दरभंगा में प्रेस पर हमला। आयुक्त ने लिया संज्ञान, जांच टीम गठित पत्रकारों पर हमले का मामला गंभीर, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए जांच के आदेश। दरभंगा जिले में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और कथित हमले के मामले को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। लहेरियासराय के बीके रोड पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों से अभद्र व्यवहार और खबर संकलन में बाधा डालने के आरोप में सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर आयुक्त को आवेदन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की चार दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों ने आरोप लगाया कि उपनगर आयुक्त जयचंद्र अकेला ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, धक्का दिया और खबर बनाने से रोका। कैमरा बंद कराने और छीनने का भी प्रयास किया गया। सोमवार को पत्रकारों ने पैदल मार्च कर प्रमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात की। आयुक्त ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए प्रमंडल स्तर की जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही घटना से जुड़े वीडियो फुटेज और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही। आयुक्त ने विवाद की जड़ बनी कथित अनियमितताओं की भी अलग से जांच कराने का भरोसा दिया। बैठक में प्रेस क्लब सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। यह मामला पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और प्रेस की स्वतंत्रता से जुड़ा होने के कारण अब जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
दरभंगा में प्रेस पर हमला। आयुक्त ने लिया संज्ञान, जांच टीम गठित पत्रकारों पर हमले का मामला गंभीर, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए जांच के आदेश। दरभंगा जिले में पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और कथित हमले के मामले को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। लहेरियासराय के बीके रोड पर नगर निगम की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों से अभद्र व्यवहार और खबर संकलन में बाधा डालने के आरोप में सैकड़ों पत्रकारों ने एकजुट होकर आयुक्त को आवेदन
सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। रविवार को कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की चार दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई के दौरान पत्रकारों ने आरोप लगाया कि उपनगर आयुक्त जयचंद्र अकेला ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, धक्का दिया और खबर बनाने से रोका। कैमरा बंद कराने और छीनने का भी प्रयास किया गया। सोमवार को पत्रकारों ने पैदल मार्च कर प्रमंडल कार्यालय पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त से मुलाकात की। आयुक्त ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए प्रमंडल स्तर
की जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही घटना से जुड़े वीडियो फुटेज और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही। आयुक्त ने विवाद की जड़ बनी कथित अनियमितताओं की भी अलग से जांच कराने का भरोसा दिया। बैठक में प्रेस क्लब सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। यह मामला पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और प्रेस की स्वतंत्रता से जुड़ा होने के कारण अब जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।
- विदेश में नौकरी कर हजारों कमाने और अपने परिवार का भरण पोषण करने का सुनहरा अवसर 19 जनवरी 22 जनवरी 3 फरवरी को डायरेक्ट लाइन इंटरव्यू दरभंगा दरभंगा टेस्ट एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट मब्बी कमतौल रोड पर1
- मधुबनी में Zelio इलेक्ट्रिक स्कूटी का पहला शोरूम शुरू। ADITI ऑटोमोबाइल के नाम से बिहार में Zelio कंपनी का पहला ब्रांच मधुबनी में खुल गया है। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम बलुआ स्थित HR Mega Mart के ग्राउंड फ्लोर में शुरू किया गया है। इस शोरूम में Zelio कंपनी की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटियाँ उपलब्ध हैं। ग्राहकों के लिए कई आकर्षक मॉडल और रंगों के विकल्प मौजूद हैं। खास बात यह है कि सभी स्कूटियों पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है, जिससे ग्राहकों को भरोसेमंद और किफायती विकल्प मिलेगा। शोरूम प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि आने वाले समय में पूरे मधुबनी जिले में Zelio कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर भी बनाए जाएंगे, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन को और अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके। जो लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने या डिस्ट्रीब्यूटर बनने में इच्छुक हैं, वे स्क्रीन पर दिए गए संपर्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।#ZelioElectric #AdityaAutomobile #MadhubaniNews #ElectricScooter #EVinBihar #GreenEnergy #HRMegaMart #Madhubani #ElectricVehicle #EVScooter1
- टेंडर घोटाले का सच दिखाने पर पत्रकारों से धक्का-मुक्की! उप नगर आयुक्त का गुस्सा कैमरे में कैद। क्या अफसर कानून से ऊपर हैं? दरभंगा नगर निगम के उप नगर आयुक्त का वीडियो सामने आया है, जहां भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकारों को खुलेआम धमकाया गया। क्या अब सवाल पूछना गुनाह है? #PressFreedom #Darbhanga #BreakingNews #DarbhangaMunicipal #PressUnderThreat #JournalismUnderAttack #CorruptionExposed1
- समस्तीपुर में चोरी के संदेह में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है दाऊद को संदिग्ध चोर बताकर लोगों ने उसे बांध दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, जिससे स्थिति काबू में आ गई और किसी बड़ी घटना से बचाव हो सका घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फूलहारा गांव की है।1
- Post by Waseem Kahn8
- जहानाबाद की बेटी को इंसाफ कब मिलेगा सरकार? #bihar #BiharPolice #NitishKumar #girls #Crime #beti #reelsviralシ #reelsfbシ #reelsfypシ #reelsfacebook #kamod1
- दरभंगा नगर प्रशासन की कार्रवाई में घायल दुकानदार पहुंचे इलाज करवाने DMCH1
- #दुबई और सऊदी अरब में नौकरी की #चाह रखने वालों के लिए #खुशखबरी 20 और 24 जनवरी को इन कंपनियों के लिए #दरभंगा में होगा #इंटरव्यू 40-50 हज़ार रुपया कमाने का मौका,9508975322,8920521797 Ambe Technical Centre संपर्क करें। #Dubaijob #Gulfjob #Dubai #Sobha #Aroma #Abudhabi #Sharjah #Saudiarab #Dubaijobnews #Gulfjobnews #Viral #Viralnews #Bihar #Mithilanchal #Madhubani #Darbhanga #News1
- मधुबनी: वार्ड नंबर 24 के मोमिन टोला में कब्रिस्तान की सफाई, मुर्तुजा अंसारी ने दिया सामाजिक संदेश। मधुबनी। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 अंतर्गत मोमिन टोला में स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साफ-सफाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुर्तुजा अंसारी ने कहा कि कब्रिस्तान हमारे बुज़ुर्गों की अमानत है। इसकी साफ-सफाई और संरक्षण करना हम सभी की नैतिक, सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी है। जब समाज खुद आगे आएगा, तभी स्वच्छ और बेहतर माहौल बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह पहल केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आगे भी नियमित रूप से साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 24 के सभी लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों की स्वच्छता में सहयोग करें। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और नई पीढ़ी को भी जिम्मेदारी का एहसास होता है।#Madhubani #Ward24 #MominTola #KabrastanSafai #SafaiAbhiyan #SwachhtaAbhiyan #SamajikSeva #MurtuzaAnsari #CleanMadhubani #PublicAwareness1