लोकेशन कटनी *उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जागरूकता अभियान* *माधवनगर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान* *साइबर, ट्रैफिक एव महिला सुरक्षा के साथ-साथ करियर बनाने के बारे में खुलकर बोले थाना प्रभारी* रिपोर्टर अभिमन्यु विश्वकर्मा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज नशा मुक्ति अभियान का जागरूकता कार्यक्रम माधवनगर क्षेत्र स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि आप जितनी सूचनाएँ देंगे उतनी ज्यादा सुरक्षा हम आपको देने का वचन देते हैं थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें तत्काल पुलिस की मदद मिल सके। नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। नशा किसी भी शक्ल में समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। उक्त आशय के उद्गार आज नशा मुक्ति अभियान के तहत माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के अलावा पूरा स्टाफ भी मौजूद था।
लोकेशन कटनी *उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ जागरूकता अभियान* *माधवनगर पुलिस का नशा मुक्ति अभियान* *साइबर, ट्रैफिक एव महिला सुरक्षा के साथ-साथ करियर बनाने के बारे में खुलकर बोले थाना प्रभारी* रिपोर्टर अभिमन्यु विश्वकर्मा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज नशा मुक्ति अभियान का जागरूकता कार्यक्रम माधवनगर क्षेत्र स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि आप जितनी सूचनाएँ देंगे उतनी ज्यादा सुरक्षा हम आपको देने का वचन देते हैं थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें तत्काल पुलिस की मदद मिल सके।
नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। नशा किसी भी शक्ल में समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। उक्त आशय के उद्गार आज नशा मुक्ति अभियान के तहत माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के अलावा पूरा स्टाफ भी मौजूद था।
- # छतरपुर में पंजाब_नेशनल_बैंक के सामने दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत ब्रेकिंग न्यूज़ | छतरपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- *देवी जी धाम में अवैध शराब बिक्री माफिया बना संतोष सिंह,* *जिले का प्रशासन बना दर्शक ।*1
- https://youtu.be/4BIkHHVTWR0?si=ue7CflrviErcYCce बिछिया थाना द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिला रीवा म.प्र. शासन प्रशासन द्वारा प्लाटिंग डीलरों को दिया जा रहा बढ़ावा इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही आवेदक के कब्जे पट्ट की जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तहः हुजूर, जिला-रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से पटिया पत्थर व तार से बाउन्ड्री को उखाड़कर अवैध कब्जा करने के सबंध में कार्यवाही किये जाने यह कि आवेदक विष्णु कुमार दुबे पिता श्री स्व. चिन्तामणि दुबे निवासी ग्राम जोरी तह. हुजूर, थाना बिछिया जिला रीवा म.प्र. का निवासी है। आवेदक उक्त भूमि खेती बाड़ी करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है तथा आवेदक के उक्त पुस्तैनी जमीन पर आरोपी परमेन्द्र सिंह उर्फ अंटू सिंह निवासी चिरहुला कॉलोनी व उनके अन्य साथ व कई मजदूर लेकर आवेदक के स्थित ग्राम जोरी, तह. हुजूर, जिला- रीवा म.प्र. की आराजी नं. 268 में अवैध रूप से मेरे पटिया पत्थर व तार को उखाड़कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा आरोपी द्वारा यह कहा जाता है कि आज के बाद इस जमीन पर कदम नहीं रखोगे नहीं तो तुम लोगो की लाश यहां से जायेगी। अभि.गण परमेन्द्र उर्फ अंटू सिंह जो कि प्रापर्टी डीलर है तथा दिनांक 06.12.2025 को समय 10.00 बजे सुबह करीब मेरी #breakingnews #news #rewanews #latestnews #viralvideo #hindinews #madhyapradeshnews #रीवा #बिछिया_थाना #अवैध_कब्जा #पट्टे_की_जमीन #भूमि_माफिया #प्रॉपर्टी_डीलर #कानून_व्यवस्था #न्याय_की_मांग #पीड़ित_किसान #पुलिस_निष्क्रियता #प्रशासन_जवाबदेह #रीवा_न्यूज़ #मध्यप्रदेश #भूमि_विवाद #अपराध_समाचार1
- 43211
- sunday⛑️1
- Post by Bablu Namdev1
- #बच्चों का भविष्य संवारने वाला स्कूल… 😔 आज सवालों के घेरे में! ड्यूटी के समय प्रधानाध्यापक के सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला छतरपुर जिले की महाराजपुर तहसील के ग्राम उर्दमऊ स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। विद्यालय, जहाँ बच्चों का भविष्य गढ़ा जाता है, वहीं यदि जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी ही लापरवाही बरतते नजर आएँ, तो यह न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ भी गंभीर खिलवाड़ है। 📌 स्थानीय लोगों और अभिभावकों में भारी नाराज़गी 📌 शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल 📌 क्या होगी जिम्मेदारों पर कार्रवाई? अब देखने वाली बात यह होगी कि 👉 जिला शिक्षा अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते हैं? 👉 क्या वायरल वीडियो के आधार पर जांच और कार्रवाई होगी?1
- *धार्मिक नगरी की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे एक विशेष वर्ग के युवा* चित्रकूट* - धार्मिक नगरी चित्रकूट में शराब की पैकारी का मुद्दा लंबे समय से सुर्खियों में है, आरोप लगते आ रहे हैं कि प्रतिबंध के बावजूद तीर्थ क्षेत्र में पुलिस- प्रशासन, आबकारी विभाग, नेता और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से मझगवां के शराब माफिया द्वारा तीर्थ क्षेत्र में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक कीमत की शराब पेटियां पहुंचाई जाती हैं,1
- rewa1