Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा और सख़्त कदम उठाया है। SSP संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में “नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को हाईवे पर एंट्री नहीं दी जाएगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है—हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें, तभी हाईवे पर चलें। 🚨
सचिन/राजा
मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा और सख़्त कदम उठाया है। SSP संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में “नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को हाईवे पर एंट्री नहीं दी जाएगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है—हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें, तभी हाईवे पर चलें। 🚨
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मुजफ्फरनगर | सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने “नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान को लेकर कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन में अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि हाइवे एवं प्रमुख मार्गों पर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का सबसे बड़ा कारण हेलमेट का प्रयोग न करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद में अभियान को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए, वहीं लोगों को जागरूक भी किया जाए। एसएसपी ने आमजन से खास अपील करते हुए कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे मजबूत कवच है। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि “नो हेलमेट – नो हाइवे” अभियान का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। 🚦1
- नो हेलमेंट नो हाईवे अभियान को लेकर छपार पुलिस अलर्ट हो गई है। बुधवार को छपार थानाध्यक्ष मोहित कुमार ने ईरिक्शा को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो गांव गांव जाकर लोगों को हेलमेंट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित करेगी।2
- मुजफ्फरनगर | जट मुझेड़ा में प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों-किसानों का मशाल जुलूस मुजफ्फरनगर जनपद के जट मुझेड़ा गांव में बढ़ते प्रदूषण और उसके दुष्प्रभावों के विरोध में ग्रामीणों व किसानों ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला। हाथों में जलती मशालें लेकर लोगों ने गांव की गलियों से होते हुए प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में फैले प्रदूषण से फसलों, पशुधन और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मशाल जुलूस के दौरान प्रशासन से प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। अगर चाहें तो मैं इसे ब्रेकिंग न्यूज़, वन-लाइन हेडलाइन, या वीडियो वॉइसओवर डायलॉग के रूप में भी तैयार कर दूँ।1
- गैंगस्टर फिरोज की उसके घर बने तहखाना से हुई गिरफ्तारी विरोध करने थाने पहुंची महिलाएं पुलिस के आगे एक न चली1
- mar de ge hm to 🤟1
- घर में बुलाकर दोस्त पर चाकू से हमला बुढ़ाना मे घर से बुलाकर युवक के चाकू मारने की घटना बुढ़ाना कोतवाली सफीपुर पट्टी लुहासाना रोड मामला जहां एक युवक को उसके दोस्त ने घर पर बुलाकर जानलेवा हमला किया जिसमें युवक बाल बाल बच गया और युवक को थोड़ा ही चोट लगी वही वक्त में तहरीर देकर उसका खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर जांच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी1
- मुजफ्फरनगर में आज रिजर्व पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन । पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत विभागीय समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया ।1
- मुज़फ्फरनगर | भोपा रोड पर बदली तस्वीर, अब दिख रही चकाचक सड़कें मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड पर लंबे समय से सड़क किनारे लगे मिट्टी और कूड़े के ढेर अब इतिहास बनते नजर आ रहे हैं। जहां पहले गंदगी और अव्यवस्था आम बात थी, वहीं अब सड़कें पूरी तरह साफ-सुथरी और चकाचक दिखाई दे रही हैं। साफ-सफाई के साथ-साथ सड़क किनारे खड़े अवैध व बेतरतीब वाहनों को भी हटवा दिया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो गई है और राहगीरों को राहत मिली है। इस बदलाव के पीछे पेपर मिल एसोसिएशन की अहम भूमिका सामने आई है, जो लगातार भोपा रोड पर साफ-सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह नियमित सफाई और निगरानी बनी रही तो भोपा रोड शहर की सबसे साफ और व्यवस्थित सड़कों में शुमार हो सकती है।1
- मुज़फ्फरनगर | मीरापुर देवल गुरुद्वारे पर हाईवे निर्माण के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना करीब सात महीने बाद समाप्त हो गया। धरना समाप्ति के अवसर पर आयोजित सभा में जिला प्रचार मंत्री मोहब्बत अली ने कहा कि गुरुद्वारे की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभा में भाकियू पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष नवीन राठी भी मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और किसानों की मांगों को ध्यान में रखते हुए यह संघर्ष किया गया, जिसमें अंततः किसानों की मांग पूरी हुई और श्रद्धालुओं की परेशानी भी दूर हुई। गौरतलब है कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरने के दौरान प्रशासन और एनएचएआई को चेतावनी देते हुए कहा था कि गुरुद्वारे से 260 मीटर के दायरे में किसी भी कीमत पर हाईवे निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।1