हजारीबाग में सनसनी : बरकट्ठा की पीड़िता ने DC ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान जमीन विवाद और प्रशासनिक उदासीनता से टूटी महिला बोली — “खतियानी जमीन पर अवैध कब्जा, न्याय न मिलने से मजबूर होकर उठाया कदम" हजारीबाग | जिले के बरकट्ठा अंचल क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय (DC ऑफिस) के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से महिला को बचा लिया गया। घटना से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी खतियानी जमीन, जो CNT एक्ट (छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम) के तहत संरक्षित है, पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। इसको लेकर उसने विरोधियों के खिलाफ “जलसा जी” मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महिला का कहना है कि “बरकट्ठा अंचल कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी जमीन कब्जा करने वालों को सहयोग दे रहे हैं। लगातार प्रताड़ना और न्याय न मिलने से आज मजबूर होकर आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा।” मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए महिला को आत्मदाह से रोक लिया और शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उसकी फरियाद अनसुनी की जा रही थी। अब जिला प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।” यह घटना न केवल जमीन विवाद का उदाहरण है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या प्रशासनिक उदासीनता और भ्रष्ट तंत्र के बीच आम नागरिकों को न्याय के लिए आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाना पड़ेगा?
हजारीबाग में सनसनी : बरकट्ठा की पीड़िता ने DC ऑफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान जमीन विवाद और प्रशासनिक उदासीनता से टूटी महिला बोली — “खतियानी जमीन पर अवैध कब्जा, न्याय न मिलने से मजबूर होकर उठाया कदम" हजारीबाग | जिले के बरकट्ठा अंचल क्षेत्र की एक महिला ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित उपायुक्त कार्यालय (DC ऑफिस) के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से महिला को बचा लिया गया। घटना से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी खतियानी जमीन, जो CNT एक्ट (छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम) के तहत संरक्षित है, पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है। इसको लेकर उसने विरोधियों के खिलाफ “जलसा जी” मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महिला का कहना है कि “बरकट्ठा अंचल कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी जमीन कब्जा करने वालों को सहयोग दे रहे हैं। लगातार प्रताड़ना और न्याय न मिलने से आज मजबूर होकर आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा।” मौके पर मौजूद सुरक्षा जवानों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए महिला को आत्मदाह से रोक लिया और शांत कराया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत की। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला का आरोप है कि प्रशासनिक स्तर पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उसकी फरियाद अनसुनी की जा रही थी। अब जिला प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, “मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। यदि किसी प्रकार की लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।” यह घटना न केवल जमीन विवाद का उदाहरण है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या प्रशासनिक उदासीनता और भ्रष्ट तंत्र के बीच आम नागरिकों को न्याय के लिए आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाना पड़ेगा?
- Satendra PandeyChauparan, Hazaribagh😡on 4 November
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 15 October
- 🔥 हजारीबाग में हिजाब विवाद पर सड़कों पर उतरा जनआक्रोश 🔥 📰 जुमे की नमाज़ के बाद झंडा चौक पर प्रदर्शन, सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन हजारीबाग में हिजाब विवाद को लेकर माहौल गरमा गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला आयुष डॉक्टर का हिजाब खींचे जाने के कथित मामले को लेकर शुक्रवार को ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जुमे की नमाज़ के बाद जमा मस्जिद से निकले लोग ख़िदमत ए ख़ल्क कमिटी के बैनर तले झंडा चौक पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाज़ी हुई। प्रदर्शनकारियों ने इसे मुस्लिम महिलाओं की गरिमा, धार्मिक आस्था और संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 15 दिसंबर को पटना में हुए कार्यक्रम की घटना ने अल्पसंख्यक समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। 📍 स्थान: झंडा चौक, हजारीबाग ✊ मांग: सार्वजनिक माफी और सम्मान की गारंटी #HazaribaghNews #HijabControversy #ProtestNews #MinorityRights #MuslimWomen #JhandaChowk #JharkhandNews #BreakingNews1
