भाजपा का धरना प्रदर्शन नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर करने की मांग साहिबगंज। झारखण्ड में निकाय चुनाव जल्द कराने कि मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का संयोजक जिला महामंत्री गौतम यादव, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी और मुख्य अतिथि के तौर पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. धरना के माध्यम से भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव पर टाल मटोल कि नीति अपनाये हुए हैं. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार तैयार हुई हैं. भाजपा सरकार से मांग करती हैं कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराये और चुनाव में धांधली रोकने के लिए बेलेट पेपर के स्थान पर ई वी एम से चुनाव करावे. इसके साथ साथ भाजपा सरकार के नीतियों पर भी घेरने का काम कि. भाजपा पूर्व विधायक अनंत ओझा ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. साहिबगंज के विकास पर हो रही राजनीति पर भी जेएमएम को घेरते हुए कई आरोप लगाए. अनंत ओझा ने जेएमएम के विधायक, सांसद और पार्टी नेता पर साहिबगंज को छलने का आरोप लगाया. भाजपा के इस धरना में भारी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।
भाजपा का धरना प्रदर्शन नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर करने की मांग साहिबगंज। झारखण्ड में निकाय चुनाव जल्द कराने कि मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का संयोजक जिला महामंत्री गौतम यादव, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी और मुख्य
अतिथि के तौर पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. धरना के माध्यम से भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव पर टाल मटोल कि नीति अपनाये हुए हैं. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार तैयार हुई हैं. भाजपा सरकार से
मांग करती हैं कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराये और चुनाव में धांधली रोकने के लिए बेलेट पेपर के स्थान पर ई वी एम से चुनाव करावे. इसके साथ साथ भाजपा सरकार के नीतियों पर भी घेरने का काम कि. भाजपा पूर्व विधायक अनंत ओझा ने जमकर सरकार पर
निशाना साधा. साहिबगंज के विकास पर हो रही राजनीति पर भी जेएमएम को घेरते हुए कई आरोप लगाए. अनंत ओझा ने जेएमएम के विधायक, सांसद और पार्टी नेता पर साहिबगंज को छलने का आरोप लगाया. भाजपा के इस धरना में भारी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।
- RPIA basuki nath sah kanaujiya rashtriy sachiv purv sansad pratyashi Katihar Bihar All India railway su shine worker union rashtriy upadhyaksh AVN Bhartiya Sonar Sangh ke rashtriy sanrakshak police India reform adhyaksh Bihar Bhartiya go raksha sangathan Pradesh adhyaksh Bihar Bhartiya manvadhikar Pradesh adhyaksh Bihar1
- Right to Disconnect1
- देश से भ्रष्टाचार कैसे समाप्त हो इस पर सरकार को पहल करनी चाहिए1
- जलालगढ़ पुलिस के द्वारा अंतर जिला विद्युत तार चोरी के गिरोह के तीन सदस्य को अररिया जिला से किया गिरफ्तार। जलालगढ़ पुलिस के द्वारा 19 दिसंबर की रात हांसी बेगमपुर पंचायत के नहर से काटे गए 11,000 विद्युत तार के चोरी के मामले में छापामारी करते हुए विद्युत तार चोरी के अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में खगेश मंडल उर्फ पवन मंडल उम्र 33 वर्ष, ग्राम- हल्हलिया थाना सिमराहा दूसरा तारानंद मंडल उम्र 42 वर्ष ग्राम- बथनाहा, थाना बथनाहा, एवं तीसरा सूरज कुमार उम्र 25 वर्ष ग्राम-पोस्ट बरदाहा सोनापुर, थाना सिमराहा, तीनों अररिया जिला के निवासी हैं। जलालगढ़ प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंता अमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 19 दिसंबर 2025 को जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत के बड़ी नहर से छोटी नहर के बीच का लगभग तीन किलोमीटर ग्यारह हजार बिजली आपूर्ति का तार और आधा किलोमीटर के करीब कवर युक्त आपूर्ति तार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी में प्रयुक्त किए गए सामानों में औजार, कटर, प्लास, पेचकस, छेनी, गेन्डर मशीन, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल एवं चोरी की गई विद्युत तार की बरामदी की गई। