर्गम इलाका को चिन्हित कर विनिष्ट किया जा रहा है । अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।4
- हजारीबाग (बरही)। उत्पाद विभाग ने स्पिरिट तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर स्पिरिट जब्त की है। यह कार्रवाई बरही थाना क्षेत्र के करसो के समीप की गई। सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध रूप से स्पिरिट की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर रात में छापामारी की गई, जहां कार से चार जार में रखी 80 लीटर स्पिरिट बरामद की गई। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। सहायक उत्पाद आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अवैध शराब निर्माण या तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।1
- Post by Pato Devi makhari Sama pachrukhi1
- थाली में मूलनिवासी संघ ने निकाला कैंडल मार्च, दिवंगत शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि गोविंदपुर (नवादा): गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली बाजार में बुधवार की शाम लगभग 5 बजे मूलनिवासी संघ के तत्वावधान में एक शोकपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़क हादसे में दिवंगत हुए शिक्षक आलोक कुमार एवं कुंदन प्रभात की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च की शुरुआत थाली चौक से की गई, जो पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः थाली चौक पर आकर संपन्न हुई। मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बताया गया कि बीते सप्ताह सड़क दुर्घटना में शिक्षक कुंदन प्रभात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल शिक्षक आलोक कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षक बबन कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार सुमन, अनील कुमार, समाजसेवी कृष्ण मुरारी प्रसाद, रामरतन राम, नरेश चौधरी, महेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों मूलनिवासी संघ के सदस्य उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत शिक्षकों को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।1
- इस लड़की ने एक पुरुष को आत्महत्या करने मै मजबूर कर दिया |1
- जय बाबा शिव गुरु विडियो न0-457🚩🌅⛲🪷♥️👋1