Shuru
Apke Nagar Ki App…
(माफिया मुक्त उत्तराखंड) 1914 एकड़ भूमि पर प्रशासन का कब्जा? धामी सरकार का सराहनीय कदम ✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी) https://hindustanglobaltimes.com/uttarakhand/administration-on-1914-acres-of-editorial-prague-farm-has-a-commendable-step-of-the-administration-on-1914-acres-of-kabbagaprag-farm/
शैल ग्लोबल टाइम्स
(माफिया मुक्त उत्तराखंड) 1914 एकड़ भूमि पर प्रशासन का कब्जा? धामी सरकार का सराहनीय कदम ✍️ अवतार सिंह बिष्ट | हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, रुद्रपुर (उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी) https://hindustanglobaltimes.com/uttarakhand/administration-on-1914-acres-of-editorial-prague-farm-has-a-commendable-step-of-the-administration-on-1914-acres-of-kabbagaprag-farm/
- UUser1730Bajpur, Udam Singh Nagar😂on 23 August
- UUser1730Bajpur, Udam Singh Nagar🤝on 23 August
More news from Udam Singh Nagar and nearby areas
- किच्छा : आरटीओ चेक पोस्ट के साए में बेलगाम मौत का कारोबार! रात के अंधेरे में उत्तराखंड में घुस रहे ओवरहाइट–ओवरलोड वाहन1
- *हल्द्वानी में शिव सैनिकों के द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उप प्रमुख रूपेंद्र नागर ने करी* फास्टेस्ट न्यूज उत्तराखंड से पत्रकार राधेश्याम अरोड़ा की रिर्पोट शिव सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक 13 दिसंबर को श्री शनि मंदिर रानीबाग में आयोजित की गई, जिसमें महानगर हल्द्वानी में एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा हुई। इस बैठक में शिव सेना पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के समस्त शिव सैनिकों से जनसंपर्क करने का निर्णय लिया है। *बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:* - _राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम_: मार्च माह के प्रथम सप्ताह में एक विशाल आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। - _शिव सैनिकों की भागीदारी_: उत्तराखंड प्रदेश की समस्त इकाइयों के साथ अन्य प्रदेश के राज्य प्रमुख, जिला प्रमुख, नगर प्रमुखों के साथ साथ शिव सैनिकों का एक विशाल आयोजन करना तय हुआ है। - _कार्यक्रम की रूप रेखा_: शिव सेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर जी ने बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की है। एवं प्रदेश के प्रत्येक जिले से शिव सैनिकों को सम्मिलित होने के लिए जनसंपर्क किया जाएगा - _कुमाऊं मंडल के शिव सैनिकों के लिए निर्देश_: कुमाऊं मंडल प्रमुख हेमंत कुमार भईयू ने कुमाऊं मंडल के शिव सैनिकों से अपने अपने क्षेत्र में बैठक करने हेतु निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर, कुमाऊं मंडल प्रमुख हेमंत कुमार भईयू, कुमाऊं मंडल सचिव पदम पाल, जिला प्रमुख त्रिलोक सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, जिला सचिव योगेश चौहान, नगर सचिव पूरन सागर, पुरुषोत्तम सिंह, वरिष्ठ शिव सैनिक मुकेश बाबा, नगर उपाध्यक्ष प्रमोद आर्या, मीडिया प्रभारी अभिषेक कश्यप, ब्लॉक प्रमुख सूरज आर्या, भीमताल विधानसभा प्रभारी मुकेश बिष्ट, प्रचार सचिव अक्षय मौर्य, आयुष वार्ष्णेय, गुरुवंश आहूजा, अजय शर्मा, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।1
- विडियो देखें-दिल्ली कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में इस अंदाज़ में दिखीं प्रियंका गांधी!1
- घुसपैठिया सरकारी पदों पर कार्यरत हैं जयहिंद1
- Post by अशोक सरकार1
- Rajoda ke majhra me invetar chori ho Gaya1
- अखिलेश यादव का तीखा बयान, कहा इस बार उलटफेर होने जा रहा है, 2024 की तरह 2027 में करने की बात कही #UttarPradesh #vairalpost #AkhileshYadav #pilibhitaajtak #SIR2025 #pilibhit1
- विडियो देखें-उत्तराखंड खटीमा कांड: मर्डर के बाद माहौल खराब!! पुरानी रंजिश के चलते युवकों पर चाकू से हमला, एक की हुई मौत दो घायल!! रिपोर्ट- सुन्दर बहादुर खबर सार- खटीमा नगर में शुक्रवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास हुई चाकूबाजी की घटना ने शहर को दहला दिया। पुरानी रंजिश में हुए इस खूनी विवाद में आश्रम पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले तुषार शर्मा आयु 24 की मौत हो गई, जबकि पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय गंभीर रूप से घायल हो गए। सलमान की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे के समय तुषार, सलमान और अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वही इस घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कुछ युवकों के द्वारा मृतक तुषार एवं उसके साथियों पर धारदार हथियारों से हमला करते हुए की घटना को साफ-साफ देखा जा सकता है। इस घटना में अपनी जान गवाने वाले तुषार की डेढ़ - दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता मनोज शर्मा कैंची, चाकू पर धार लगाने का काम करते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है। वही इस घटना के विरोध में नगर का व्यापार मंडल एवं अन्य संगठन संगठनों ने कोतवाली का घरों पर अपराधियों को दंडित करने की मांग करी। साथ ही घटना के विरोध में नगर के व्यापार मंडल ने आज बाजार बंद करने की भी घोषणा करी है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावल ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द घटना के लिए जिम्मेदार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस कार्य के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी करी। कल रात हुई खटीमा हत्याकांड के बाद धामी सरकार आई एक्शन में आरोपी की दुकान के साथ-साथ अतिक्रमण की जद में आ रही रोडवेज से लेकर खकरा नाल तक सभी दुकानों पर चला धामी का बुलडोजर -खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां कल रात 10:00 बजे लगभग आपसी पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में हुआ संघर्ष जिसमें तुषार शर्मा नामक युवक की हुई मौत वहीं मुख्य आरोपी फरात आपको बता दें कि इस हत्याकांड के बाद धामी सरकार का बुलडोजर उप जिला अधिकारी खटीमा के नेतृत्व में बस अड्डे से लेकर खकरा नाले तक आरोपी की दुकान के साथ-साथ अन्य अतिक्रमणकारियों की दुकानों पर भी चला बुलडोजर आरोपी की दुकान को पहले ही भीड़ द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था वहीं उप जिला अधिकारी तुषार सैनी का कहना है कि आश्रम पद्धति विद्यालय के पास से जो भी अतिक्रमा है नगर पालिका व पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए इनको तोड़ा जा रहा है और यहां पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उनके अतिक्रमण की भी जगह पर असामाजिक तत्व बैठकर कहीं ना कहीं जो कल अपराध हुआ है इस प्रकार के अपराधों को बढ़ावा देते है तो इसको मध्ये नजर रखते हुए हमारे द्वारा कार्रवाई की जा रही है।1