Shuru
Apke Nagar Ki App…
मध्यप्रदेश में यात्री बस जल हुई खाक म प्र आशोक नगर जिले के बमनावर गांव के पास पिछोर से इंदौर जा रही बस में लगी आग ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर कई यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियों के उतरते ही देखते ही देखते 10 से 15 मिनट में पूरी बस जल कल हुई खाक,आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है ,पुलिस जांच में जुटी
अटल प्रदेश न्यूज़
मध्यप्रदेश में यात्री बस जल हुई खाक म प्र आशोक नगर जिले के बमनावर गांव के पास पिछोर से इंदौर जा रही बस में लगी आग ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी ने बस की खिड़कियों के कांच तोड़ कर कई यात्रियों को बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित हैं यात्रियों के उतरते ही देखते ही देखते 10 से 15 मिनट में पूरी बस जल कल हुई खाक,आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है ,पुलिस जांच में जुटी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सांची जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रंगपुरा केसरी ग्राम की सड़क1
- पचमढ़ी में चारों तरफ बिखर रहा मनोरंजन का भरपूर रंग संगीत, नृत्य,एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजाए मंजीरे पचमढ़ी में आज दिन रविवार को रात 8:30 बजे पचमढ़ी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और संगीत की धुनों पर जमकर थिरके पचमढ़ी पहुंचे सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी ढोल धमाकों की धुन पर खूब मंजीरे बजाते हुए नजर आए एवं पचमढ़ी महोत्सव का आनंद लिया पूरा मेला परिसर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया। मेले में मैजिक शो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत मैजिक शो ने सभी को स्तब्ध कर दिया। मेले में आए मैजिशियन एवं माइंड रीडर द्वारा दिखाई गई विभिन्न जादुई कलाओं ने दर्शकों को अवाक कर दिया और तालियों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। हास्य कलाकार ने अपने चुटकुलों और विंग्य से मेले में समां बांध दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन राजा रेंचो ने अपने चुटीले संवादों और हास्यपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। उनकी प्रस्तुति के दौरान हंसी के ठहाकों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। शास्त्रीय व बॉलीवुड नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सभी ने प्रस्तुतियों को खूब सराहा। शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही आकर्षक बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसी प्रकार गायक कलाकार जतिन श्रॉफ एवं लक्ष्मी सिंह की मधुर गायकी पर दर्शक झूमते नजर आए। वहीं मुंबई से आए प्रसिद्ध गायक अतुल पंडित की दमदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम की भव्यता को दोगुना कर दिया।1
- ये रीजनल पत्रकारिता की हकीकत है। इस देश में क्षेत्रीय पत्रकारिता की हालत खराब : नितिन दुबे1
- ब्यावरा बस स्टैंड के हालात खराब ,गौ माता हो रही परेशान, गौ माता के लिए नहीं है बैठने के लिए उचित स्थान1
- block adhyaksh ko ki baithak Bareilly mein aadarniy Devendra Patel ji vidhayak silvani aadarniy Devendra Patel ji purv vidhayak gadrwas aadarniy Sabar Patel ji Manoj sthapak Pratap Singh Thakur1
- बनखेड़ी चैंपियन लीग में दो टीमें रहीं विजेता इंदौर को मिले 2,22,222 एवं आर सी बी 1,11,111 का इनाम रविवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुए बनखेड़ी चैंपियन लीग फाइनल मुकाबले में इंदौर की बी वाइज टीम ने भोपाल की एच एम एकता टीम को 9 रनों से हराकर जीत दर्ज कर 2 लाख वाइस हजार 2 सौ 22 रुपए एवं चैंपियन ट्राफी पर कब्जा हासिल कर लिया है वहीं उपविजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए एवं चैंपियन ट्राफी से संतुष्ट होना पड़ा वही दूसरे फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने सानवी सुपर किंग को हराकर 1 लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का खिताब अपने नाम किया इसी मैच की उपविजेता रही sanvi सुपर किंग को 77 हजार 7 सौ सत्ततर रुपए का खिताब मिला इस टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज इंदौर के विशाल ने प्राप्त की कार्यक्रम के आयोजक राजा पलिया ने सभी टीमों का उत्साह वर्धन कर बधाई दी1
- नर्मदापुरम के सोहागपुर // ग्राम करनपुर के पास स्टेट हाईवे पर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ट्रक के अंदर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई है। जिसे दूसरी गाड़ी में रखकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। लेकिन ट्रक से ना तो ड्राइवर और हेल्पर मिले हैं, दोनों ही मौके से फरार हो गए थे। यह पूरा मामला अवैध शराब से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट हुई है। फिलहाल शराब अवैध है या अवैध इसकी पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा शराब को अवैध मानते हुए कार्यवाही की जा रही है। ट्रक के अंदर लगभग 64 लाख रुपए की शराब होने की संभावना बताई जा रही है। वीओ 01 इस पूरे मामले में एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि शराब से भरा ट्रक कहां से कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सड़क से नीचे उतरने की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, उन्होंने बताया कि शायद ड्राइवर को नींद लग गई हो या वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक सड़क से नीचे उतर गया था, लेकिन अभी तक ना तो ड्राइवर और ना ही उनका कोई साथी हमारे पास आया है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। शराब अवैध है या वैध इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता। दिनभर बी जाने के बावजूद कोई भी व्यक्ति इसके मालिकाना हक को लेकर नहीं आया है। ट्रक से 750 पेटी के लगभग शराब जप्त की गई है। जिसकी कुल कीमत 64 लख रुपए के लगभग है एवं ट्रक की कीमत 40 लख रुपए को जप्त किया गया है। जप्त शराब को अवैध मानते हुए आईपीसी की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि नए वर्ष पर भारी मात्रा में शराब का उपयोग किया जाता है। हो सकता है कि यह शराब भी अवैध रूप से खपाने के लिए ले जाए जा रही हो और इसी दौरान ग्राम करनपुर के पास यह हादसा हो गया जिससे इतनी बड़ी मात्रा में शराब पुलिस के हाथ लग गई।1
- वीडियोमहिदपुर के मुंडला दौत्रु से पीपलू मार्ग की सड़क का हे, जो सरेआम गुणवत्ता विहीन रोड को दर्शाता हे, इस मार्ग के निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर जांच की जाए स्थानीय नागरिकों द्वारा इस वीडियो में घटिया सड़क निर्माण की परत उखड़ते हुए बताया गया है जबकि इन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी नहीं सड़के बना रही वह इसी प्रकार की बन रही है गुणवत्ता विहीन होकर घटिया निर्माण हो रहा जिसकी जांच की मांग कलेक्टर से की गई है1
- मुख्यमंत्री के खुरई आगमन की तारीख बदली1