जालौन जिले में पांच वर्षीय मासूम का शव नाले में मिला, गांव में शोक का माहौल जालौन, उरई – ग्राम गढ़र, थाना कोतवाली उरई, जनपद जालौन निवासी आरुष (उम्र 5 वर्ष, पुत्र सतेंद्र कुमार) कल दिनांक 09 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे से लापता था। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद आज सुबह बच्चे का शव गांव के बाहर स्थित एक नाले में मिला। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष कोतवाली उरई अर्चना सिंह और अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज, उरई भेजा गया। घटना की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड और रेस्क्यू टीम की भी सहायता ली गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। यदि यह किसी व्यक्ति विशेष का आपराधिक कृत्य है, तो अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं न घटें। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि मासूम बच्चों की सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सभी को सतर्क, जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा। – शाक्यसन्देश भारत दर्शन न्यूज़ संवाददाता – भूपसिंह, उरई, जालौन, उत्तर प्रदेश www.shakyasandesh.com
जालौन जिले में पांच वर्षीय मासूम का शव नाले में मिला, गांव में शोक का माहौल जालौन, उरई – ग्राम गढ़र, थाना कोतवाली उरई, जनपद जालौन निवासी आरुष (उम्र 5 वर्ष, पुत्र सतेंद्र कुमार) कल दिनांक 09 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे से लापता था। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा लगातार खोजबीन के बाद आज सुबह बच्चे का शव गांव के बाहर स्थित एक नाले में मिला। सूचना
मिलते ही थाना अध्यक्ष कोतवाली उरई अर्चना सिंह और अरुण कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज, उरई भेजा गया। घटना की खोजबीन के लिए डॉग स्क्वॉड और रेस्क्यू टीम की भी सहायता ली गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। यदि यह किसी व्यक्ति विशेष का आपराधिक कृत्य
है, तो अपराधियों को कठोर सजा दिलाने की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं न घटें। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि मासूम बच्चों की सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सभी को सतर्क, जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा। – शाक्यसन्देश भारत दर्शन न्यूज़ संवाददाता – भूपसिंह, उरई, जालौन, उत्तर प्रदेश www.shakyasandesh.com
- दिवसीय जालौन दौरे पर पहुंचे आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि आईजी रेंज झांसी आकाश कुलहरि ने जालौन के उरई स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने दर्जनों फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एक महिला संबंधी प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई न होने पर आईजी ने तत्काल चौकी इंचार्ज को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही मामले के विवेचक/चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए। आईजी आकाश कुलहरि ने आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों की जांच की तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। बताया गया कि आईजी रेंज झांसी वार्षिक निरीक्षण के तहत दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे हैं। स्थान : उरई, जनपद जालौन रिपोर्ट भूपसिंहः उरई जालौन।।।शाक्यसंदेश भारत दर्शन2
- हरिओम तिवारी 6396342987 9045981851 हर खबर पर हमारी नजर खबर देखिए और ज्यादा ज्यादा शेयर करिए1
- उरई किराएदार और मकान मालिक विवाद में नई मोड IG आकाश कुलहरि ने कहा दूसरे पक्ष का भी किया जाएगा शांति भंग में चालान मकान मालिक दर दर न्याय के लिए भटक रहा प्रशाशन ने कहा ये राजस्व का मामला कोर्ट के आदेश से किया जाएगा खाली पीड़ित महिला से व्हाटसप चैटिंग दरोगा पर पड़ी भारी महिला ने ऐट दरोगा नरेंद्र कुमार पर लगाये गंभीर आरोप पारिवारिक विवाद पर महिला से समझौते का बना रहा था दबाब उरई में जनसुनवाई के दौरान आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित1
- कैसे-कैसे लोग रहते हैं#🤣₹1200 नहीं दे पा रहे हैं#🤣🤣#हंसते मुस्कुराते रहा करो भाई साहब1
- कल पुखरायां मे हुई भीषण मार्गदुर्घटना के विभिन्न स्त्रोतो से प्राप्त फुटेज़ से यही साबित हो रहा है कि अवैध कट से मोटरसाइकिल के क्रॉस होने की वजह से स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ा और ये हादसा हो गया। ये अवैध कट और शॉर्टकट के चक्कर मे लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं साथ मे उनके कारण अन्य लोग भी असमय मौत के मुह मे समा जाते हैं। #kanpurdehat #pukhrayanwale1
- Post by Nitesh Kumar Rita3
- झांसी रेंज के आईजी आकाश कुलहरि दो दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने उरई कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर में अव्यवस्थाएं पाए जाने पर आईजी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। वहीं आईजी आकाश कुलहरि ने बलवा ड्रिल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोजित जनता दरबार में एक महिला फरियादी ने कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पर वॉट्सऐप के माध्यम से अश्लील संदेश भेजने का गंभीर आरोप लगाया। महिला ने आईजी को इस संबंध में साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने दरोगा नरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।1
- बात सही है तो कमेंट करके बता देना#पांच उंगली एक बराबर नहीं होती#🙏♥️🙏#जय राम जी की भाई1
- यूपी – जिला महोबा के डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक में कैशियर मोहित खरे ने एक ग्राहक के नोट चुरा लिए और फिर गड्डी में नोट कम होने बता दिए। CCTV से सच्चाई सामने आई। कैशियर सस्पेंड हुआ। टर्मिनेशन के लिए हेडक्वार्टर को रिपोर्ट भेजी जा रही है।1