मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चोर भी रहे सक्रिय एक महिला के गले से सोने की माला किया पार जिसकी प्रार्थी ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में चोरों की सक्रियता भी देखने को मिली इस दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों के पैकेट मारे तो वही कई महिलाओं के गले के सोने के हारों को भी पार कर दिया चुकी छत्तीसगढ़ के कोने कोने से ज्यादातर लोग अपने गांव वालों के साथ बसों व अन्य वाहनों से आय थे तो कुछ लोग प्राइवेट वाहनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे जिसमें से ज्यादातर लोग चोरी की घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही अपने सामनों को ढूंढते रहे तो वही कुछ लोग वापस लौट रहे वाहनों से तत्काल वापस लौट गए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कम से कम 100 से भी ज्यादा लोगों के पैकेट मरने की घटनाएं सामने आई तो वही एक महिला जिसका सोने का मंगल सूत्र चोर हुआ था वह उस दिन रात हो जाने की वजह से घर लौट गई थी उसने सोमवार को बिल्हा थाना पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है जिस संबंध में बिल्हा पुलिस से सोमवार की रात 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अप.क्रमांक - 133/2025 धारा- 303(2) भान्यासं. प्रार्थी - प्रमिला कश्यप पति महेंद्र कश्यप उम्र 37 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. मो.नं.- 7869010648 दिनांक घटना समय – 30.03.2025 के 15.30 से 16.00 बजे के आसपास । घटना स्थल – प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम स्थल पानी-बिस्किट वितरण जगह पर ग्राम मोहभट्ठा । रिपोर्ट दिनांक समय - 31.03.2025 के 20:04 बजे। नाम आरोपी – अज्ञात मशरूका - सोने का मंगलसुत्र एवं (गेहुंदाना) मोती जुमला कीमती 25,000/-रूपये। कायमीकर्ता – प्र.आर. 1034 अरविंद तिग्गा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.। देरी का कारण - रात्रि होने के कारण घर चले जाने से विवरण – मै वार्ड क्रमाक 08 भेडीमुडा रतनपुर की रहने वाली हूं गृहणी हूं कि दिनांक 30/03/2025 को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के विकास परब कार्यक्रम को देखने ग्राम मोहभट्ठा बिल्हा आये थे उसी कार्यक्रम में मैं भी अपने वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर के महिला लोगों के साथ बस में बैठकर आयी थी कि कार्यक्रम स्थल में मोदी जी का भाषण चल रहा था उसी दौरान मैं करीब 15:30 बजे बिस्किट-पानी वितरण स्थल में पानी पीकर खडी थी और पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों के लिए भी ले रही थी कि गले में पहनी मंगलसुत्र को निकालने जैसा एहसास हुआ, फिर पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों दी और अपने गले में पहनी मंगलसुत्र को देखी तो नही था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे मंगलसुत्र को चुराकर ले गया था । मंगलसुत्र में लगे सोने के लॉकेट वजनी 4 ग्राम एवं (गेहुंदाना) मोती 10 नग वजनी 1 ग्राम जुमला कीमती 25,000/- रूपये का रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही चाहती हूं रिपोर्ट पढकर देखी मेरी बतायी अनुसार लिखा गया ।
मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चोर भी रहे सक्रिय एक महिला के गले से सोने की माला किया पार जिसकी प्रार्थी ने बिल्हा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा में 30 मार्च को हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यक्रम में चोरों की सक्रियता भी देखने को मिली इस दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने कई लोगों के पैकेट मारे तो वही कई महिलाओं के गले के सोने के हारों को भी पार कर दिया चुकी छत्तीसगढ़ के कोने कोने से ज्यादातर लोग अपने गांव वालों के साथ बसों व अन्य वाहनों से आय थे तो कुछ लोग प्राइवेट वाहनों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे जिसमें से ज्यादातर लोग चोरी की घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही अपने सामनों को ढूंढते रहे तो वही कुछ लोग वापस लौट रहे वाहनों से तत्काल वापस लौट गए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान कम से कम 100 से भी ज्यादा लोगों के पैकेट मरने की घटनाएं सामने आई तो वही एक महिला जिसका सोने का मंगल सूत्र चोर हुआ था वह उस दिन रात हो जाने की वजह से घर लौट गई थी उसने सोमवार को बिल्हा थाना पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट लिखवाई है जिस संबंध में बिल्हा पुलिस से सोमवार की रात 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अप.क्रमांक - 133/2025 धारा- 303(2) भान्यासं. प्रार्थी - प्रमिला कश्यप पति महेंद्र कश्यप उम्र 37 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग. मो.नं.- 7869010648 दिनांक घटना समय – 30.03.2025 के 15.30 से 16.00 बजे के आसपास । घटना स्थल – प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम स्थल पानी-बिस्किट वितरण जगह पर ग्राम मोहभट्ठा । रिपोर्ट दिनांक समय - 31.03.2025 के 20:04 बजे। नाम आरोपी – अज्ञात मशरूका - सोने का मंगलसुत्र एवं (गेहुंदाना) मोती जुमला कीमती 25,000/-रूपये। कायमीकर्ता – प्र.