- डॉन लायनहेड के बेटे का अपहरण एक निर्दयी गिरोह कर लेता है। पूरा शहर सहम उठता है, क्योंकि यह कोई साधारण पिता नहीं—डॉन लायनहेड है। समय कम है, खतरा बड़ा है।लेकिन जब पिता सिंह हो, तो संतान सुरक्षित लौटती है। अपनी बुद्धि, साहस और पराक्रम से डॉन लायनहेड गिरोह को परास्त करता है और अपने बेटे को मृत्यु के मुख से वापस ले आता है। 🦁🔥#aistory. share and subscribe. https://youtube.com/shorts/J-jKsJ7BSVs?si=Hnmvy4VloTvbN4fz1
- Post by Dabang bihari Pandey ji1
- हजारीबाग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा कांग्रेस पार्टी के मीडीया विभाग को शसक्त एंव सुव्यवस्थित करने हेतु चलाए जा रहे मीडिया टैलेंट हंट के तहत जो कांग्रेस के मुल्यों और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता, स्पष्ट सोच और त्वरित प्रतिक्रिया दैने की क्षमता, भाषा पर नियंत्रण और बेहतर संवाद कौशल राजनीतिक सजगता तथा इतिहास की समुचित जानकारी तहत हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम चार जिला हजारीबाग, रामगढ़, चतरा एंव कोडरमा के आवदकों को समन्वयक राकेश किरण महतो व निर्णायक मंडल के सदस्य डाॅ. मोहम्मद अयूब द्वारा चयन हेतु इन्टरव्यू लिया गया। ज्ञात हो अखिल भारतीय कांग्रेस में गतिशील प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्ट रिसर्च काॅडीनेटर प्रचार काॅडीनेटर के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा की खोज शुरू की गई है। इस अभियान के अंतर्गत झारखंड राज्य को आठ जोन में विभक्त किया गया है। कार्यक्रम के सहयोग करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान वरिष्ठ कांग्रेसी साजिद हुसैन प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कोमल कुमारी, कार्यालय प्रभारी अनिल कुमार भुईंया उपस्थित थे।3
- सैयद कामरान हसीब बने उल्मा मशाईख बोर्ड झारखंड के वाइस चेयरमैन -- वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर सैयद कामरान हसीब का दारूल क़ज़ा हजारीबाग में भव्य स्वागत __ जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं अमानत समझकर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा: सैयद कामरान हसीब ___ हजारीबाग। एदार-ए-शरिया झारखंड ने अपनी शाखा उल्मा मशाईख बोर्ड झारखंड का वाइस चेयरमैन एदार-ए-शरिया हजारीबाग के सदर सैयद कामरान हसीब को नियुक्त किया है। सैयद कामरान हसीब लंबे समय से सदर की हैसियत से अपनी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उनके संगठनात्मक अनुभव, धार्मिक सेवाओं और समाजहित में निरंतर सक्रिय भूमिका को देखते हुए एदार-ए-शरिया झारखंड ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उल्मा मशाईख बोर्ड झारखंड के वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर गुरुवार को दारूल क़ज़ा जामा मस्जिद हजारीबाग में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एदार-ए-शरिया हजारीबाग के चीफ क़ाज़ी सह ख़तीब व इमाम जामा मस्जिद हजारीबाग मुफ़्ती अब्दुल जलील सादी, नायब क़ाज़ी मुफ़्ती मोहिब रज़ा फ़ैज़ी, सेक्रेटरी क़ारी दानिश इक़बाल, मुख्य संरक्षक क़ारी ज़फ़र अकील, नायब सदर इरफान अहमद काजू व साबिर कुरैशी उर्फ़ बब्लू, नायब सेक्रेटरी रफ़अत इमाम राजू, ख़तीब व इमाम जामा मस्जिद मसरातू मौलाना मोहम्मद मुमताज़, ख़तीब व इमाम पसई मस्जिद मौलाना मोहम्मद एजाज़, क़ारी हबीबुर्रहमान तथा नायब इमाम जामा मस्जिद हजारीबाग क़ारी हसीब रज़ा स्माइली समेत बड़ी संख्या में उलेमा व जिम्मेदारान मौजूद रहे। इस मौके पर सैयद कामरान हसीब ने एदार-ए-शरिया झारखंड के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं अमानत समझकर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा। 👇 https://youtu.be/55lq-sTVi4M?si=XYuAH2_sD6XzEdg61
- #SyedMushtaqAliTrophy #jharkhand की सरजमीं पर काबिज़ रखने के लिए #झारखंड_क्रिकेट_टीम को भूरी-भूरी प्रशंसा जितनी भी की जाए वो कम ही है..... पूरी टीम,कोचिंग स्टाफ, Fans, समस्त परिवार एवं झारखंड सरकार के प्रोत्साहन के लिए #Bonanza ... #SuperBonanza ... अंततः,झारखंड क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाइयां एवं अनंत शुभकामनाएं। ❤️❤️❤️ 💐💐💐 #जय_झारखंड1
- बूटी डॉक्टर अस्पताल में लगा बड़ा आरोप परिजन बोले 5 मिनट में मार दिया, क्या हैं मामला..? #viralnews1
- मेरे सभी संचालक ड्राइवर भाइयों से अनुरोध है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।1