logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

KHARGONE POLICE //PRESS NOTE// दिनांक 08.08.2025 *सनावद पुलिस द्वारा कैबल वायर चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नलवा एवं बिंजलवाड़ा के खतों से कैबल वायर चोरी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 01 चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई 300 फीट करीबन कैबल वायर, 02 चाकू, 01 कटर एवं घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. पेशन प्रो कुल किमती करीब 15 हजार रूपये की बरामद की घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी - निलेश पिता कमलचंद पटेल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिजलवाडा ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ, खेती किसानी का काम करता हूँ। मेरे तलाब एवं बाडी खेत पर टयुबैल लगा हुआ है। जिस पर विधुत मोटर लगी है। मैने कल दिनांक 05.08.25 को शाम के 6.00 बजे देखा तो विधुत मोटर के कैबल वायर लगे हुए थे। आज 06.08.25 के सुबह 6.00 बजे मै अपने खेत पर गया देखा तो विधुत मोटर की कैबल वायर टुटे होकर कोई अज्ञात बदमाश रात्री मे चुरा कर ले गया है बाद मैने घटना की बात गांव वालो को बतायी तो गांव के सोहन पिता पुरषोत्तम पटेल, पुष्पेन्द्र पिता आनंदराम पटेल, देवेन्द्र पिता श्रीराम शाह व्दारा बताया कि हमारे भी विधुत मोटर की कैबल वायर चुरा कर ले गया है। कैबल वायर कीमती करीबन 15000/- रुपये को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। कैबल वायर की तलाश किया कोई पता नहीं चला तो सभी को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट लिखाने आ रहे थे कि ग्राम नलवा के पास नाले मे धुवा निकल रहा था हमने जा कर देखा तो कुछ व्यक्ति कैबल वायर जला कर तार निकाल रहे थे। जिसे घेराबंदी कर एक को पकडा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया का रहने वाला बताया एवं उसके साथीयो के साथ चोरी करना बताया। भागने में गिरने पडने से उस व्यक्ति को चोटे आयी है। हरिराम के अन्य साथी भाग गया। हम आरोपी को एवं जले हुए कैबल वायर करीबन 10 से 12 किलो जो हमारे थे एवं एक मोटर सायकल थाने पर लेकर आये है रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अप.क्र. 301/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में लिया गया। दौरान थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मश्रुका की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबिरों को क्षेत्र में फैलकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मनुका की कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना देने हेतु पाबंद किया तथा घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के प्रत्येक बिंदू पर सुक्ष्मता से जांच की गई एवं क्षेत्र के निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जाकर क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों की चैकिंग कर सघनता से जांच पडताल की गई। आरोपी हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया से उक्त प्रकरण में पुछताछ हेतु थाने पर लेकर आय तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते उनके द्वारा स्वीकार किया गया की मेने व धनिया निवासी ग्राम ढसगांव ने मिलकर रात मे खेत में कैबल वायर निकाल कर चोरी की थी एवं घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटर सायकल पेशन प्रो व कैबल वायर का जला हुआ कापर वायर वजनी करीबन 10 से 12 किलो ग्राम एवं चोरी में प्रयुक्त कटर एवं 02 चाकु विधिवत् जप्त किया गया। आरोपीयो द्वारा अपराध क्रमांक 301/25 धारा 303(2) बीएनएस में चुराई गई कैबल वायर विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त की गई पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपियों का नाम:- हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया एवं अन्य जप्त संपत्ती का विवरण:- 10 से 12 किलो कैबल वायर जला कुल किमती करीब 15 हजार रूपये चोरी मे प्रयुक्त कटर एवं 02 चाकु घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल प्रेशन प्रो पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उनि करणसिग डावर, सउनि चम्पालाल सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक सउनि राजेश दिनकर, आर 746 राजेश, आर 87 योगेश, आर 218 नरेन्द्र, आर. 07 इसराम एवं थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा

