Shuru
Apke Nagar Ki App…
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग। उत्पाद विभाग हजारीबाग चौपारण थाना के सहयोग से छापेमारी कर अवैध देसी और विदेशी शराब घर और बलेनों कार में रखा पकड़ा हजारीबाग: रामनवमी और ईद को नशामुक्त करने के लिए चौपारण थाना और उत्पाद विभाग कि छापेमारी अभियान गम्भीरता से किया जा रहा है। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के फुलवरिया ग्राम में अरुण कुमार के घर से छापेमारी किया गया जिसमें अवैध विदेशी शराब एवं घर के सामने से एक boleno वाहन JH 01 DV 2906 में लदा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। चौपारण थाना के सहयोग और कार्रवाई से अन्य कार्रवाई करने के लिए अरुण कुमार को घर से गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग की टीम हजारीबाग गयी है।
INDIAN TV NEWS JHARKHAND
नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग। उत्पाद विभाग हजारीबाग चौपारण थाना के सहयोग से छापेमारी कर अवैध देसी और विदेशी शराब घर और बलेनों कार में रखा पकड़ा हजारीबाग: रामनवमी और ईद को नशामुक्त करने के लिए चौपारण थाना और उत्पाद विभाग कि छापेमारी अभियान गम्भीरता से किया जा रहा है। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर के फुलवरिया ग्राम में अरुण कुमार के घर से छापेमारी किया गया जिसमें अवैध विदेशी शराब एवं घर के सामने से एक boleno वाहन JH 01 DV 2906 में लदा भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। चौपारण थाना के सहयोग और कार्रवाई से अन्य कार्रवाई करने के लिए अरुण कुमार को घर से गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग की टीम हजारीबाग गयी है।
More news from Hazaribagh and nearby areas
- हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में झिझरी गाँव के पास दो समुदाय के लोग भीड़ गये। स्थिति नियंत्रण में पुलिस पहुँच चुकी है अफवाह ना फैलाए1
- *पुलिस अधीक्षक ने किया महिला थाना का विधिवत उद्घाटन,कहा की अब महिलाओं को कोई भी समस्याओं का समाधान नि:संकोच महिला थाना के माध्यम से त्वरित मिलेगा।* *बरही:–गया रोड बरही स्थित अंचल निरीक्षक भवन परिसर में महिला एवं बाल संरक्षण थाना का विधिवत उद्घाटन जिले के पुलिस कप्तान श्री अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप के द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार,बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आभाष कुमार, सार्जेंट मेजर पु.नि.कुमार देवव्रत, सार्जेंट मेजर रुद्र प्रताप सिंह, सार्जेंट मेजर शशि उरांव,पदमा थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार साव, नरेंद्र पांडे ,बरही महिला थाना प्रभारी श्रीमती किरण कच्छप सहित कई सामाजिक महिला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।* *पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि पहले बरही थाना परिसर में ही बरही महिला थाना संचालित हो रहा था जो आज से अलग हो कर बरही अंचल पुलिस निरीक्षक भवन परिसर में महिला थाना प्रभारी से लेकर पूरे कर्मी महिला ही मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।* *पुलिस अधीक्षक महोदय ने वहां उपस्थित लोगों को सोशल पुलिसिंग को समझाते हुए कहा की हम पुलिस वाले भी आप ही लोग के भाई भतीजा बेटा के रूप में आपके बीच आप सबों का सेवा कार्य करतें है इसलिए आप पुलिस पर भरोसा रखें, पुलिस आपके साथ कभी भी गलत नहीं होने देगी और ना ही गलत करने वाले को बख्शेंगे। पुलिस अधीक्षक की बातों को सुनकर वहां उपस्थित महिला पुरुष काफी प्रभावित हुए।*4
- हज़ारीबाग में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक:संगठन का हुआ विस्तार, 2025 के कार्यों को लेकर तैयार की गई रणनीति संवाददाता/ माविया नज़ल हजारीबाग सदर प्रखंड के हरहद में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारी और हज़ारीबाग ऑल इंडिया पसमांदा जिला अध्यक्ष हज़ारीबाग हरहद पंचायत के पूर्व मुखिया इदरीस अंसारी और मुफ्ती मोहिब रजा और तमाम पदाधिकारी , सदस्य शामिल हुए । बैठक में संगठन के पूर्व कामों की समीक्षा की गई। भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रणनीति बनाई 'संगठन का हुआ विस्तार' इदरीश अंसारी ने कहा हज़ारीबाग के हर जिले, तहसील, और ब्लॉक स्तर पर बैठक किया जा रहा है । जागरूकता पसमांदा समाज को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के जागरूकता पसमांदा समाज को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बना रहा है1
- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने हजारीबाग में नए केंद्र के शुभारंभ के साथ अपनी उपस्थिति का किया विस्तार हजारीबाग। हजारीबाग शहर के अटल चौक (हीरा बाग चौक) में रविवार को NEET और JEE के लिए परीक्षा की तैयारी कराने वाली राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने हजारीबाग में अपने नए केंद्र के शुभारंभ की घोषणा की है। उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदीप प्रसाद विधायक हजारीबाग विधानसभा द्वारा फीता काटकर की गई, साथ ही आकाश इंस्टीट्यूट के झारखंड और बिहार के सहायक निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे। नया क्लासरूम सेंटर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। NEET और JEE कोचिंग के अलावा, केंद्र छात्रों को ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से फाउंडेशन-लेवल के पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा, साथ ही उनके शैक्षणिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। लॉन्च के बारे में बात करते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के झारखंड और बिहार के सहायक निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता ने कहा, "हमें हज़ारीबाग में अपने नए केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण कोचिंग लाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा ध्यान छात्रों को मजबूत शैक्षणिक नींव, वैचारिक स्पष्टता और NEET और JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास से सशक्त बनाने पर है। यह केंद्र अनुभवी संकाय (FACULTY), व्यापक अध्ययन सामग्री और छात्र क्षमता को अधिकतम सीखने के माहौल तक पहुँच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए । हमारा मानना है कि हर छात्र, चाहे वह कहीं भी रहता हो, सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है, और यह विस्तार उस लक्ष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" इस विस्तार के साथ, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) का लक्ष्य क्षेत्र में अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करना है। यह रणनीतिक कदम शीर्ष स्तरीय तैयारी सेवाओं की बढ़ती मांग को संबोधित करता है, यह सुनिश्चित करता है कि अधिक इच्छुक छात्र उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग तक पहुँच सकें, जिसके लिए आकाश संस्थान प्रसिद्ध है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) को उच्च-दांव वाली मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (JEE) के साथ-साथ NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए संपूर्ण और प्रभावी तैयारी कार्यक्रम प्रदान करने के लिए जाना जाता है। संस्थान उच्च-गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करने के लिए समर्पित है जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने और उनके शैक्षणिक लक्ष्यों में सफल होने के लिए सशक्त बनाती हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के बारे में - आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) भारत की अग्रणी परीक्षा तैयारी कंपनी है जो उच्च दांव वाली मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (JEE) और NTSE और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए व्यापक और प्रभावी तैयारी सेवाएँ प्रदान करने में माहिर है। एईएसएल के पास 400 से अधिक केंद्रों का अखिल भारतीय नेटवर्क है, जिसमें वर्तमान में 400,000 से अधिक छात्र नामांकित हैं और इसने पिछले 35 वर्षों में एक अजेय बाजार स्थिति और ब्रांड मूल्य स्थापित किया है। छात्रों की वास्तविक क्षमता को उजागर करने और उनके शैक्षणिक प्रयासों में सफलता प्राप्त करने के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली परीक्षा तैयारी सेवाएँ प्रदान करना। AESL परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाता है, यह मानते हुए कि प्रत्येक छात्र अद्वितीय है और उसकी व्यक्तिगत ज़रूरतें हैं। इसके पास उच्च योग्य और अनुभवी प्रशिक्षकों की एक टीम है जो छात्रों को उनके सपने पूरे करने में मदद करने के लिए भावुक हैं। कंपनी के कार्यक्रम लचीले होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इसकी शिक्षण पद्धतियाँ नवीनतम तकनीकों द्वारा समर्थित हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्र अपनी परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार हों। इस मौके पर हजारीबाग सेंटर के निदेशक राजेश अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, डीएवी के पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, शाद आलम, कुंदन कुमार, कैलाश साहू, अमित कुमार सहित संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।1
- हज़ारीबाग में पसमांदा मुस्लिम महाज की बैठक:संगठन का हुआ विस्तार, 2025 के कार्यों को लेकर तैयार की गई रणनीति संवाददाता/ सोहैल किरमानी1
- Happy birthday boss 🙏🏻🙏🏻 Jai shree Ram 🙏🏻🚩🚩1
- Sarna Video Shooting 🇦🇹🌾1
- श्री हनुमान जन्मोत्सव ♥️ 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 𝗠𝗲 𝗙𝗼𝗿 𝗠𝗼𝗿𝗲 𝗔𝗺𝗮𝘇𝗶𝗻𝗴 𝗣𝗵𝗼𝘁𝗼𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗩𝗶𝗱𝗲𝗼𝘀 II grd_clips 𝗗𝗲𝘃𝗶𝗰𝗲 - I phone 𝐃𝐨𝐧’𝐭 𝐑𝐞𝐩𝐨𝐬𝐭 𝐖𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐏𝐞𝐫𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 🚫❌1