Shuru
Apke Nagar Ki App…
मिर्जापुर सोहरा मे हैण्डपम्प रिवोरिगं होने को है जल विभाग व ग्राम पंचायत अधिकारी कर रहे है अनदेखी
ANKIT Sharma
मिर्जापुर सोहरा मे हैण्डपम्प रिवोरिगं होने को है जल विभाग व ग्राम पंचायत अधिकारी कर रहे है अनदेखी
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- न्यूज़ बदायूं उझानी मेंथा फैक्ट्री हत्या मामला: अतुल तोमर का धरना, सियासी नेताओं पर साधा निशाना 13 जनवरी को मेंथा फैक्ट्री में तीन किसानों के बेटों की हत्या के मामले में भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष अतुल तोमर फैक्ट्री परिसर में धरने पर बैठ गए। भारी पुलिस बल के दबाव के बावजूद उन्होंने साफ कहा कि जब तक हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज नहीं होगा और फैक्ट्री सीज नहीं की जाएगी, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। किसान नेता अतुल तोमर ने जनपद के समाजवादी नेताओं को घेरते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट मांगने वाले नेता आज पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे क्यों नहीं आ रहे। उन्होंने बदायूं सांसद से तीनों पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की।1
- *चंदौसी में हनुमानगढ़ी मैदान पर हुआ हिंदू सम्मेलन का आयोजन* चंदौसी नगर के हनुमानगढ़ी मैदान में आज हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्यामा नंद महाराज रहे, जिनका आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। सम्मेलन के दौरान धर्म, संस्कृति और समाज की एकता को लेकर विचार रखे गए। वक्ताओं ने हिंदू समाज को संगठित रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का संदेश दिया। और कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित उमेश चंद्र दिवाकर, गिरिराज किशोर मौर्य,बाबू राम मौर्य, रामप्रकाश प्रजापति,पान सिंह कश्यप,रामबाबू दिवाकर, राजेंद्र सिंह, चंद्रसैन दिवाकर,संजय सिंह,बॉबी जाटव,आकाश दिवाकर,सुनील कुमार यादव,बॉबी प्रजापति, रामखिलाड़ी,रामजी तोमर,भगवान स्वरूप,प्रेम सिंह,संजीव कुमार, नीलेश कुमार, आदि कार्य कर्ता मौजूद रहे व क्षेत्र के सम्मानित बंधु उपस्थित रहे।3
- suprbhat राम राम1
- जनपद बरेली के फरीदपुर कस्बे में बुधवार देर शाम मामूली दुकान विवाद ने गंभीर रूप ले लिया झगड़े के बाद एक युवक का पीछा करते हुए दूसरे पक्ष के दबंग लोग सीधे भाजपा के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के आवास में घुस गए। विरोध करने पर एमएलसी के मैनेजर के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप है सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है....1
- **शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में चला कोर्ट के आदेश पर बुल्डोजर, दूसरे की जमीन पर बनाई थी चार दुकाने हुई ध्वस्त* शाही (बरेली)- बरेली के थाना शाही क्षेत्र के मकड़ी खोय गांव में कोर्ट के आदेश रोड के किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे (कोर्ट ) सिविल न्यायालय बरेली के आदेश पर सिविल अमीन राकेश कुमार, के निगरानी में मकड़ी खोय गांव रोड किनारे बनी चार दुकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इस दौरान थाना शाही पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस एवं पीएसी जवान मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार बरेली के हैदर गंज निवासी छत्रपाल, लेखराज, आदि ने थाना शाही क्षेत्र के गांव मकड़ी खोय में जमीन खरीदकर उस पर चार दुकानों का निर्माण कर लिया।जबकि वादी जसवंत का कहना है कि उक्त चार दुकानें का निर्माण उसकी जमीन गाटा संख्या 95 पर कर लिया है। वादी पक्ष ने 2023 में कोर्ट की शरण ली। तीन साल के अंतराल के बाद कोर्ट ने उपरोक्त भूमि पर कब्जे को अवैध ठहरते हुए। भूमि को कब्जे दरों से मुक्त कराकर वादी। पक्ष जसवंत आदि के पक्ष में फैसला कर दिया। और बुधवार को सिविल न्यायालय अमीन राकेश कुमार के नेतृत्व में शाही, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, आमला, सिरौली सहित पांच थानों की पुलिस एवं एलआईयू हेड नीलम और पीएसी की एक प्लाटून की मौजूदगी में चारों दुकानों को ध्वस्त किया गया। दुकानें गिरने तक शाही थाना प्रभारी राजेश कुमार बैशला घटना स्थल पर मौजूद रहे।4
- मैंने आज तक इतना संघर्ष करते हुए नेता को नही देखा, जिन्होंने अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए हमेशा समाज की रक्षा किए हैं .... अन्याय के खिलाफ हमेशा ओ लड़ते आ रहे है Road से लेकर संसद भवन तक ... ऐसा नेता होना हम बहुजन लोगो के लिए गर्व की बात हैं ...! Chandrashekhar Azad 💪 Jai Bhim 💙1
- गांव आटा में आंगनवाड़ी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन गांव आटा में शिशुओ एवं धात्री महिलाओं को पुष्टाहार ना मिलने पर गांव की महिलाओ ने जताया है विरोध गांव में किया आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ प्रदर्शन पूरे मामले को लेकर महिलाओं ने दी जानकारी आपको बता कि दें जनपद संभल के तहसील चंदौसी विकासखंड बनिया खेड़ा के अंतर्गत गांव आटा में कुछ महिलाओं ने एकत्रित होकर अपने बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा पुष्टाहार ना मिलने से आपत्ति जताई है और महिलाओं ने जानकारी में बताया कि बीते लगभग दो माह से 6 वर्ष से कम बच्चों का पुष्टाहार एवं धात्री महिलाओं के लिए मिलने वाला है हालांकि कुछ बच्चों के केवाईसी न होने की भी जानकारी दी है वही जिनकी केवाईसी हो चुकी है उनको पोस्टा हार न मिलने से विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और जानकारी मैं कहा कि बीते समय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत हो चुकी है जबकि उनका कार्य भार किसी अन्य कार्य कत्ती पर दे रखा है जिनके द्वारा पुष्टाहार वितरण प्रणाली में दिक्कतें आ रही हैं मौजूद महिलाएं भागवती, सनम, दीपा कुमारी,नीतू, कंचन, बुरी देवी, मालदेई ,छाया, आदि महिलाएं मौजूद रही। इस मामले जानकारी सीडीपीओ दिलीप कुमार सिंह से गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में आया है कि मृतक आंगनबाड़ी का लड़का लोगों में भ्रम फैलाकर भ्रमित कर रहा है राशन सभी को मिलेगा हालांकि कार्य पर तैनात सहायिका ने कार्य न करने की विभाग में गुहार लगाई है3
- बरेली। थाना सीबीगंज #bareillypolice द्वारा 25,000/- के ईनामी अभियुक्त नसीम पुत्र सला मोहम्मद की गिरफ्तारी आदि के संबंध में जानकारी देतीं सुश्री सोनाली मिश्रा, सहा0पु0 अधीक्षक/CO 21
- संभल में एएसपी अनुज चौधरी ने कुछ ग़लत किया होगा तो न्यायालय निर्णय लेगा लेकिन हम जाट समुदाय को अनुज चौधरी पर गर्व है बोले बीजेपी प्रवक्ता अविरल मालिक राजपथ न्यूज़ पर...1