कोटा, 17 दिसम्बर / जिला न्यायाधीश कोटा कार्यालय के सामने जे के मजदूरों के बकाया वेतन की मांग को लेकर चल रहा सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना 303 वे दिन भी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, ओर का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे जारी रहा। सीटू के मिडिया प्रभारी को धरना स्थल से जानकारी देते हुए का. अली मोहम्मद ने बताया की 18 फ़रवरी से सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर अपने बकाया वेतन का भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने आंदोलन कर रहे संघर्ष को चलतेचलते हुए आज 303 बीत चुके है लेकिन अभी तक प्रशासन ओर सरकार के प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद भी भुगतान को लेकर कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है जिससे धरने मे उपस्थित मजदूरों ओर महिलाओ मे सरकार ओर प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है लगातार धरने के समर्थन मे आमजनता का जुड़ाव जे के मजदूरों के साथ बढ़ता जा रहा है धरने का संचालन का. अशोक सिँह ने किया। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा की धरने को सम्बोधित करते हुए का. उमाशंकर, का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद,का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. पुष्पा खींची, का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. हनुमान सिँह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की ज़ब तक सरकार से जे के सिंथेटिक के तमाम 4200 मजदूरों की मेहनत का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेते तब तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी रहेगा धरने मे उपस्थित सभी जे के मजदूरों, सीटू के कार्यकर्ताओ ओर महिलाओ ने सरकार से बकाया वेतन जल्द करवाने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन के सामने अपना आक्रोश जताया ओर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी गई। 303 दिन के धरने मे उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया की आज बुधवार को धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 630 मजदूरों ओर महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जो सरकार के प्रति अपना आक्रोश बया करता है सरकार को जल्द ही मजदूर नेताओं से बकाया वेतन पर वार्ता का दौर शुरू करक़े कोई हल निकाला चाहिए कारवा बढ़ने लग गया अब बकाया वेतन भुगतान होने पर ही रुकेगा। इस दौरान धरने मे का. मलखान सिँह यादव, का. शिशुपाल सिँह, का. बनेसिंह का. रामफुल, का. लटूरलाल, का. छितर लाल, का. अभिषेक, का. रामनरेश, का. नारायण, का. गणेशप्रसाद, का. हीरालाल, का. केदार जोशी, का. मदन मोहन, का. जगनाथ, का. रुगनाथ, का. मोहम्मद मंसूरी, का. अब्दुल सलाम, मो. अली मंसूरी, का. रेशमा, निर्मला, मंजू, मोतिया बाई, मोड़ी बाई, कबूतरी बाई, नजमा बैगम, रईसन, गुरफ़ान,, हुसैन बैगम, राजकुमारी, गायत्री, सरला देवी, देवबाई, बरजी बाई कैलाशी बाई, कंचन बाई, रहीसा बानो,सहित सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूर परिजन बुजर्ग महिलाए बच्चे ओर सीटू के कार्यकर्ता 11 महीनो से जे के मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान दिलाने ओर कोटा के विकास मे सरकार से सुप्रिम कोर्ट के 2023 मे मजदूरों के पक्ष मे दिये आदेश की सभी शर्तो को लागु करवाने के लिकलेक्ट्रेट के गैट पर डटे हुए है जिसके समर्थन मे लगातार कोटा की आमजनता का जुड़ाव जे के मजदूरों साथ जुड़ता जा रहा है सीटू ओर जे के यूनियन के मजदूर नेताओं ने प्रशासन को चेताया की अगर सरकार से जल्द हमारा बकाया वेतन भुगतान नहीं करवाया गया तो आने वाले दिनों मे कोटा की सड़को पर सरकार के खिलाफ आमजन को उतारने ने का काम करेंगे।
कोटा, 17 दिसम्बर / जिला न्यायाधीश कोटा कार्यालय के सामने जे के मजदूरों के बकाया वेतन की मांग को लेकर चल रहा सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना 303 वे दिन भी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, ओर का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे जारी रहा। सीटू के मिडिया प्रभारी को धरना स्थल से जानकारी देते हुए का. अली मोहम्मद ने बताया की 18 फ़रवरी से सैकड़ो की संख्या मे जे के मजदूर अपने बकाया वेतन का भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा जिला कलेक्ट्रेट के गैट के सामने आंदोलन कर रहे संघर्ष को चलतेचलते हुए आज 303 बीत चुके है लेकिन अभी तक प्रशासन ओर सरकार के प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद भी भुगतान को लेकर कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है जिससे धरने मे उपस्थित मजदूरों ओर महिलाओ मे सरकार
ओर प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है लगातार धरने के समर्थन मे आमजनता का जुड़ाव जे के मजदूरों के साथ बढ़ता जा रहा है धरने का संचालन का. अशोक सिँह ने किया। सीटू के मिडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा की धरने को सम्बोधित करते हुए का. उमाशंकर, का. हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद,का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. पुष्पा खींची, का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. हनुमान सिँह ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की ज़ब तक सरकार से जे के सिंथेटिक के तमाम 4200 मजदूरों की मेहनत का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेते तब तक कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी रहेगा धरने मे उपस्थित सभी जे के मजदूरों, सीटू के कार्यकर्ताओ ओर महिलाओ ने सरकार से बकाया वेतन जल्द करवाने की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन के सामने अपना आक्रोश जताया ओर
आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी गई। 303 दिन के धरने मे उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया की आज बुधवार को धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 630 मजदूरों ओर महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जो सरकार के प्रति अपना आक्रोश बया करता है सरकार को जल्द ही मजदूर नेताओं से बकाया वेतन पर वार्ता का दौर शुरू करक़े कोई हल निकाला चाहिए कारवा बढ़ने लग गया अब बकाया वेतन भुगतान होने पर ही रुकेगा। इस दौरान धरने मे का. मलखान सिँह यादव, का. शिशुपाल सिँह, का. बनेसिंह का. रामफुल, का. लटूरलाल, का. छितर लाल, का. अभिषेक, का. रामनरेश, का. नारायण, का. गणेशप्रसाद, का. हीरालाल, का. केदार जोशी, का. मदन मोहन, का. जगनाथ, का. रुगनाथ, का. मोहम्मद मंसूरी, का. अब्दुल सलाम, मो. अली मंसूरी, का. रेशमा, निर्मला, मंजू, मोतिया बाई, मोड़ी बाई,
कबूतरी बाई, नजमा बैगम, रईसन, गुरफ़ान,, हुसैन बैगम, राजकुमारी, गायत्री, सरला देवी, देवबाई, बरजी बाई कैलाशी बाई, कंचन बाई, रहीसा बानो,सहित सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूर परिजन बुजर्ग महिलाए बच्चे ओर सीटू के कार्यकर्ता 11 महीनो से जे के मजदूरों को बकाया वेतन भुगतान दिलाने ओर कोटा के विकास मे सरकार से सुप्रिम कोर्ट के 2023 मे मजदूरों के पक्ष मे दिये आदेश की सभी शर्तो को लागु करवाने के लिकलेक्ट्रेट के गैट पर डटे हुए है जिसके समर्थन मे लगातार कोटा की आमजनता का जुड़ाव जे के मजदूरों साथ जुड़ता जा रहा है सीटू ओर जे के यूनियन के मजदूर नेताओं ने प्रशासन को चेताया की अगर सरकार से जल्द हमारा बकाया वेतन भुगतान नहीं करवाया गया तो आने वाले दिनों मे कोटा की सड़को पर सरकार के खिलाफ आमजन को उतारने ने का काम करेंगे।
- कोटा, 303 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना बिना किसी नतीजे के जिला कलेक्ट्रेट कोटा के सामने जारी रहा. धरने मे 11 महीनो से सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता डटे हुए है लगातार धरने के समर्थन मे आमजनता काकारवा जुड़ता जा रहा है। आज धरने को का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह, का. पुष्पा खींची, का. कालीचरण सोनी, का. हनुमान सिँह, का. अली मोहम्मद,, का सतीश चंद त्रिवेदी, का. गोपाल शर्मा, का. केदार जोशी, का. लटूरलाल, सहित कई मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया ओर सभी ने नारेबाजी करतेहुए प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द सरकार से तमाम जे के मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कराया जाये अन्यथा धरने को उग्र करने का काम करेंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने पर मजदूरों की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की आज बुधवार को 303 के दिन के धरने मे यूनियन के रजिस्टर मे 630 मजदूरों नेअपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए भी लगातार शामिल हो रही है। धरने का संचालन का. अशोकसिंह ने किया3
- सवाई माधोपुर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण संरक्षण का व्यापक अभियान, लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट जागरूकता रैली आयोजित1
- जनपद मुरादाबाद निवासी दिक्षा भारद्वाज ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिन्होंने बताया कि रविवार की रात वह अपने पति अक्षय श्रीवास्तव और बच्चों के साथ मुरादाबाद से मेरठ जा रही थीं। हाईवे 9 पर गांव अल्लाबख्शपुर के निकट टोल प्लाजा पर यातायात धीमा होने के कारण वाहन रूक-रूक कर चल रहे थे। उनकी कार के बराबर में चल रही दूसरी कार सवार युवक बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश कर उन्हें परेशान कर रहे थे। उनके पति अक्षय ने युवकों को आराम से चलने को कहा। इससे गुस्साए आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। जिसके बाद सात-आठ युवकों ने उनकी कार लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा उन पर और पति पर भी हमला करने की कोशिश की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। आज ग्रेटर प्रेस क्लब के चेयरपर्सन वरिष्ठ पत्रकार सुनील माथुर जी का जन्मदिन है। उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का सुबह से ताता लगा हुआ है। सैकड़ो वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकार राजनेता समाजसेवी डॉक्टर इंजीनियर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन के तोहफे में राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का विशेष बुलेटिन भेंट किया है।1
- #protest कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोटा शहर की तरफ से मुस्लिम महिला का हिजाब खींचने के विरोध में बिहार के सीएम नीतिश कुमार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया...1
- Post by सियाराम पप्पू मीणा1
- Samudra manthan pranayam1
- रणथंबोर दुर्ग पर दो टाइगरो का मूवमेंट , लोगों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल1