Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rewa:शादी का झांसा देकर युवती का शोषण कर रहा था फर्जी साइबर हेड पुलिस ने खत्म कर दिया आरोपी का खेल।
Nation tv
Rewa:शादी का झांसा देकर युवती का शोषण कर रहा था फर्जी साइबर हेड पुलिस ने खत्म कर दिया आरोपी का खेल।
- Balmeek.kewatSirmour, Rewa🙏on 23 August
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।🙏🙏💐💐🏵️1
- Post by Bablu Namdev1
- अरावली पर वार! अब क्या होगा? अरावली बची तो हम बचेंगे। #Aravalli #SaveNature #DelhiNCR #AirPollution1
- नए साल में आयकर विभाग बड़े बदलाव करने जा रहा है। आयकर चोरी रोकने और घोषित इनकम के बारे में जानकारी हासिल करने जैसे कई उद्देश्य के लिए अब 1 अप्रैल, 2026 से आयकर विभाग के अधिकारी आपके ईमेल अकाउंट, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और यहां तक कि आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल और क्लाउड स्टोरेज तक भी पहुंचने का अधिकार रखेंगे। चलिए समझते हैं कि इस नए कानून का क्या प्रभाव होगा। आयकर जांच का दायरा बढ़ेगा आयकर अधिकारियों की पहुंच अब केवल करदाताओं की अलमारी, लॉकर तक ही नहीं बल्कि उनके इनबॉक्स, डीएम और डिजिटल संपत्तियों तक भी बढ़ रही है। आयकर विभाग के नए कानून के अंतर्गत अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके बाद अघोषित आय और कर चोरी जैसे मामलों का पता लगाने के लिए अब केवल करदाताओं की भौतिक संपत्तियों की ही जांच नहीं की जाएगी बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर भी आयकर विभाग सख्ती से नजर रखेगा।1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- *चित्रकूट की गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली जारी, प्रतिदिन 40–50 हजार की काली कमाई की चर्चा!* चित्रकूट। पवित्र धार्मिक और पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का आरोप है कि नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) और गुप्त गोदावरी के प्रभारी की अनदेखी के चलते यहां खुलेआम अवैध वसूली हो रही है। आरोप है कि गुप्त गोदावरी परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों को तैनात कर श्रद्धालुओं को “शॉर्टकट दर्शन” कराने के नाम पर प्रति व्यक्ति 100 से 300 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस अवैध वसूली से प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार रुपये की कमाई हो रही है, जिसे आपस में बांटा जा रहा है। बताया जाता है कि इस पूरे लेन-देन का हिसाब-किताब संभालने के लिए चित्रकूट का एक व्यक्ति सक्रिय भूमिका निभा रहा है। *पंडों का जबरन चढ़ावा जारी* वहीं, प्रथम गुफा में सीता कुंड क्षेत्र में भी कथित तौर पर कोर्ट परिसर की आड़ में कुछ पंडा किस्म के लोग श्रद्धालुओं से जबरन चढ़ावे के नाम पर वसूली कर रहे हैं। यहां से प्रतिदिन 20 से 25 हजार रुपये तक की राशि निजी हाथों में जाने का आरोप है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शासकीय परिसर में बैठकर इस तरह की गतिविधियां बिना किसी डर के की जा रही हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। *सीढी में मूर्ति रख हो रही वसूली* इसके अलावा, पानी वाली गुफा की सीढ़ियों के पास अवैध रूप से एक छोटी मूर्ति स्थापित कर धर्म के नाम पर वसूली किए जाने की भी शिकायतें सामने आई हैं। पानी वाली गुफा के अंदर भी 2 से 3 अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग लोग श्रद्धालुओं से पैसे वसूलते देखे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के वर्तमान सीएमओ इन गतिविधियों पर कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं, जबकि पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में इन अवैध गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगाई गई थी। जनता सवाल उठा रही है कि आखिर 40 से 50 हजार रुपये प्रतिदिन की यह कथित अवैध कमाई किसकी जेब में जा रही है और किनके संरक्षण में यह सब हो रहा है। बताया जा रहा है कि इन दिनों गुप्त गोदावरी में प्रतिदिन 9 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सामान्य दर्शन में जहां 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है, वहीं पैसे देकर मात्र 5 मिनट में दर्शन कराए जाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि पवित्र धार्मिक स्थल पर इस तरह की अवैध वसूली आखिर क्यों और किसके इशारे पर हो रही है? जनता प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।1
- इसको भी देखिए1
- महान क्रांतिकारी सरदार ऊधम सिंह जी अमर रहें1