Shuru
Apke Nagar Ki App…
welcome all members
आशीष श्रीवास्तव सभासद BJP
welcome all members
More news from Ayodhya and nearby areas
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- delhi के MLA श्री अजय महावर जी अपने क्षेत्र को विकास कार्यों से आम जनता को हौसला बढ़ते हुए लाभ दे रहे हैं1
- Pramod Kumar Goswami. 11/01/20261
- *प्रेस नोट* *दिनांक 10.01.2026* *थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती* *नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी का झाँसा देकर ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को मुण्डेरवा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री अभिनन्दन* द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती *श्री श्यामकान्त* के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रूधौली *श्री कुलदीप सिंह यादव* के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा *श्री प्रदीप कुमार सिंह* के नेतृत्व में मुण्डेरवा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 03/2025 धारा 137(2), 87, 351(3) BNS थाना मुण्डेरवा बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को मुखबीर की सूचना पर मुण्डेरवा रेलवे स्टेशन के बाहर से आज दिनांक 10.01.2026 को समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । विदित हो कि थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के वादी मुकदमा श्री रामदयाल द्वारा दिनांक 05.01.2026 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्त राज व उनकी माता के द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिग लड़की/अपहृता को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री मुरलीधर मिश्र द्वारा की जा रही थी। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* 1. राज पुत्र स्व0 कृष्णचन्द्र साकिन किठुरी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र करीब 20 वर्ष *गिरफ्तार करने वाली टीम* 1. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 2. उ0नि0 श्री उ0नि0 मुरलीधर मिश्रा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 3. हे0का0 पुनित पाठक थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 4. का0 कामोद कुशवाहा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती1
- ग्राम समाज जमीन ना हवा परसोरा पड़ता है कब्जा हटाया नहीं गया 1962 चकबंदी हुआ था तब से लेकर अभी तक रास्ता ज्वाइन करना चाहते हैं तहसील दिवस कर्नलगंज में दर्ज कराई गई मौके डीएम साहब जांच करने वालेअधिकारी नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं हम लोग कहते हैं कि सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन है लेखपाल कानून गो रिश्वत खाकर जांच ग़लत क्यों किया गया है जब हम लोग कहते हैं कि चेक मार्ग चौहद्दी से नाप कराया जाए तो लेख पाल कानून गो नक्शा लेकर जांच करते हुए अब गांव सोनवारा जाने वाले रोड में ज्वाइन करना चाहते हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन में रास्ता मांगते हुए बुजुर्ग लोगों स्वर्ग चले गए लेकिन रास्ता ज्वाइन नहीं होने देते हैं कब्जा हटाया नहीं गया गोंडा डीएम साहब जांच करने क्यों नहीं आते हैं नक्शा लेकर जांच क्यों करते हैं चेक मार्ग चौहद्दी से नाप क्यों नहीं किया जाता है खेतों में पानी भरा जाता है औरत लड़की को पूरा गांव घूमना पड़ता है पुराने रास्ता मांगते हैं गांव के लोग उसी रास्ते पर आते जाते थे लेकिन कब्जा करने वाले लोग दत्त नगर के निवासी हैं केशव राम मिश्रा श्री राम राम ग्राम समाज जमीन पर भूमाफिया लोग कब्जा करके बैठे हैं सरकारी भूमि ग्राम समाज जमीन खाली कराया जाए लखनऊ सेटीम भेजा जाए यह लोग सरवरिया ब्राह्मण हैं हम लोग शक्ल दीप ब्राह्मण हूं हम लोग को सत्या जाता है योगी आदित्यनाथ जी तक मेरा संदेश पहुंचा दीजिए केशव नन्द मिश्रा कटरा विधानसभा क्षेत्र दत्त नगर कर्नल गंज हलदर मऊ ब्लाक जिला गोंडा यूपी उत्तर प्रदेश कोड नंबर 271502संदेश भेजा जाए यह लोग धमकी देते हैं कब्जा करने वाले लोग कि शक्ल दीप तुम लोग को गांव से निकल देगे हम लोग को जान औरत लड़की घर में डर रहता कि यह लोग कुछ भी कर सकते हैं गुप्ता लोग हैं हम लोग के साथ रास्ता मांगते हुए4
- महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस टीम द्वारा किया गया जागरूक1
- एसडीएम ने सीएचसी का किया अचौक निरीक्षण हैदरगढ़ बाराबंकी। दिनांक 11- 01- 2026 को राजेश विश्वकर्मा एसडीएम हैदरगढ़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ का अचौक निरीक्षण किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक इंचार्ज जयशंकर पांडे व सहयोगी अम्बरीष मिश्रा सहित अन्य स्टाफ इमरजेंसी वार्ड में तैनात मिला। एसडीएम विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं की जानकारी ली वार्ड सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कई स्थानों का निरीक्षण किया पाया गया की सभी स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद दिखी एसडीएम ने मौजूद मरीजों का भी हाल-चाल जाना तथा इमरजेंसी वार्ड की दवाई व वैक्सीनेशन अर्थात इंजेक्शन की एक्सपायरी की भी जांच की। ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत की ओर से जलवायी जा रही अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसडीम ने डॉक्टर जयशंकर पांडे से वार्ता की की क्या यहां पर ट्रामा सेंटर जैसी कुछ आपातकालीन व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं या ट्रामा सेंटर वाले मरीजों का इलाज यहां पर होता है डॉक्टर पांडे जी ने बताया कि हां मरीज के प्रथम उपचार में पूरी कोशिश इलाज ट्रामा जैसे ही की जाती है। कोशिश यहां तक की जाती है कि मरीज यहीं से स्वस्थ होकर अपने गंतव्य स्थान को जाए। गंभीर अवस्थाओं में रेफर किया जाता है। इसी क्रम में देखा गया कि स्वास्थ्य परिसर में काफी हद तक साफ सफाई व्यवस्था हुई है जो कि ऐसा पहले नहीं था। मौके पर तैनात अधीक्षक इंचार्ज जयशंकर पांडे से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लगभग उपरोक्त स्वास्थ्य परिसर से 8 - 10 ट्राली से ज्यादा गंदगी निकलवा कर नष्ट करवाया गया है। डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के मददेनजर स्वास्थ्य परिसर में फॉगिंग कम हो पाती जिसकी सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष हैदरगढ़ को दी जा चुकी है आश्वासन मिला है डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से बचने के लिए फागिंग करवाई जाएगी। डॉ पांडे ने यह भी बताया कि ठंडी के कारण अभी संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी कम है। मॉडर्न इमरजेंसी के रूप में विस्तार हो इसकी भी चर्चा की गई।3
- बाराबंकी जिले में घोर ठंड DM को स्कूलों में छुट्टी करना चाहिए आज से उतर भारत वर्ष में ठंड तेज हवा।।1