*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश* ब्यूरो संतकबीरनगर, 28 जुलाई 2025। जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आज संयुक्त रूप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल, बैरक व मेस आदि की गहनता से जांच की गई। इस दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई की व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल परिसर में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए तथा समस्त प्रक्रियाएं नियमानुसार और पारदर्शिता से संचालित की जाएं। साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों को लेकर भी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जेल में अध्ययनरत कैदियों द्वारा चित्रकारी, शिल्पकला एवं पठन-पाठन जैसे रचनात्मक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बंदियों को जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें सकारात्मक प्रेरणा का संचार हो सके। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य कारागार व पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 📌 #SantKabirNagar #DMAlokKumar #SPSandeepMeena #JailInspection #PrisonReform #SwachhBharat #SecurityCheck #PositiveChange #चित्रकारी #शिल्पकला #PrisonWelfare #UPPolice #UttarPradesh
*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश* ब्यूरो संतकबीरनगर, 28 जुलाई 2025। जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने आज संयुक्त रूप से जिला कारागार संतकबीरनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कार्यालय, हास्पिटल, बैरक व मेस आदि की गहनता से जांच की गई। इस दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई की व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल
परिसर में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए तथा समस्त प्रक्रियाएं नियमानुसार और पारदर्शिता से संचालित की जाएं। साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों को लेकर भी संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जेल में अध्ययनरत कैदियों द्वारा चित्रकारी, शिल्पकला एवं पठन-पाठन जैसे रचनात्मक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बंदियों को जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें सकारात्मक प्रेरणा का संचार हो सके। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह सहित अन्य कारागार व पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 📌 #SantKabirNagar #DMAlokKumar #SPSandeepMeena #JailInspection #PrisonReform #SwachhBharat #SecurityCheck #PositiveChange #चित्रकारी #शिल्पकला #PrisonWelfare #UPPolice #UttarPradesh
- वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव की 38वीं पुण्यतिथि पर गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा 16 दिसंबर को विवेक होटल के हाल में श्रद्धांजलि सभा के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है1
- Gorakhpur Murder Update: अंबुज हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी अहमद उर्फ बिट्टू को पुलिस ने दबोचा....1
- UP BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष: पंकज चौधरी बने अध्यक्ष, CM योगी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद | Pankaj Chaudhary1
- एमेच्योर खो खो संघ, बस्ती।1
- Post by नीरज कसौधन4
- यह मामला वाकई हैरान करने वाला है और कई सवाल खड़े करता है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इंस्पेक्टर साहिबा द्वारा भाई-बहन को रोकने और भाई को गार्जियन न मानने का यह रवैया संवेदनशीलता और समझ की कमी को दर्शाता है। इस घटना के संबंध में कुछ मुख्य बातें यहाँ दी गई हैं: घटना का विवरण: एक भाई-बहन शीतला माता के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला इंस्पेक्टर ने कपल होने के संदेह में रोक लिया। भाई-बहन ने अपनी पहचान स्पष्ट की और इंस्पेक्टर ने परिवार से फोन पर बात करके भी पुष्टि कर ली। इंस्पेक्टर का तर्क: परिवार से पुष्टि होने के बावजूद, इंस्पेक्टर ने उनसे कहा कि अगली बार किसी "गार्जियन" (अभिभावक) को साथ लेकर आएँ। उनका कहना था कि सगा भाई गार्जियन नहीं होता। विवाद: यह कार्रवाई तर्कहीन लगती है, क्योंकि सामान्य सामाजिक और कानूनी मान्यताओं के अनुसार, एक बालिग सगा भाई अपनी बहन के लिए एक वैध गार्जियन या संरक्षक माना जा सकता है, खासकर माता-पिता या अन्य वरिष्ठ परिजनों की अनुपस्थिति में। प्रतिक्रिया: इस घटना ने सोशल मीडिया और आम जनता के बीच यूपी पुलिस के इस रवैये पर कड़ी प्रतिक्रिया और बहस छेड़ दी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। कई लोगों ने इसे पुलिस की तरफ से अनावश्यक दखलअंदाजी और खराब व्यवहार बताया है। यह घटना निश्चित रूप से पुलिस विभाग के भीतर संवेदनशीलता और सामाजिक समझ की कमी को उजागर करती है।1
- Sardar Patel Death Anniversary: CM Yogi Adityanath Pays Tribute | सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर CM योगी का नमन1
- Abc पब्लिक स्कूल में ही होगी अब IIT-NEET की तैयारी, फिजिक्स वाला से हुआ ऐतिहासिक Collaboration, जानें क्या है इस Collaboration की रणनीति......1
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1