on 8 August
user_रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
Khargone•
on 8 August

KHARGONE POLICE //PRESS NOTE// दिनांक 08.08.2025 *सनावद पुलिस द्वारा कैबल वायर चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार* रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीणा एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति शकुंतला रूहल (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद अंतर्गत थाना सनावद में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के निर्देशन मे सनावद थाना प्रभारी श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नलवा एवं बिंजलवाड़ा के खतों से कैबल वायर चोरी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 01 चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई 300 फीट करीबन कैबल वायर, 02 चाकू, 01 कटर एवं घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. पेशन प्रो कुल किमती करीब 15 हजार रूपये की बरामद की घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादी - निलेश पिता कमलचंद पटेल जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिजलवाडा ने थाना हाजिर आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ, खेती किसानी का काम करता हूँ। मेरे तलाब एवं बाडी खेत पर टयुबैल लगा हुआ है। जिस पर विधुत मोटर लगी है। मैने कल दिनांक 05.08.25 को शाम के 6.00 बजे देखा तो विधुत मोटर के कैबल वायर लगे हुए थे। आज 06.08.25 के सुबह 6.00 बजे मै अपने खेत पर गया देखा तो विधुत मोटर की कैबल वायर टुटे होकर कोई अज्ञात बदमाश

रात्री मे चुरा कर ले गया है बाद मैने घटना की बात गांव वालो को बतायी तो गांव के सोहन पिता पुरषोत्तम पटेल, पुष्पेन्द्र पिता आनंदराम पटेल, देवेन्द्र पिता श्रीराम शाह व्दारा बताया कि हमारे भी विधुत मोटर की कैबल वायर चुरा कर ले गया है। कैबल वायर कीमती करीबन 15000/- रुपये को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। कैबल वायर की तलाश किया कोई पता नहीं चला तो सभी को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट लिखाने आ रहे थे कि ग्राम नलवा के पास नाले मे धुवा निकल रहा था हमने जा कर देखा तो कुछ व्यक्ति कैबल वायर जला कर तार निकाल रहे थे। जिसे घेराबंदी कर एक को पकडा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया का रहने वाला बताया एवं उसके साथीयो के साथ चोरी करना बताया। भागने में गिरने पडने से उस व्यक्ति को चोटे आयी है। हरिराम के अन्य साथी भाग गया। हम आरोपी को एवं जले हुए कैबल वायर करीबन 10 से 12 किलो जो हमारे थे एवं एक मोटर सायकल थाने पर लेकर आये है रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अप.क्र. 301/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में लिया गया। दौरान थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मश्रुका की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबिरों को क्षेत्र में फैलकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मनुका की कोई भी जानकारी मिलने पर सूचना देने हेतु पाबंद किया तथा घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों तथा घटनास्थल

का निरीक्षण कर घटना के प्रत्येक बिंदू पर सुक्ष्मता से जांच की गई एवं क्षेत्र के निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जाकर क्षेत्र के सक्रिय बदमाशों की चैकिंग कर सघनता से जांच पडताल की गई। आरोपी हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया से उक्त प्रकरण में पुछताछ हेतु थाने पर लेकर आय तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करते उनके द्वारा स्वीकार किया गया की मेने व धनिया निवासी ग्राम ढसगांव ने मिलकर रात मे खेत में कैबल वायर निकाल कर चोरी की थी एवं घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की मोटर सायकल पेशन प्रो व कैबल वायर का जला हुआ कापर वायर वजनी करीबन 10 से 12 किलो ग्राम एवं चोरी में प्रयुक्त कटर एवं 02 चाकु विधिवत् जप्त किया गया। आरोपीयो द्वारा अपराध क्रमांक 301/25 धारा 303(2) बीएनएस में चुराई गई कैबल वायर विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त की गई पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। गिरफ्तार आरोपियों का नाम:- हरिराम पिता कालु उर्फ कडवाजी जाति निहाल उम्र 20 साल निवासी कातोरा थाना बैडिया एवं अन्य जप्त संपत्ती का विवरण:- 10 से 12 किलो कैबल वायर जला कुल किमती करीब 15 हजार रूपये चोरी मे प्रयुक्त कटर एवं 02 चाकु घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल प्रेशन प्रो पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्रीमति अर्चना रावत के मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री रामेश्वर ठाकुर के नेतृत्व में उनि करणसिग डावर, सउनि चम्पालाल सोलंकी, सहायक उप निरीक्षक सउनि राजेश दिनकर, आर 746 राजेश, आर 87 योगेश, आर 218 नरेन्द्र, आर. 07 इसराम एवं थाना के अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा

More news from Dhar and nearby areas
  • Post by User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    1
    Post by User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    user_User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    Kukshi, Dhar•
    19 hrs ago
  • मथुरा बस हादसे को लेकर चश्मदीद यात्री ने जो बताया, वह कई सवाल खड़े करता है। यात्री के अनुसार आग ज्यादा नहीं लगी थी, लेकिन पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर देर से पहुंचीं। हादसे के वक्त बस के गेट लॉक हो गए थे, जिस वजह से यात्रियों को खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
    1
    मथुरा बस हादसे को लेकर चश्मदीद यात्री ने जो बताया, वह कई सवाल खड़े करता है। यात्री के अनुसार आग ज्यादा नहीं लगी थी, लेकिन पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर देर से पहुंचीं। हादसे के वक्त बस के गेट लॉक हो गए थे, जिस वजह से यात्रियों को खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना का वीडियो और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
    user_Kapil Dehuliya
    Kapil Dehuliya
    Job Indore•
    21 hrs ago
  • ग्राम खाचरोदा से 10 दिन पहले चोरी हुई बोलेर वाहन को बरामद करने मे कानवन पुलिस को मिली सफलता नागदा (धार) पुलिस अधीक्षक धार ममयंक अवस्थी के निर्देशन मे कानवन पुलिस द्वारा 10 दिन पहले हुई बोलेर वाहन को अलिराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद करने मे सफलता हासिल की गई । मालूम हो कि दिनांक 02.12.2025 को लोकेश पिता बाबुलाल सांसरी उम्र 43 साल निवासी मुखर्जी नगर जिला रतलाम अपने दोस्त की शादी में ग्राम खाचरौदा आया था जहां पर रात्रि में अज्ञात बदमाश उसकी महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851 चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया ।   उक्त घटना को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डाबर एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के मार्गदर्शन मे वाहन चोरो की शिघ्र गिरफ्तारी एवं वाहन बरामद करने हेतु थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनिकी साधनो का उपयोग कर घटना दिनांक से 10 दिन के अन्दर चोरी गई बोलेरो को जिला अलीराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद किया गया। साथ ही वाहन चुराने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि वाहन चोरो पर धार पुलिस की निगरानी सतत जारी है ।   जप्त मशरुका :- 1 महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851, कीमती 5,00000(पाँच लाख)रुपये  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजेश हाडा, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक प्रताप का विशेष योगदान रहा।
    3
    ग्राम खाचरोदा से 10 दिन पहले चोरी हुई बोलेर वाहन को बरामद करने मे कानवन पुलिस को मिली सफलता
नागदा (धार) पुलिस अधीक्षक धार ममयंक अवस्थी के निर्देशन मे कानवन पुलिस द्वारा 10 दिन पहले हुई बोलेर वाहन को अलिराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद करने मे सफलता हासिल की गई ।
मालूम हो कि दिनांक 02.12.2025 को लोकेश पिता बाबुलाल सांसरी उम्र 43 साल निवासी मुखर्जी नगर जिला रतलाम अपने दोस्त की शादी में ग्राम खाचरौदा आया था जहां पर रात्रि में अज्ञात बदमाश उसकी महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851 चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया ।  
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डाबर एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के मार्गदर्शन मे वाहन चोरो की शिघ्र गिरफ्तारी एवं वाहन बरामद करने हेतु थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई।
