सांसद खेल महोत्सव के तहत भैंसरोड़गढ़ स्थित श्रीराम बाल विद्या मंदिर विद्यालय में हुई प्रतियोगिता आयोजित। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आज के मैचेज श्रीराम बाल विद्या मंदिर विद्यालय मैदान पर खेले गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसरोड़गढ़ की तीन टीमों तथा ग्राम भैंसरोड़गढ़ की एक टीम के मध्य खेले गए मैच। फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसरोड़गढ़ तथा ग्राम भैंसरोड़गढ़ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ग्राम भैंसरोड़गढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयोजक रवि प्रताप सिंह गौड़ ने बताया कि दौलतपुरी गोस्वामी, वेदप्रकाश, सूरजमल रेगर, मुकेश कुमार वर्मा, हेमंत कुमार मीणा, माधोसिंह ने मैचेज संपन्न करवाए। विद्यालय की प्रधानाचार्य इला बीलू, रेणु चुघ, रविप्रताप सिंह गौड़ ने विजेता टीम को सांसद खेल महोत्सव के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस आयोजन में सरपंच रुक्मिणी बाई मेहर ,व सचिव ग्राम पंचायत भैंसरोड़गढ़ ने अल्पाहार समेत सभी सुविधाएं प्रदान की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
सांसद खेल महोत्सव के तहत भैंसरोड़गढ़ स्थित श्रीराम बाल विद्या मंदिर विद्यालय में हुई प्रतियोगिता आयोजित। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत आज के मैचेज श्रीराम बाल विद्या मंदिर विद्यालय मैदान पर खेले गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसरोड़गढ़ की तीन टीमों तथा ग्राम भैंसरोड़गढ़ की एक टीम के मध्य खेले गए
मैच। फाइनल मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसरोड़गढ़ तथा ग्राम भैंसरोड़गढ़ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ग्राम भैंसरोड़गढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयोजक रवि प्रताप सिंह गौड़ ने बताया कि दौलतपुरी गोस्वामी, वेदप्रकाश, सूरजमल रेगर, मुकेश कुमार वर्मा, हेमंत कुमार मीणा, माधोसिंह ने मैचेज संपन्न करवाए। विद्यालय
की प्रधानाचार्य इला बीलू, रेणु चुघ, रविप्रताप सिंह गौड़ ने विजेता टीम को सांसद खेल महोत्सव के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस आयोजन में सरपंच रुक्मिणी बाई मेहर ,व सचिव ग्राम पंचायत भैंसरोड़गढ़ ने अल्पाहार समेत सभी सुविधाएं प्रदान की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक विद्यालय स्टाफ और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
- सेहत को लेकर बड़ी राहत: मेड़ता में निःशुल्क परामर्श और जांच शिविर1
- Post by Ravi Sharma Achary1
- Post by रमेश सिंह1
- devrani Sahab Ajmer rail mantri1
- khastaur per aisi chijon ka Dhyan rakhen aur froad logon se bacche Hain jyada Se jyada jankari ke liye mere channel se Jude Rahe aur mujhe follow subscriber karte Rahe government of police Jay Hind1
- डबल आवाज मे शानदार भजन1
- Post by Santosh Sk2
- मेड़ता सिटी की छात्रा वर्षा चौहान का राष्ट्रीय शूटिंग में चयन1