आर. 1034 अरविंद तिग्गा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग.। देरी का कारण - रात्रि होने के कारण घर चले जाने से विवरण – मै वार्ड क्रमाक 08 भेडीमुडा रतनपुर की रहने वाली हूं गृहणी हूं कि दिनांक 30/03/2025 को प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के विकास परब कार्यक्रम को देखने ग्राम मोहभट्ठा बिल्हा आये थे उसी कार्यक्रम में मैं भी अपने वार्ड क्रमांक 08 भेडीमुडा रतनपुर के महिला लोगों के साथ बस में बैठकर आयी थी कि कार्यक्रम स्थल में मोदी जी का भाषण चल रहा था उसी दौरान मैं करीब 15:30 बजे बिस्किट-पानी वितरण स्थल में पानी पीकर खडी थी और पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों के लिए भी ले रही थी कि गले में पहनी मंगलसुत्र को निकालने जैसा एहसास हुआ, फिर पानी-बिस्किट को अपने साथी महिला लोगों दी और अपने गले में पहनी मंगलसुत्र को देखी तो नही था कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे मंगलसुत्र को चुराकर ले गया था । मंगलसुत्र में लगे सोने के लॉकेट वजनी 4 ग्राम एवं (गेहुंदाना) मोती 10 नग वजनी 1 ग्राम जुमला कीमती 25,000/- रूपये का रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही चाहती हूं रिपोर्ट पढकर देखी मेरी बतायी अनुसार लिखा गया ।
- UUser5375Bilaspur, Chhattisgarh👏on 2 April
- NHM महासम्मेलन में उपस्थित श्री धरम लाल कौशिक (विधायक, बिल्हा)और श्री सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा)1
- ग्राम बड़ोसरा में पुरानी रंजीस एवं टोना टोटका करने के शक पर घर में घुसकर मारने की की गई कोशिश जिसकी प्रार्थी ने थाना चकरभाठा में की शिकायत बुधवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनदास चतुर्वेदी पिता रामखेलावन चतुर्वेदी उम्र 48 वर्ष जाति सतनामी ग्राम बड़ोसरा के द्वारा बुधवार की शाम थाना चकरभाठा में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि मैं उक्त पते में रहता हूं कुछ दिन पहले गांव के लालू वल्द छबिलाल एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया गया था जिससे मेरे सिर में चोट आया था एवं इस मामले को पंच सरपंच थाना प्रभारी के द्वारा समझौता कराया गया था कि इस घटना के बाद आगे लड़ाई झगड़ा वाद विवाद नहीं होगा समझाइश दी गई थी जो की इसी रंजिश को लेकर टोना टोटका करते हो शक में आकर दूसरे पक्ष द्वारा आए दिन गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते रहते हैं इसी उपरांत दिनांक 15 4 2025 दिन मंगलवार की देर रात दूसरे पक्ष द्वारा औजार सहित जैसे टांगिया लाठी आदि लेकर पूरे परिवार के साथ घर में घुसने की कोशिश एवं जान से मारने की धमकी दिए हैं जिस बात की मोबाइल में ऑडियो रिकॉर्डिंग हुई है इसमें शामिल लोगों के नाम लालू राम कमलेश दलहरण करण हरेलिया वर्षा लीलावती प्रियंका एवं उनके दामाद एवं अन्य लोग शामिल थे जिनके द्वारा मेरे पिताजी को टोना टोटका करने के शक में बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है कृपया उक्त बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की कृपा करें प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है1
- bilha –ग्राम उड़गन महामाया चौक में देवादास नारंग द्वारा अश्लील गाली गलौज एंव ये अपराधी है1
- बच्ची चिल्लाती रही 'मम्मी-मम्मी', रील के चक्कर में बही महिला, देखें दर्दनाक वीडियो #UttarKashi #Uttarakhand #ViralVideo #TragicAccident #GangaRiver #ViralReel #Reelmakingaccident #ManikarnikaGhat #Dangerousreelstunt #EveningNews1
- बिल्हा पुलिस के द्वारा पंप चोरी करने वाले तीन आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार आज बुधवार की रात 10:30 पर बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीयो के कब्जे से चोरी का पंप एवं घटना मे प्रयुक्त एक टीवीएस एक्सल सोल्ड मोपेड जप्त गिरफ्तार आरोपीयान- 01राजा देवार पिता अनुज देवार उम्र 30 वर्ष साकिन मंगला थाना बिल्हा जिला बिलासपुर 02मनोज देवार पिता छेदी देवार उम्र 28 वर्ष साकिन दगौरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर 03दुर्गेश देवार पिता रामजी देवार उम्र 25 वर्ष साकिन दगौरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ःः विवरण:ः ममले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी रिपोर्ट पर आरोपियो राजा देवार, मनोज देवार, दुर्गेश देवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 00/25 धारा 303(2), 3(5) भान्यासं. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो आरोपियो द्वारा रैकी कर षडयत्रपूर्वक योजना बनाकर प्रार्थी का अरपा नदी के किनारे खेत के सिचाई हेतु लगाये गये टेक्समो वाटर पंप(पनडुब्बी पंप) कीमती 25200/- रुपये को चोरी कर लिये थे जिन्हे प्रार्थी एवं ग्रामीणो द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर पंप को बेचने हेतु लेकर जाते समय रंगे हाथ पकडा गया। हालत से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर विवेचना दौरान आरोपियो के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना मे प्रयुक्त टीवीएस एक्सल मोपेड सोल्ड एवं पुरानी इस्तेमाली पनडुब्बी पंप जप्त किया गया है मामले में घटना षडयं.त्र पूर्वक कारित किया जाना पाये जाने पर धारा 61(2) भान्यासं. का इजाफा किया गया है। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमार्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में जागरुक एवं सक्रिय ग्रामीणो के साथ प्र आर 844 रुपेश तिग्गा, आर.क्र.1390 संतोष मरकाम एवं आर 1210 सुमंत चन्द्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।1