एसआईआर फॉर्म भरवाने के नाम पर नाबालिग का अपहरण करने वाले 03 अपहरण कर्ता गिरफ्तार पुलिस टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस द्वारा हुआ सफल अनावरण ओमप्रकाश श्रीवास्तव हैदरगढ़ बाराबंकी। जनपद के कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ वादी राकेश कुमार पांडेय पुत्र रामजस पांडेय निवासी बैसनपुर मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना हैदरगढ़ पर सूचना दी गयी कि विपक्षीगण द्वारा वादी के भतीजे कार्तिक पाण्डेय उम्र 13 वर्ष को एस0आई0आर0 फार्म संशोधन कराने को लेकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बंधक बनाकर हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बन्द कर दिया था। जहां से कार्तिक पाण्डेय मौका पाकर वहां से भाग आया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0- 08/26 धारा 127(2)/137(2)/140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण कर एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसी क्रम में हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 11.01.2026 को अभियुक्तगण 1. नूरेन पुत्र सादिक अली निवासी फरीदगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 2. फैजल पुत्र फारुख अहमद निवासी पूरे भट्ठा मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 3. शिवम शुक्ला पुत्र स्व0 घनश्याम शुक्ला निवासी पूरे बैसन मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन सं0 UP 32 DG 0932 बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनाँक 10.01.2026 को हम लोगों द्वारा वादी के घर पर एसआईआर फार्म (SIR) को सही कराने के लिए फोन कर बारात घर के पास बुलाया। अभियुक्तगणों ने वही से कार्तिक पाण्डेय का अपहरण कर उसको बन्द मकान मे रखा था, जहां से मौका पाकर अपहृत कार्तिक पाण्डेय भाग निकला और पास मौजूद ग्रामीणों की मदद से डॉयल 112 को जानकारी दी ।
एसआईआर फॉर्म भरवाने के नाम पर नाबालिग का अपहरण करने वाले 03 अपहरण कर्ता गिरफ्तार पुलिस टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस द्वारा हुआ सफल अनावरण ओमप्रकाश श्रीवास्तव हैदरगढ़ बाराबंकी। जनपद के कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ वादी राकेश कुमार पांडेय पुत्र रामजस पांडेय निवासी बैसनपुर मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना हैदरगढ़ पर सूचना दी गयी कि विपक्षीगण द्वारा वादी के भतीजे कार्तिक पाण्डेय उम्र 13 वर्ष को एस0आई0आर0 फार्म संशोधन कराने को लेकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बंधक बनाकर हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बन्द कर दिया था। जहां से कार्तिक पाण्डेय मौका पाकर वहां से भाग आया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0- 08/26 धारा 127(2)/137(2)/140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण कर एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसी क्रम में हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा
मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 11.01.2026 को अभियुक्तगण 1. नूरेन पुत्र सादिक अली निवासी फरीदगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 2. फैजल पुत्र फारुख अहमद निवासी पूरे भट्ठा मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 3. शिवम शुक्ला पुत्र स्व0 घनश्याम शुक्ला निवासी पूरे बैसन मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन सं0 UP 32 DG 0932 बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनाँक 10.01.2026 को हम लोगों द्वारा वादी के घर पर एसआईआर फार्म (SIR) को सही कराने के लिए फोन कर बारात घर के पास बुलाया। अभियुक्तगणों ने वही से कार्तिक पाण्डेय का अपहरण कर उसको बन्द मकान मे रखा था, जहां से मौका पाकर अपहृत कार्तिक पाण्डेय भाग निकला और पास मौजूद ग्रामीणों की मदद से डॉयल 112 को जानकारी दी ।
- यूपी में गरीब की सुनवाई नहीं होती ...!! डिप्टी सीएम के सामने खुलकर बोला एक पीड़ित...!!1
- Post by Sameer ahmad1
- बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने नहीं देना है। प्रयागराज से असद कुरैशी up प्रयागराज में आज माघ मेला क्षेत्र में जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में एकजुटता का किया आह्वान योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया, कहा-सेकुलरिज्म के नाम पर उछलने वालों का मुंह बंद है जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे, ये आपके कभी हितैषी नहीं हो सकतेः सीएम प्रयागराज सीएम योगी ने संगम नगरी की धरा से सनातन की रक्षा का उद्घोष किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सियावर भगवान रामचंद्र की जय, सनातन धर्म की जय, भारता माता और गंगा मां की जय, प्रयागराज और वेणीमाधव की जय के साथ किया। हर-हर महादेव की गूंज से पूरा माघ मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वह माघ मेला क्षेत्र स्थित खाक चौक में आयोजित जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में संतों के साथ उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस संगम की पावन धरा पर प्रकट होकर जगदगुरु रामानंदाचार्य ने बंटे हुए समाज को जोड़ने का प्रयास किया था, वह अद्भुत था। उसी तरह के प्रयास की आज भी आवश्यकता है। जगदगुरु रामानंदाचार्य ने उस समय कहा था कि सभी जन ईश्वर के