सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से आयोजित फ्रेशर्स डे - नवआगतम 2025 फरीदाबाद स्थित सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET) में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स डे समारोह 2025 बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर ने नए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने व वरिष्ठ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने का एक सुनहरा मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों—नृत्य, संगीत, नाटक और काव्य-पाठ—ने समां बाँध दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा "मिस्टर एवं मिस फ्रेशर" प्रतियोगिता, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मिस्टर फ्रेशर का खिताब बीबीए जनरल प्रथम वर्ष के अमित को तथा मिस फ्रेशर का खिताब बी.टेक प्रथम वर्ष की सौम्या को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सज्जन जी, मेंटर, सत्युग दर्शन ट्रस्ट उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अनुपमा तलवार, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन संगीत कलाकेंद्र; श्री कैलाश धिंगरा जी, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च; श्री शालीन तनेजा, एलुमनाई SDIET एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सदस्य; श्री नितिन मिनोचा, प्राचार्य, SDIER; डॉ. जुगनू खट्टर, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन विद्यालय; डॉ. शिरीष भारद्वाज, प्राचार्य, सत्युग दर्शन विद्यालय; श्री अरुण शर्मा, प्राचार्य, SDIET; श्री लोकेन्द्र कुमार, CHRO, पॉलीमेडिक्योर; श्री महेश कश्यप, मैनेजर–एच.आर., सनफ्लेम; तथा प्रो. प्रदीप डिमरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, YMCA यूनिवर्सिटी शामिल रहे। संस्थान के विभागाध्यक्षों, अकादमिक समन्वयकों, सभी संकाय सदस्यों एवं स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री सज्जन जी, मेंटर, सत्युग दर्शन ट्रस्ट ने विद्यार्थियों से कहा— “जीवन में शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज की सेवा करना भी है। आप सब देश का भविष्य हैं और आपको अपने आचरण एवं कार्यों से मानवता के आदर्शों को जीवंत करना है।” अपने संबोधन में डॉ. शैलेन्द्र त्यागी, प्राचार्य, SDIET ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि SDIET केवल कुशल प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी से युक्त श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन डॉ. संजना कौशिक, फ्रेशर्स डे कोऑर्डिनेटर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। फ्रेशर्स डे 2025 ने सचमुच नव आरंभ, ऊर्जा और एकजुटता की भावना को साकार किया।
सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में धूमधाम से आयोजित फ्रेशर्स डे - नवआगतम 2025 फरीदाबाद स्थित सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SDIET) में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स डे समारोह 2025 बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर ने नए विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने व वरिष्ठ विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने का एक सुनहरा मंच प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों—नृत्य, संगीत, नाटक और काव्य-पाठ—ने समां बाँध दिया। समारोह का मुख्य आकर्षण रहा "मिस्टर एवं मिस फ्रेशर" प्रतियोगिता, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मिस्टर फ्रेशर का खिताब बीबीए जनरल प्रथम वर्ष के अमित को तथा मिस फ्रेशर का खिताब बी.टेक प्रथम वर्ष की सौम्या को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सज्जन जी, मेंटर, सत्युग दर्शन ट्रस्ट उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती अनुपमा तलवार, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन संगीत कलाकेंद्र; श्री कैलाश धिंगरा जी, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च; श्री शालीन तनेजा, एलुमनाई SDIET एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सदस्य; श्री नितिन मिनोचा, प्राचार्य, SDIER; डॉ. जुगनू खट्टर, चेयरपर्सन, सत्युग दर्शन विद्यालय; डॉ. शिरीष भारद्वाज, प्राचार्य, सत्युग दर्शन विद्यालय; श्री अरुण शर्मा, प्राचार्य, SDIET; श्री लोकेन्द्र कुमार, CHRO, पॉलीमेडिक्योर; श्री महेश कश्यप, मैनेजर–एच.आर., सनफ्लेम; तथा प्रो. प्रदीप डिमरी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, YMCA यूनिवर्सिटी शामिल रहे। संस्थान के विभागाध्यक्षों, अकादमिक समन्वयकों, सभी संकाय सदस्यों एवं स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। इस अवसर पर अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में श्री सज्जन जी, मेंटर, सत्युग दर्शन ट्रस्ट ने विद्यार्थियों से कहा— “जीवन में शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं है, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज की सेवा करना भी है। आप सब देश का भविष्य हैं और आपको अपने आचरण एवं कार्यों से मानवता के आदर्शों को जीवंत करना है।” अपने संबोधन में डॉ. शैलेन्द्र त्यागी, प्राचार्य, SDIET ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता, कौशल विकास और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि SDIET केवल कुशल प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी से युक्त श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन डॉ. संजना कौशिक, फ्रेशर्स डे कोऑर्डिनेटर के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। फ्रेशर्स डे 2025 ने सचमुच नव आरंभ, ऊर्जा और एकजुटता की भावना को साकार किया।
- पलवल अलीगढ़ मार्ग गांव चांदहट रात्रि में नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाये जा रहे हैं जो कमी थी उसको रात्री में ही पूरा करवा दिया गया हमारी टीम ने……#Nhai #Palwal #Fbnews #Newsapdate1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1
- जब वोट योगी मोदी के नाम पर तो किसानों की समस्याओं का समाधान योगी मोदी के नाम पर क्यों नहीं? पूछता है किसान।1
- जब वोट योगी मोदी के नाम पर तो किसानों की समस्याओं का समाधान योगी मोदी के नाम पर क्यों नहीं? पूछता है किसान।1
- यूपी – भारत, पाकिस्तान सहित कई देशों के OTT प्लेटफॉर्म की लाइव स्ट्रीमिंग अवैध तरीके से NRI को बेचने वाला गैंग पकड़ा। ये गैंग OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन चैनल वाले कंटेंट को बिना लाइसेंस कैप्चर करता था और उसकी कॉपी 100 से 300 डॉलर में बेचता था। नोएडा पुलिस ने तनिष्का वर्मा, अनिल बघेल, मनीष त्रिपाठी, गौरव बघेल, राधा बल्लभ, योगेश बघेल को जेल भेजा।1
- 98139335041
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1