Shuru
Apke Nagar Ki App…
Mahua
Sanjay Jarwal
Mahua
More news from Rajasthan and nearby areas
- लालसोट. श्री संकल्प श्याम सेवा समिति के तत्वावधान आज 28 दिसंबर 2025 को खटवा रोड स्थित वार्ड नंबर 19 में स्थित निर्माण धिन खाटू श्याम मंदिर पर श्री श्याम संकल्प सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए भक्तगणों को बिठाकर पंगत प्रसादी कराई गई। जिसमें 15 हजार लोगों के लिए प्रसादी तैयार की गई जिसमें बड़े, पुवे, और आलू टमाटर की सब्जी प्रसादी में वितरित की गई। इस दौरान महिला व पुरुष पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करते हुए नजर आए व भक्तगणों द्वारा पंगत प्रसादी कराई गई। जिसमें कुल 10 क्विंटल दाल, 15 कटै बैशन, 80 पीपा तेल, 60 कटटे आटा काम में लिया गया। इस दौरान श्री संकल्प श्याम सेवा समिति के सदस्य चौथमल पंडा, हरकेश चायवाला, छित्रमल, राधेश्याम डीडवाना, विश्राम पतासी वाला, पप्पू पानी वाला, हीरा लाल सैनी , जगदीश सेन, धर्मेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे। वही मंच संचालन मुकेश अमवार व जेपी सैनी द्वारा किया गया। यह जानकारी श्याम संकल्प सेवा समिति के सदस्य विश्राम पतासी वाले द्वारा दी गई।4
- गाय पर यह वीडियो सभी देश वासियों की आंख खोल देगी1
- *केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर चौथे दिन राजगढ़ कस्बा बंद : कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग* *उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात* राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ कस्बे में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर सम्पूर्ण कस्बा चौथे दिन भी बंद रहा। राजगढ़ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सब्जी मंडी पूर्णतया बंद रही। सुबह से ही हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचने शुरू हो गये। राजगढ़ बंद को अनेक ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाजों तथा व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के कारण भूमि ना होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय जो राजगढ़ में स्वीकृत हुआ था उसको रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि राजगढ़ क्षेत्र में अनेक जगहों पर केंद्रीय विद्यालय बनने के लिए भूमि उपलब्ध है। राजगढ़ विकास मंच के मुकेश जैमन ने बताया कि कारोठ स्थित कृषि उपज मंडी की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बन सकता है। राजगढ़ क्षेत्र में यदि केन्द्रीय विद्यालय बनेगा तो आसपास के क्षेत्र हजारों ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा। चौथे दिन कांदोली बाईपास पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोग : केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मांगेलाल मीना ने प्रर्दशन में पहुंच कर समर्थन किया। उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात : प्रर्दशन कर रहे लोगों के बीच उपखंड अधिकारी सीमा मीना पहुंची, जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय आवंटन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि आप प्रतिनिधि मंडल के साथ चले जहां-जहां जगह है जिला कलेक्टर से मिलकर इस संदर्भ में बात करेंगे। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि जब जिला कलेक्टर लिखित में दलालपुरा आवंटन निरस्त नहीं करती तब आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम : हजारों की संख्या में लोगों ने जिला कलेक्टर के नहीं आने पर कोठी नारायणपर बाईपास पर जाम4
- न्यूनतम बैलेंस शहरी 3000 ग्रामीण 15001
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी रोककर के सड़क पर बिना 🪖⛑️ हेलमेट के स्कूटी चला रहे नौजवानों को हिदायत देती नजर आई1
- टैटुआ दबाने वाले वायरल नेताजी1
- गंगापुर सिटी विप्र प्रीमियर लीग सीजन क्रिकेट टीम का कल हर सेकंड स्कूल खेल मैदान में उद्घाटन1
- बांदीकुई: विधायक द्वारा जेसी भिजवाए गए 70 वर्षीय बुजुर्ग की जमानत के बाद जेल के बाहर लोगों की भीड़, ढोल नंगाडों की थाप पर नाचते गाते पहुंचे बुजुर्ग को लेने, माला पहनाकर स्वागत1