Shuru
Apke Nagar Ki App…
toxy hindaun road se toxy Link road jeen Singh halat mein prashasan ka koi Dhyan nahin 10 complaint ke bad bhi prashasan sachet nahin
Vikramsingh Gurjar
toxy hindaun road se toxy Link road jeen Singh halat mein prashasan ka koi Dhyan nahin 10 complaint ke bad bhi prashasan sachet nahin
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- आज आम आदमी पार्टी जिला धौलपुर में मीटिंग1
- सवाई माधोपुर 263 वां सवाई माधोपुर स्थापना दिवस दशहरा मैदान में कार्यक्रम1
- Post by Shri Krishn Meena1
- सर मथुरा बस स्टैंड बस स्टैंड मोड पर1
- बिदाजी महाराज के मंदिर में दो दिवसीय भरा लक्की मेला हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन मनोकामना मांगी बिदाजी महाराज के मंदिर में सजी छप्पन भोग की आकर्षक झांकी व भजन संध्या का आयोजन बस्सी क्षेत्र स्थित बिदाजी महाराज के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस मौके पर छप्पन भोग का लगाया भोग व कल रात को भी राधे राधे म्यूजिकल पार्टी द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर पुजारी विशाल पारीक द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किए इस दौरान सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा गो सांसद जयपुर ने बताया कि कल से ही बस्सी पुलिस प्रशासन के ए सी पी विनय कुमार डी एच के नेतृत्व में मेले की व्यवस्था को लेकर बस्सी थानाधिकारी धर्मेंद्र शर्मा व समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद थे इस मौके पर बस्सी एस डी एम डॉ गरिमा शर्मा ने भी बिदाजी महाराज के मंदिर के दर्शन किए ओर मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया इस दौरान कल से ही बिदाजी महाराज के मंदिर में मेला शुरू हुआ जो कि रविवार देर रात तक भरा इस दौरान घर घर में खीर, पुए, पुड़ी अन्य कई तरह के पकवान बनाए ओर बिदाजी महाराज के मंदिर में भोग लगाया मेले के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इस दौरान मेले में सभी तरह की दुकानें सजाई गई जिसमें खेल कार्यक्रम,कपड़े,प्रसाद,खिलौने,अन्य दुकानें सजाई गई दिन भर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी यह मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया और शांति पूर्वक मेला भरा दिन भर भी आए हुए कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया जिसमें श्रद्धालु ररंगारंग भजनोंका आनंद लेते हुए नाचते गाते हुए नजर आए यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से किया गया4
- गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों को लेकर सदर थाने में CLG सदस्यों के साथ थाना अधिकारी ने ली बैठक कहा आपसी भाईचारे से मनाएं गणतंत्र पर्व हिंडौन सदर थाना परिसर में गणतंत्र दिवस और आगामी त्यौहारों मेलों को मद्देनजर नजर रखते हुए थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल की अध्यक्षता में CLG सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।रविवार दोपहर 12:00 बजे आयोजित बैठक में थाना अधिकारी पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाए।बैठक सीएल सदस्य भगवान तिवाडी ने आवारा सांड और आवारा बंदरों को पकडवाने का सुझाव दिया।पूर्व उपसभापति नफीस अहमद और कलमुद्दीन खान राजेश तिवाडी ने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और वाहनों में तेज आवाज से लाउड स्पीकर बजाने वाले और मोटरसाइकिल से तेज आवाज में पटाखे फोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग रखी।थानाधकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए सीएलजी सदस्य असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखे।उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस थाना मे दे, पुलिस आपकी हर संभव सहायता करेगी।उन्होंने साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर बताया कि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांजैक्शन करते समय सावधानी बरते, किसी भी अनजान लिंक को ओपन ना करें आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।इससे पहले थाना अधिकारी का साफा माला पहना कर सीएलजी मेंबरों ने स्वागत किया।बैठक में पूर्व उपसभापति नफीस अहमद कलमुद्दीन खांन, जिला CLG सदस्य लज्जा रानी अग्रवाल नाजरीन शाह, नरेश सिंह गुर्जर, भगवान तिवारी, राजेश तिवारी, छुट्टनलाल मीना कटकड, शिवसिंह मीना, प्रेमसिंह गुर्जर अलीपुरा, मोहन सिनेमा, रामगोपाल गुप्ता, शकील अहमद, मुनेश सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।3
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- Post by Chhotu kahsyap1