पुलक आइडियल 2025 सीजन 4 फाइनल में जिले के अंकुश जैन विजेता रहे, पुलक मंच एवं समाजजनों ने दी बधाई राजस्थान के उदयपुर शहर में राष्ट्रसंत मनोज्ञानाचार्य शांतिदूत की उपाधि से विभूषित आचार्य पुलक सागर मुनिराज के पावन सानिध्य में पुलक आइडियल 2025 सीजन 4 फाइनल प्रतियोगिता में हरियाणा, आष्टा, सीहोर, उदयपुर, ग्वालियर, पिड़ावा, महावीरजी एवं नागपुर के कुल 14 प्रतिभागियों में से सीहोर, पिड़ावा एवं उदयपुर के प्रतिभागी ने बाजी मारी। सीहोर के अंकुश जैन ने दीवाना हूं पुलक सागर मुनिराज का की प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के टाउन हाल में आयोजित पुलक आइडियल प्रतियोगिता में सीहोर के अंकुश जैन ने दीवाना हूं सरकार का श्री पुलक सागर मुनिराज का, पुलक सागर जी मेरे है में बेटा हूं मुनिराज का..... शानदार भजन मधुर आवाज में गाकर जिले का नाम रोशन कर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर नाम रोशन किया प्राची जैन उदयपुर ने एवं आशीष जैन पिड़ावा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को कार्यक्रम के प्रायोजक पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत, महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना हेमचंद झांझरी एवं संयोजिका अनामिका बाकलीवाल ने पुरस्कार सौंपे। अंकुश जैन सहित सभी विजेताओं को पुलक जाग्रति मंच मेन शाखा आष्टा के जीतेंद्र प्रीति जैन, नरेन्द्र श्रद्धा गंगवाल, मनीष श्वेता जैन साक्षी, भूपेंद्र शीतल जैन दिगंबर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड़, पूर्व संरक्षकगण दिलीप सेठी, विधान श्रीमोड़, कैलाशचंद जैन एलआईसी, नरेन्द्र जैन उमंग, कमलेश जैन पार्षद, अरुण जैन डायमंड, इंजीनियर प्रशाल जैन प्रगति, पल्लव प्रगति एडवोकेट, विकास जैन अल्टीमेट, प्रशांत जैन, नीरज जैन पूजा गिफ्ट, राजू श्रीमोड़, संदीप जैन श्रीमोड़, राहुल जैन अंजलि मोबाइल, प्रदीप जैन श्रीमोड़, पुलकित जैन उमंग, सोनू जैन एलआईसी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुलक आइडियल 2025 सीजन 4 फाइनल में जिले के अंकुश जैन विजेता रहे, पुलक मंच एवं समाजजनों ने दी बधाई राजस्थान के उदयपुर शहर में राष्ट्रसंत मनोज्ञानाचार्य शांतिदूत की उपाधि से विभूषित आचार्य पुलक सागर मुनिराज के पावन सानिध्य में पुलक आइडियल 2025 सीजन 4 फाइनल प्रतियोगिता में हरियाणा, आष्टा, सीहोर, उदयपुर, ग्वालियर, पिड़ावा, महावीरजी एवं नागपुर के कुल 14 प्रतिभागियों में से सीहोर, पिड़ावा एवं उदयपुर के प्रतिभागी ने बाजी मारी। सीहोर के अंकुश जैन ने दीवाना हूं पुलक सागर मुनिराज का की प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उदयपुर के टाउन हाल में आयोजित पुलक आइडियल प्रतियोगिता में सीहोर के अंकुश जैन ने दीवाना हूं सरकार का श्री पुलक सागर मुनिराज का, पुलक सागर जी मेरे है में बेटा हूं मुनिराज का..... शानदार भजन मधुर आवाज में गाकर जिले का नाम रोशन कर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर नाम रोशन किया प्राची जैन उदयपुर ने एवं आशीष जैन पिड़ावा ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को कार्यक्रम के प्रायोजक पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत, महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना हेमचंद झांझरी एवं संयोजिका अनामिका बाकलीवाल ने पुरस्कार सौंपे। अंकुश जैन सहित सभी विजेताओं को पुलक जाग्रति मंच मेन शाखा आष्टा के जीतेंद्र प्रीति जैन, नरेन्द्र श्रद्धा गंगवाल, मनीष श्वेता जैन साक्षी, भूपेंद्र शीतल जैन दिगंबर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष यतेंद्र श्रीमोड़, पूर्व संरक्षकगण दिलीप सेठी, विधान श्रीमोड़, कैलाशचंद जैन एलआईसी, नरेन्द्र जैन उमंग, कमलेश जैन पार्षद, अरुण जैन डायमंड, इंजीनियर प्रशाल जैन प्रगति, पल्लव प्रगति एडवोकेट, विकास जैन अल्टीमेट, प्रशांत जैन, नीरज जैन पूजा गिफ्ट, राजू श्रीमोड़, संदीप जैन श्रीमोड़, राहुल जैन अंजलि मोबाइल, प्रदीप जैन श्रीमोड़, पुलकित जैन उमंग, सोनू जैन एलआईसी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
- **श्री गोपाल सिंह इंजिनियर विधायक ने विधायक निधि से 16 ग्राम पंचायतों को बांटे पानी टैंकर:*2
- एमजी हॉस्पिटल में जितने भी डॉक्टर हैं सबके प्राइवेट निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं और यहां पर सिर्फ मुन्ना भाई एमबीबीएस डॉक्टर को एमजी हॉस्पिटल में बिठा रखते हैं जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं माननीय कलेक्टर महोदय से अनुरोध है की जांच कराया जाए जितने भी डॉक्टरों की एमजी हॉस्पिटल में ड्यूटी है अगर उनके कहीं भी शहरी क्षेत्र में निजी क्लीनिक है या लैब है या पैथोलॉजी है उन्हें बंद कराया जाए और नहीं तो की फिर इनका कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफर किया जाए जब जाकर यह स्थिति एमजी हॉस्पिटल की सुधरेगी एम जी हस्पीटल में कार्यरत डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सोनोग्राफी सिटी स्कैन लिखते हैं जहां पर उनका कमीशन बना है।4
- भोपाल वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप–2025 ब्लाइंड खिलाड़ियों से खेल मंत्री विश्वास सारंग ने की भेंट1
- *MMS NEWS24* *जब कलेक्टर के आने का इन्हें पता नहीं..? देवास के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के क्या हाल* https://mmsnews24.com/dewas-news-100/ https://youtu.be/bjxp7QSkJtU?si=tEWeHSzIuCrNmuup https://www.facebook.com/share/v/1ACrAu8vaV/ https://www.instagram.com/reel/DSMwkWGjNjq/?igsh=MWp5NjlsOGpxeGM4aw==1
- बहुत बहुत अच्छी बात है नंदी महाराज के आने पर अपनी गोशाला को फिर से न्यू राजा मिला है 🙏🙏👑👑💐💐🌹🌹🙏1
- MAA JOGANIA EPISODE 12.1
- आगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का नजारा1
- भोपाल में तैयार हुआ भारत का सबसे बड़ा सैंडविच1