चरणों में आशीर्वाद लेने के अधिकारी हैं। आज भी सनातन को चोट पहुंचाने की साजिश हो रही है। सीएम योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा, वहां जो हो रहा है, कोई बोल नहीं रहा है। सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेने वाले लोग हिंदु समाज को तोड़ने में पूरी ताकत लगाए हैं, अब इनके मुंह बंद है, लगता है कि इनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल चिपका दिया है, एक शब्द नहीं निकल रहा है, कैंडिल मार्च नहीं कर रहे हैं। आगाह किया, यह हम सबके लिए एक चेतावनी भी है। आपको बांटने की साजिश करने वाले ये लोग कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे। आज तमाम नारे व स्लोगन देंगे, इन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे वही करेंगे, जो पहले किया था। पहचान का संकट खड़ा करेंगे, हमें इनकी पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहिए। सबका दायित्व बनता है, बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। दुनिया के अंदर सनातन का झंडा दिव्यता के साथ लहराता दिखे, यह हमारा प्रयास होना चाहिए, तब कोई हिंदु को काटनेकी हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने संत समाज के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संत समाज जब-जब एक मंच पर आकर कुछ उद्घोष करता है, उसका परिणाम भी आता है। जैसे आपने अयोध्या में देखा भव्य राम जन्म भूमि का निर्माण। यह संतों की एकजुटता का ही परिणाम है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है। यूं तो 1952 से कई प्रधाननंत्री देखे, मगर मोदी जी ने भारत की मूल आत्मा को गौरवान्वित किया है। राम मंदिर के शिलान्यास, प्राण प्रतिष्ठा तक में आए, उन्होंने अयोध्या से सनातन धर्म ध्वज की पताका भी लहराई। उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए सतुआ बाबा की प्रशंसा भी की। अंत में योगी ने माघ मेले में अब तक एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की चर्चा करते हुए कहा कि यह है आस्था। इस अवसर पर स्वामी सतुआ बाबा महराज, परमार्थ मनिकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महराज, बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महराज, अवधेश जी महराज एवं कृपालु देवाचार्य जी सहित कई संत मौजूद थे।4
- अमेठी हर साल की तरह इस साल भी भवय तरीके से हुआ मैच का आयोजन! अमेठी की गौरीगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा सुजानपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से मैच का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादातर युवा मैदान में नजर आए वहीं मुख्य अतिथि मोहम्मद अमीन ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया! अमेठी संवाददाता राकेश कुमार2
- ashok verma chillawan Lucknow India4
- धन्नाग तीर्थ (बाराबंकी)। किसानों की जीवनरेखा कही जाने वाली कल्याणी नदी आज अतिक्रमण और उपेक्षा के कारण अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। यह बातें लोक भारती संगठन के प्रांतीय सह-संयोजक राम लखन शुक्ला ने धन्नाग तीर्थ पर आयोजित दोनों जनपदों की संयुक्त प्रेस वार्ता1
- बांग्लादेश का गुस्सा,लखनऊ में फूटा.. शेख हसीना को भारत में बिरयानी खिलाया जा रहा है! लखनऊ में AAP ने बांग्लादेश का पुतला फूंका.प्रदर्शनकारियों को पुलिस टांग कर ले गई.1
- जिला बाराबंकी के थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा एसआईआर फार्म में संशोधन कराने के नाम अपहरण करने वाले 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन की बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी बाराबंकी श्रितेश कुमार सिंह की बाइट1
- जायस पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार Slug – सिर कटी लाश (हत्या) का खुलासा अमेठी जिले के थाना जायस पुलिस ने बहुचर्चित हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति वैन, मृतक का कटा हुआ सिर, आलाकत्ल गड़ासा, मृतक व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, ताबीज, कलाई घड़ी, धागा सहित अन्य अहम साक्ष्य बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया। विगत घटना 8 जनवरी 2026 की है। थाना जायस क्षेत्र की रहने वाली पूजा सिंह पत्नी नितिन कुमार ने अपने देवर विजय सिंह की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर थाना जायस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद और पैसों के लेनदेन को लेकर साजिश रची गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक विजय सिंह से उसका ही रिश्तेदार राजन सोनकर उर्फ निस्सू पैसों की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 7 जनवरी की रात विजय सिंह को बहाने से घर से बुलाया गया और सुनसान स्थान पर ले जाकर मारुति वैन में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए मृतक का सिर धड़ से अलग कर फेंक दिया गया और शव को अलग स्थान पर छिपाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपियों—राजन सोनकर उर्फ निस्सू, सौरभ सोनकर, प्रदीप उर्फ तूफानी सोनकर और अर्जुन सोनकर—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन और हत्या से जुड़े सभी साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने टीम को इस सफल अनावरण के लिए सराहना की है। फिलहाल चारों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बाइट – अपर्णा रजत कौशिक (SP)1