वहीं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनिकी साधनो का उपयोग कर घटना दिनांक से 10 दिन के अन्दर चोरी गई बोलेरो को जिला अलीराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद किया गया। साथ ही वाहन चुराने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि वाहन चोरो पर धार पुलिस की निगरानी सतत जारी है ।  
जप्त मशरुका :- 1 महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851, कीमती 5,00000(पाँच लाख)रुपये 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजेश हाडा, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक प्रताप का विशेष योगदान रहा।
    user_Nitin Sankhla Saini
    Nitin Sankhla Saini
    Local News Reporter Badnawar, Dhar•
    19 hrs ago
  • जब 40 साल पुराना रास्ता होगा बंद, क्षेत्र के लोगों ने इकठ्ठा होकर जताया एतराज https://mmsnews24.com/dewasnews-66/ https://youtu.be/76K1GSk4bqs?si=bOnYOI5Ho0pHeJnr https://www.facebook.com/share/v/17jUWdymZQ/ https://www.instagram.com/reel/DSUYVOJDPNP/?igsh=MXh0c2c5MnRtenduZQ==
    1
    जब 40 साल पुराना रास्ता होगा बंद, क्षेत्र के लोगों ने इकठ्ठा होकर जताया एतराज
https://mmsnews24.com/dewasnews-66/
https://youtu.be/76K1GSk4bqs?si=bOnYOI5Ho0pHeJnr
https://www.facebook.com/share/v/17jUWdymZQ/
https://www.instagram.com/reel/DSUYVOJDPNP/?igsh=MXh0c2c5MnRtenduZQ==
    user_Mms news24
    Mms news24
    Journalist Dewas•
    20 hrs ago
  • *मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित कला शिविर में विद्यार्थियों और कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों का कलेक्टर ने किया अवलोकन।* आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट
    1
    *मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित कला शिविर में विद्यार्थियों और कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों का कलेक्टर ने किया अवलोकन।*
आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट
    user_Sajid Pathan
    Sajid Pathan
    Dewas•
    16 hrs ago
  • क्षैत्र के ग्राम थुरिया जागठा,तीन टप्पर, की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की एसडीएम एवं पुलिस को की शिकायत कन्नौद क्षेत्र के ग्राम थुरिया,जागठा, तीन टप्पर, की महिलाओ ने शराबियों से परेशान होकर गांव की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री बंद करने के लिए मोर्चा खोल दिया है तीनो गांव की महिलाएं एक साथ कन्नौद एसडीएम कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंची, अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में अवैध तरीके से डायरी के माध्यम से बिकने वाली शराब बंद करने की गुहार लगाई, मंगलवार दोपहर 1 बजे आवेदन में बताया कि ग्राम थुरिया, जागठा एवं तीन टप्पर तहसील कन्नौद मे डायरी द्वारा शराब बिक्री की जा रही है जिससे हम ग्राम की समस्त महिलाएं बहुत परेशान हैं ग्राम के लोग शराब पीकर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं, इससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है हमारे आवेदन पत्र को स्वीकार करके उक्त दुकानों पर डायरी सिस्टम से जो अवैध शराब बिक्री हो रही है उसे रोका जाए, इस अवसर पर ग्राम जागठा सरपंच सोनाली वट्टी, गंगाबाई, किरण बाई,पांचीबाई, भूरी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी
    1
    क्षैत्र के ग्राम थुरिया जागठा,तीन टप्पर, की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की  एसडीएम एवं पुलिस को की शिकायत 
कन्नौद क्षेत्र के ग्राम थुरिया,जागठा, तीन टप्पर, की महिलाओ ने शराबियों से परेशान होकर गांव की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री
बंद करने के लिए मोर्चा खोल दिया है तीनो गांव की महिलाएं एक साथ कन्नौद एसडीएम कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंची, अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में अवैध तरीके से डायरी के माध्यम से बिकने वाली शराब बंद करने की गुहार लगाई, मंगलवार दोपहर 1 बजे 
आवेदन में बताया कि ग्राम थुरिया, जागठा एवं तीन टप्पर तहसील कन्नौद मे  डायरी द्वारा शराब बिक्री की जा रही है जिससे हम ग्राम
की समस्त महिलाएं बहुत परेशान हैं ग्राम के लोग शराब पीकर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं,
इससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है हमारे आवेदन पत्र को स्वीकार करके उक्त दुकानों पर डायरी सिस्टम से जो अवैध शराब बिक्री हो रही है उसे रोका जाए,
इस अवसर पर ग्राम जागठा सरपंच सोनाली वट्टी, गंगाबाई, किरण बाई,पांचीबाई, भूरी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी
    user_Rajendra shreevas
    Rajendra shreevas
    Journalist Dewas•
    20 hrs ago
  • भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जार्डन मे पैगंबर के 42 वे वंशज ने शाही प्रोटोकाल तोड़कर जो सम्मान दिया उसे देख पुरी दुनिया चौकी 👍🚩🇮🇳
    1
    भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए जार्डन मे पैगंबर के 42 वे वंशज ने शाही प्रोटोकाल तोड़कर जो सम्मान दिया उसे देख पुरी दुनिया चौकी 👍🚩🇮🇳
    user_MP 11 NEWS
    MP 11 NEWS
    Journalist Kukshi, Dhar•
    9 hrs ago
  • *विजय दिवस: 1971 की विजयगाथा!* 16 दिसंबर यानी विजय दिवस, केवल एक तारीख नहीं, बल्कि 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक, निर्णायक और गौरवपूर्ण विजय का प्रतीक है। यह वही युद्ध था, जब भारतीय सशस्त्र बलों और मुक्ति वाहिनी ने कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया। केवल 13 दिनों में भारतीय सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस, अटूट संकल्प और श्रेष्ठ रणनीतिक कौशल का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, जो विश्व इतिहास के सबसे बड़े सैन्य आत्मसमर्पणों में से एक है। वन्दे मातरम् 🙏🇮🇳🌅⛳
    1
    *विजय दिवस: 1971 की विजयगाथा!*
16 दिसंबर यानी विजय दिवस, केवल एक तारीख नहीं, बल्कि 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक, निर्णायक और गौरवपूर्ण विजय का प्रतीक है।
यह वही युद्ध था, जब भारतीय सशस्त्र बलों और मुक्ति वाहिनी ने कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया।
केवल 13 दिनों में भारतीय सशस्त्र बलों ने अदम्य साहस, अटूट संकल्प और श्रेष्ठ रणनीतिक कौशल का परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया, जो विश्व इतिहास के सबसे बड़े सैन्य आत्मसमर्पणों में से एक है।
वन्दे मातरम् 🙏🇮🇳🌅⛳
    user_User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹
    Kukshi, Dhar•
    19 hrs ago
  • नगर कन्नौद के मुख्य बाजार से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण कन्नौद,नगर कन्नौद के बस स्टैंड से लेकर राजवाड़ा चौक तक मुख्य बाज़ार मार्ग से नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान सीएमओ अनिल जोशी एवं नगर परिषद के अमले की उपस्थिति में दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाया गया दो दुकानों के बाहर लगे लोहे के स्टैंड एवं टेबल तकत को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जप्त कर लिया गया इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सीएमओ अनिल जोशी द्वारा आगे से दुकानों के सामने बाहर सामान नहीं रखने की हिदायत भी दी गई मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएमओ जोशी ने बताया कि बुलडोजर उपलब्ध नहीं हो पाया, आगे से आवागमन में बाधित दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया जाएगा
    1
    नगर कन्नौद के मुख्य बाजार से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण 
कन्नौद,नगर कन्नौद के बस स्टैंड से लेकर राजवाड़ा चौक तक मुख्य बाज़ार मार्ग से नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई
इस दौरान सीएमओ अनिल जोशी एवं नगर परिषद के अमले की उपस्थिति में दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाया गया दो दुकानों के बाहर लगे लोहे के स्टैंड एवं टेबल तकत को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जप्त कर लिया गया 
इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सीएमओ अनिल जोशी द्वारा आगे से दुकानों के सामने बाहर सामान नहीं रखने की हिदायत भी दी गई मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएमओ जोशी ने बताया कि बुलडोजर उपलब्ध नहीं हो पाया, आगे से आवागमन में बाधित दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया जाएगा
    user_Rajendra shreevas
    Rajendra shreevas
    Journalist Dewas•
    20 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.