Shuru
Apke Nagar Ki App…
patrakaar ki hatya karne wala police prashasan ne ek vyakti ke pair per golimarkar girftar
AAINA-E-MULK NEWS Channel DBEER ABBAS
patrakaar ki hatya karne wala police prashasan ne ek vyakti ke pair per golimarkar girftar
More news from Kaushambi and nearby areas
- 23 दिसंबर 2025: कड़ाके की ठंड का कहर, दोपहिया-चारपहिया वाहन सावधानी से चलाएं, अनावश्यक घर से निकलने से बचें1
- रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक हरचंदपुर, ग्राम शोभापुर के पूरे लखनऊव्वा निवासी शंभू सिंह — एक ऐसा नाम, जो आज हालातों से जूझ रहा है।1
- Post by शिव प्रसाद1
- Post by INDRAJEET RAJPOOT1
- भदोही : फतुपुर गांव के पास संदिग्ध हादसा, समय को लेकर सवाल, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका भदोही थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुपुर गांव के समीप हुए हादसे में मर्चेंट नेवी कर्मी शुभम सोनी उर्फ सोनू की मौत के मामले में परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभम शाम करीब 7:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हादसा भदोही थाना क्षेत्र में करीब आज मंगलवार सुबह 4:00 बजे होना बताया जा रहा है। ऐसे में समय को लेकर परिजनों ने गंभीर विरोधाभास बताते हुए मामले को संदिग्ध करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि यह सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। उनका कहना है कि जिस वाहन से शुभम यात्रा कर रहे थे, उसमें से पानी की बोतल, नमकीन व अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े हर बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है, जिसमें हादसे का समय, वाहन की गतिविधि, यात्रियों की भूमिका और बरामद सामान सभी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और वाहन की फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।3
- जिला कचहरी मिर्जापुर में वोटिंग संपन्न हुई सभी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं सभी प्रत्याशियों को मेरी तरफ से एडवोकेट प्रशांत मिश्रा3
- मन्दिर में हुआ- जरा सा चूम लूँ मैं.....पर डांस लखीमपुर- शहर के मिश्राना मोहल्ला स्थित मुड़िया महंत मंदिर में फिल्मी गाने पर बनी रील प्रीति नामक महिला की फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई रील श्रद्धालुओं में आक्रोश मंदिर के पुजारी और सर्वराकार ने एसडीएम की शिकायत रील की सनक में लोग यह भी नहीं याद रखते कि कम से कम धार्मिक स्थलों को तो बख्श दिया जाए⤵️1
- #कौशाम्बी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई भोर में लूट करने वाले 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार। लंबे समय से सुबह के वक्त वारदातों को दे रहे थे अंजाम। #Kaushambi #UPPolice #LootGang #CrimeNews #BreakingNews1
- शराब के नशे में पिता ने की मासूम की हत्या, दूसरा बेटा बाल-बाल बचा रविवार, 21 दिसंबर 2025 | जनपद भदोही जनपद भदोही के थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत गवली (गुवाली) गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी के पिता का नाम राधे वनवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी रामजी वनवासी की यह तीसरी शादी थी, जिससे एक पुत्र उत्पन्न हुआ था। बताया जा रहा है कि रामजी वनवासी की तीसरी पत्नी पहले ही घर छोड़कर फरार हो चुकी थी। इसी कारण उसका चार वर्षीय पुत्र विकास अपने दादा-दादी के संरक्षण में रह रहा था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपने दोनों बच्चों को मारने के इरादे से दौड़ाया। इस दौरान चार वर्षीय मासूम विकास भाग नहीं सका, जिसे आरोपी ने उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा चटनू, जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष बताई जा रही है, किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।2