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक को मानिकपुर दूसरे को ढोलबज्जा और तीसरे को बथनाहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को छापामारी में बड़ी सफलता मिली। और तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जलालगढ़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक बृज किशोर सिंह, राजेश्वर राम, शिवम् कुमार के साथ सशत्र बल के जवान शामिल थे। आज गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को 2 बजे जलालगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।1
- “माँ ने जब इश्क़ चुना, तो ममता बेघर हो गई… अंधे प्यार की इस कहानी में, हर आंख नम हो गई… यह सिर्फ़ खबर नहीं… यह अजब प्रेम की गजब कहानी है, जो रिश्तों को सवालों के कटघरे में खड़ा कर गई।1
- Post by Anilpaswan pair k1
- जी राम जी कानून के विरुद्ध कांग्रेस का धरना प्रदर्शन साहिबगंज जी राम जी कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा साहिबगंज जिला मुख्यालय के गाँधी चौक पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम जिलाध्यक्ष बरकातुल्ला खान के नेतृत्व में किया गया । गाँधी प्रतिमा के आगे सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने केंद्र सरकार के जनविरोधी कानून के खिलाफ धरना दिया.इस उपवास कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, बास्की यादव, मो कलीमुद्दीन, सहित दर्ज़नो कार्यकर्त्ता इस कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने गरीबो मजदूरों के लिए मनरेगा कानून लाया. जिसमे गरीबो को 100 दिनों कि रोजगार कि गारंटी दी गई थी. लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने ना केवल मनरेगा कानून से महात्मा गाँधी का नाम मिटाने का साजिश किया बल्कि कानून में भी कई बदलाव किये जिससे गरीब अपने अधिकार से वंचित हो जायेंगे. इस लिए कांग्रेस इस कानून के विरोध में 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करेंगी।2
- RPIA basuki nath sah kanaujiya rashtriy sachiv purv sansad pratyashi Katihar Bihar All India railway su shine worker union rashtriy upadhyaksh AVN Bhartiya Sonar Sangh ke rashtriy sanrakshak police India reform adhyaksh Bihar Bhartiya go raksha sangathan Pradesh adhyaksh Bihar Bhartiya manvadhikar Pradesh adhyaksh Bihar Bhartiya1
- बकरी के कारण उजड़ गया सुकून, लकसोसा में खूनी संघर्ष, 10 लोग खून से लथपथ लकसोसा गांव में एक बकरी का घर में घुस जाना ऐसा विवाद बना, जिसने पूरे गांव की फिज़ा को खून से रंग दिया। मामूली कहासुनी देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। लाठी-डंडों की मार से दोनों पक्षों के कुल 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक ही गांव के लोग, एक ही मिट्टी के रिश्ते… लेकिन गुस्सा इतना हावी हुआ कि औरतें, बुज़ुर्ग और एक दिव्यांग तक नहीं बख्शे गए। घायल होने वालों में पिंटू देवी, उनकी बेटी नीतू कुमारी, सास सुमित्रा देवी, गोतनी विभा देवी और दिव्यांग संतोष साह शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से नारो साह, उनकी पत्नी कविता देवी, चाची रूबी देवी, भाभी कविता देवी और भाई श्याम सुंदर घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। चीख-पुकार, खून और अफरा-तफरी के बीच गांव का माहौल दहल उठा। घायलों को किसी तरह रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। दर्द इस बात का है कि यह लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने कहा— “जमीन बेच देंगे, लेकिन केस लड़ेंगे।” अब यह मामला सिर्फ बकरी का नहीं रहा, बल्कि रिश्तों के टूटने और गांव के सुकून के बिखरने की कहानी बन गया है। दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन देने की बात कही है। पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच और कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।1