Shuru
Apke Nagar Ki App…
hello good morning dosto mai hu apka apna bhai sachin aaj hum baat karenge kannauj ke gaon gandharapur ki yaha par hanuman ji ka ek aisa mandir hai jaha par door door se log ghumne aate hai_SACHIN SINGH
Sachin Singh(press)
hello good morning dosto mai hu apka apna bhai sachin aaj hum baat karenge kannauj ke gaon gandharapur ki yaha par hanuman ji ka ek aisa mandir hai jaha par door door se log ghumne aate hai_SACHIN SINGH
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- दोस्तों, कन्नौज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रूह कांप जाए, लेकिन कोर्ट के फैसले ने दिल को सुकून दिया है। एक पिता (रमेश), जो 10 साल बाद घर लौटा था, उसने अपनी ही 11 साल की मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। ऐसे दरिंदों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। उम्मीद है इस फैसले से समाज में एक कड़ा संदेश जाएगा। #Kannauj #Justice #PoxsoAct #SocialJustice #CrimeNews #Insaaf #DDTodayNews1
- कन्नौज व्यूरो रिपोर्ट विज्ञापन प्रसारित वैभव पाठक राजीव पाठक सूरज अल्ट्रासाउंड सेंटर कन्नौज की ओर से नव वर्ष मकर संक्रांति गणतंत्र दिवस बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं1
- Post by Ravindar Lodhi Sarkar1
- हरदोई मे बीच सड़क पर युवक ने दिखाई दबंगई डंपर के आगे बुलेट खड़ी कर दी युवक ने किया हंगामा मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद साण्डी कस्बे का वीडियो है1
- #हरदोई______ खाकी का अहंकार काम निकलने तक 'हुजूर', काम होते ही 'फितूर'! सांडी थाना इंचार्ज के दोहरे चरित्र से मीडिया में भारी रोष... #हरदोई____हरदोई जनपद के थाना सांडी में तैनात वर्तमान थाना प्रभारी इन दिनों अपने विवादित रवैये को लेकर सुर्खियों में हैं। रक्षक की वर्दी पहनकर भक्षक जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय मीडिया कर्मियों ने थाना इंचार्ज के खिलाफ सोसल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।हैरानी की बात यह है कि जब भी पुलिस को अपनी किसी उपलब्धि का बखान करना होता है या अपनी छवि सुधारनी होती है, तो यही थाना इंचार्ज मीडिया के सामने हाथ जोड़ने और मिन्नतें करने से भी परहेज नहीं करते। खबर छपवाने के लिए मीडियाकर्मियों को 'मित्र' बताने वाले साहब का असली चेहरा काम निकलने के बाद सामने आता है। आरोप है कि स्वार्थ सिद्ध होते ही वे न केवल मीडिया से नफरत करने लगते हैं, बल्कि पत्रकारों को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।सांडी क्षेत्र के पत्रकारों का कहना है कि पुलिस का यह व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सीधा अपमान है। एक तरफ सूबे के मुखिया पुलिस को जनता और मीडिया के प्रति संवेदनशील होने की सीख देते हैं, वहीं दूसरी तरफ सांडी थाना इंचार्ज का यह अहंकार पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। आखिर खाकी के इस 'दोगलेपन' पर उच्चाधिकारी मौन क्यों हैं? क्या इसी तरह पत्रकारों को अपमानित कर सांडी पुलिस अपनी पीठ थपथपाएगी? क्षेत्र के मीडिया संगठनों ने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने की ठान ली है... #SandiPoliceExposed #HardoiPolice #MediaVsArrogance #UPPolice #HardoiNews #ADGZoneLucknow #IGRangeLucknow #DGPUP #FourthEstateInsulted #JusticeForMedia #BigBreakingNews #hardoi #viralchallenge #वायरलपोस्ट2025シ1
- आज महाराजा बिजली पासी जी की जयंती के पावन अवसर पर, भीम आर्मी संस्थापक एवं नगीना लोकसभा सांसद भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में आयोजित “बहुजन संकल्प महारैली” को संबोधित किया। इस ऐतिहासिक महारैली में बहुजन समाज की तमाम जातियों और धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर भाईचारे का संदेश दिया और सत्ता को यह आईना दिखा दिया कि अब बहुजन समाज जाग चुका है और एकता के साथ आगे बढ़ रहा है।1
- खजांची टोला में बंद नाले से बढ़ी गंदगी, जिला प्रशासन से फिर खोलने की गुहार हरदोई। नगर के खजांची टोला वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से बंद पड़े नाले की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। क्षेत्र निवासी विजय सिंह ने जिला अधिकारी हरदोई को प्रार्थना पत्र सौंपकर नाले को तत्काल खुलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि नाले के अवरुद्ध होने से गंदा पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है, जिसके कारण आसपास लगातार गंदगी फैल रही है और बीमारियों की आशंका बढ़ गई है। प्रार्थना पत्र के अनुसार विजय सिंह के मकान (मकान नंबर 351) के पीछे से गुजरने वाला नाला पूरी तरह जाम हो चुका है। उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाले वकील साहब नाले को खुलवाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं और कहते हैं कि नाला कट गया है, इसलिए विकास कार्य संभव नहीं है। कई बार अनुरोध के बाद भी नाला नहीं खोला गया, जिससे मकान के आसपास असहनीय दुर्गंध फैल रही है। विजय सिंह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि नाले को अविलंब खुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था सुचारु की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को गंदगी और असुविधा से राहत मिल सके। स्थानीय लोगों ने भी मामले में शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके।2
- वर्दी के पीछे छिपा लुटेरा! 👮♂️❌ #Mathura #PAC #Khaki #CrimeNews #Exposed1