झांसी पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक बैठक संपन्न एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित दिनांक 21 अगस्त 2025 को इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन, झांसी (पूर्व सैनिक संगठन) की वार्षिक बैठक डिफेंस कॉलोनी करगुआ, झांसी में संपन्न हुई एवं शहीदों के सम्मान में इस वर्ष कारगिल युद्ध के 26 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सभी ने कारगिल युद्ध के शहीदों व अदम्य साहस दिखाने वाले वीरों को नमन एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस अलीगढ़ में 26 जुलाई 2025 को मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में सभी प्रदेशों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया, उसकी भी सभी को जानकारी दी गई। रमेश चंद शिवहरे जी को नया ट्रेजर झांसी जिले का किशोरी लाल जी की जगह पर चुना गया क्योंकि वह बीमारी से ग्रस्त हैं। भगवान से उनके स्वस्थ होने की सभी ने कामना की। संगठन में नए जुड़ने वाले सदस्यों का फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।संगठन के लेखा-जोखा के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही डिफेंस कॉलोनी में निवास कर रहे, युद्ध में शहीद हुए सौर्य चक्र से सम्मानित बटालियन हवलदार मेजर रघुराज प्रताप सिंह भदोरिया जी की पत्नी वीर नारी श्रीमती संतोष कुमारी जी को एवं सबसे वयोवृद्ध सेनानी कैप्टन वी बी दीक्षित जी को भी कारगिल विजय दिवस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के एमडी ने आकर वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं सभी पूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुना एवं उनके सुझाव दिये। सभी पूर्व सैनिक साथियों ने अपना परिचय एवं सुझाव दिये। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व संगठन के जिलाध्यक्ष वेटरन जनक सिंह, सभी पदाधिकारी/सदस्य, आर एल गोस्वामी, इंद्रपाल कुशवाहा, आर डी फौजी, किशोरी लाल, मानसिंह यादव, हसीर अहमद, हरकिशन सिंह, रमेश चंद्र शिवहरे,आर वी राय, जनक किशोर दुबे, रविंद्र सिंह परिहार, कोमल तिवारी, शशी वी वी, मातादीन कुशवाहा, लखन लाल, घनश्याम दास कुशवाहा, जगत नारायण शर्मा, धन सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, बलवंत सिंह, माहेश्वरी प्रजापति , प्रकाश यादव, चक्रेश कुमार पांडे, बीएस तोमर, प्रेम सिंह परिहार, विजय बहादुर सचान , प्रकाश बिरला, कैलाश नारायण, नरेंद्र सिंह यादव, संजीव कुमार गुर्जर, विजय प्रताप तोमर, एस एल निरंजन , रामप्रकाश सेन, कमलापति प्रजापत सुरेंद्र कुमार यादव राघवेंद्र सिंह सेंगर, गोउलाल राजपूत , प्रताप नारायण शर्मा, पी एन शुक्ला, सोरन सिंह, संतोष कुमार राजपूत गोरे, गोरेलाल अहिरवार, आर एस यादव , राजेश सिंह सेगर, भागवत प्रसाद, अहमद खान, एस एन सिंह , शिवनाथ शर्मा, भागीरथ प्रजापति, मोतीलाल, संजय खरे, हरीश चंद्र इत्यादि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
झांसी पूर्व सैनिक संगठन इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन की वार्षिक बैठक संपन्न एवं कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित दिनांक 21 अगस्त 2025 को इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन, झांसी (पूर्व सैनिक संगठन) की वार्षिक बैठक डिफेंस कॉलोनी करगुआ, झांसी में संपन्न हुई एवं शहीदों के सम्मान में इस वर्ष कारगिल युद्ध के 26 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सभी ने कारगिल युद्ध के शहीदों व अदम्य साहस दिखाने वाले वीरों को नमन एवं 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय कारगिल विजय दिवस अलीगढ़ में 26 जुलाई 2025 को मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में सभी प्रदेशों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया, उसकी भी सभी को जानकारी दी गई। रमेश चंद शिवहरे जी को नया ट्रेजर झांसी जिले का किशोरी लाल जी की जगह पर चुना गया क्योंकि वह बीमारी से ग्रस्त हैं। भगवान से उनके स्वस्थ होने की सभी ने कामना की। संगठन में नए जुड़ने वाले सदस्यों का फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।संगठन के लेखा-जोखा के बारे में भी सभी को अवगत कराया गया। इसके साथ ही डिफेंस कॉलोनी में निवास कर रहे, युद्ध में शहीद हुए सौर्य चक्र से सम्मानित बटालियन हवलदार मेजर रघुराज प्रताप सिंह भदोरिया जी की पत्नी वीर नारी श्रीमती संतोष कुमारी जी को एवं सबसे वयोवृद्ध सेनानी कैप्टन वी बी दीक्षित जी को भी कारगिल विजय दिवस का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी मौके पर यथार्थ हॉस्पिटल के एमडी ने आकर वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी एवं सभी पूर्व सैनिकों की शिकायतों को सुना एवं उनके सुझाव दिये। सभी पूर्व सैनिक साथियों ने अपना परिचय एवं सुझाव दिये। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व संगठन के जिलाध्यक्ष वेटरन जनक सिंह, सभी पदाधिकारी/सदस्य, आर एल गोस्वामी, इंद्रपाल कुशवाहा, आर डी फौजी, किशोरी लाल, मानसिंह यादव, हसीर अहमद, हरकिशन सिंह, रमेश चंद्र शिवहरे,आर वी राय, जनक किशोर दुबे, रविंद्र सिंह परिहार, कोमल तिवारी, शशी वी वी, मातादीन कुशवाहा, लखन लाल, घनश्याम दास कुशवाहा, जगत नारायण शर्मा, धन सिंह, ओमप्रकाश राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, बलवंत सिंह, माहेश्वरी प्रजापति , प्रकाश यादव, चक्रेश कुमार पांडे, बीएस तोमर, प्रेम सिंह परिहार, विजय बहादुर सचान , प्रकाश बिरला, कैलाश नारायण, नरेंद्र सिंह यादव, संजीव कुमार गुर्जर, विजय प्रताप तोमर, एस एल निरंजन , रामप्रकाश सेन, कमलापति प्रजापत सुरेंद्र कुमार यादव राघवेंद्र सिंह सेंगर, गोउलाल राजपूत , प्रताप नारायण शर्मा, पी एन शुक्ला, सोरन सिंह, संतोष कुमार राजपूत गोरे, गोरेलाल अहिरवार, आर एस यादव , राजेश सिंह सेगर, भागवत प्रसाद, अहमद खान, एस एन सिंह , शिवनाथ शर्मा, भागीरथ प्रजापति, मोतीलाल, संजय खरे, हरीश चंद्र इत्यादि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
- User5980Uttar Pradesh👏on 22 August
- User7968Tahrauli, Jhansi💣on 22 August
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3
- दतिया ll ग्राम ककरुआ में टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत । दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- ये नोकरी में नही रहेगा नेताओं के आज्ञाकारी बनने पर कलेक्टर पटवारी की छुट्टी करदी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े 80 किमी दूर बसई पहुंचे। यहां सांदीपनी स्कूल में लोगों की समस्याऐं सुनी । इसमें बसई हल्का पटवारी सत्येंद्र शर्मा को फटकार लगाकर निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने एसडीएम से कहा- जो नेताओं के लिए काम करते हैं ऐसे आदमी नहीं चाहिए। इसे सस्पेंड करो और अच्छे आदमी को रखो। उन्होंने तहसीलदार से कहा- आप आज ही नाली सीधी बनवाओ अन्यथा आपको भी सस्पेंड करा दूंगा। दरअसल, बसई में लंबे समय से नाली निर्माण चल रहा है। कुछ लोगों के मकान रोड से सटकर बने हैं जिसके चलते उन मकानों को बचाने नाली को तिरछा कर दिया। 16 जुलाई 2025 को कलेक्टर बसई में पहुंचे थे तब भी यही शिकायत आई थी। तब कलेक्टर ने नाली को सीधा बनाने के निर्देश दिए थे। पुनः बसई पहुंचे और बसई निवासी श्रेया पुत्री दिनेश लखेरा ने आवेदन देकर बताया उसकी पड़ोसी गायत्री पुत्री पातीराम कुशवाहा एवं उसकी बहनों ने अपने घर की सीमा से आगे बढ़कर श्रेया के घर के सामने अवैध नाली निर्माण कर ऊपर दीवार खड़ी की जा रही है। जनसुनवाई में ज्यादातर लोगों ने पटवारी सत्येंद्र शर्मा पर सही काम न करने के आरोप लगाए। जिसके चलते कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी को सस्पेंड कर विभागीय जांच करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम संतोष तिवारी ने पटवारी के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।1
- Post by प्रवीण कुमार श्रीवास्तव1
- ब्रेकिंग न्यूज अन्नदाता किसान को न्याय न मिलने के बाद मिडिया के द्वारा न्याय की मांग जीहां यह मामला सामने आया है दतिया जिले के सेवड़ा ब्लॉक के ग्राम ग्यारा गांव के अस्सी वर्षीय किसान विशुन नाथ कुशवाह करीब दो साल से न्याय की उम्मीद में तहसील से लेकर एस डी एम कोर्ट और न्यालय में हर जगह से जीतने के वाद भी प्रशासन की बड़ी नाकामी सामने आ रही है की तीन पुरुष और दो महिलाओं के आगे नतमस्तक होकर कई बार तहसीलदार आर आई पटवारी यहां तक कि पुलिस भी वापस बेरंग लोट चुकी है और बेचारे बृहद किसान को न्याय मिलना मुस्किल हो रहा है क्योंकि प्रशासन और पुलिस के आगे महिलाएं आगे लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते हैं और किसान की जमीन पर से अवैध कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं हैं अतिक्रमण करने वाले और प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे कार्यवाही करने में।1
- धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि सदा अमर रहे#🥀💔🥀#जो आया है इस दुनिया में उसे तो जाना पड़ेगा1
- दतिया जिला कलेक्टर नेताओं के लिए नहीं सिर्फ जनता के लिए पुरी ईमानदारी और लगन से कार्य करते हैं जिसकी सराहना पूरे प्रदेश भर में हो रही है और वह अपने कार्य को लेकर दतिया जिले की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं पर उनके जूनियर अधिकारी और कर्मचारी अपनी पुरानी कार्य शैली एवं नेताओं की जी हुजूरी और चमचागिरी को को छोड़कर दतिया कलेक्टर के कंधे से कंधा मिलाकर जनता जनार्दन की समस्याओं का समाधान करें तो पूरे दतिया जिले में जो कद दतिया कलेक्टर महोदय का बड़ा है ठीक उसी प्रकार पूरे दतिया जिला प्रशासन का दतिया की जनता जनार्दन के दिलों पर राज होगा लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि दतिया जिले के अधिकारी और कर्मचारियों को बहुत पुराने टाइम से सत्ताधारी नेताओं के इसारे पर काम करने की आदत पड़ चुकी है मैं इतना मजबूर हूं शासन प्रशासन के कारनामों को देख सुनकर कि मैं चाहते हुए भी अपनी कलम से शासन प्रशासन बैठे हुए लोगों की सरहाना नहीं लिख सकता हूं अभी हाल ही की नगर इंदरगढ़ में अतिक्रमण मुक्त करवाई हमेशा की तरह एक बार फिर देखने को मिली जिस कार्रवाई में वही किया गया जो हमेशा हर साल किया जाता रहा है जिसमें दुकानदारों के टीन सेट जीने एवं चऊतरे गुमटीया एवं हाठ ठेला कुछ राजनीति से दूर रहने वाले कमजोर लोगों की दुकानें बगैर नोटिस के तोड़कर सैकड़ो गरीब लोगों की रोजी-रोटी का नुकसान किया गया उसके बाद भी जाम में कोई परिवर्तन नहीं आया जब के इन चीजों को हटाने से जाम का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है जाम लगने के जो कारण हैं वह इस प्रकार हैं बसों का बीच बाजार में सवारी भरना और उतारना फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियां पार्किंग ना होने की वजह से रोड के दोनों किनारे खड़ी रहना विद्युत पोल रोड के बीचो-बीच न रहना रेत से भरे ओवर लोड ट्रैक्टर धड़ल्ले के साथ कई घटनाओं को अंजाम देते हुए हवा में दौड़ते नजर नज़र आते हैं लेकिन शासन प्रशासन में बैठे हुए जिम्मेदार मोन बने रहते हैं अतिक्रमण के नाम पर बगैर सूचे समझे भेदभाव के साथ सिर्फ खानापूर्ति करते हैं जिससे आम एवं छोटे दुकानदारों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है नगर के लोगों का कहना है शासन प्रशासन एक बार में फीता डालकर जितनी जगह लेना है ले ले बार-बार इस तरीके से ना खुद परेशान हों ना हमें परेशान किया जाए कार्य ऐसे करो जिससे हम आपकी कार्य की तारीफ लिख सके झूठी तारीफ लिखना हमें नहीं आता दतिया जिला ब्यूरो रहमत खान1
- उधारी के पैसे मांगने पर युवक की गोविंद चौराहे पर हुई बेरहमी से पिटाई, हथौड़े के वार से पैर फ्रैक्चर, पीड़ित ने की शिकायत शहर के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद चौराहे पर उधारी के रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। दबंगों ने युवक पर हथौड़े से हमला कर उसका पैर फ्रैक्चर कर दिया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में नवाबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित फैजान ने शुक्रवार को 3:40 पर आपबीती बताते हुए कहा कि उसका विपक्षियों पर कुल 3,500 बकाया था। जब उसने अपने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने उसे केवल 2,500 दिए। बाकी के 1,000 की मांग करने पर आरोपी भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने फैजान पर हमला बोल दिया। फैजान का आरोप है कि मारपीट के दौरान दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और उसके पैर पर भारी हथौड़े से वार किया। इस हमले में उसका पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़ित नवाबाद थाने पहुँचा और न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।।4