Shuru
Apke Nagar Ki App…
शहर के मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉक्टर अब्दुल ताहिर ने मालवीय नगर स्थित अपने कार्यालय में झंडा फहराया। 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और भारत को तेज़ी से बढ़ती बड़ी शक्ति बताया।
Asif Khan
शहर के मशहूर उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉक्टर अब्दुल ताहिर ने मालवीय नगर स्थित अपने कार्यालय में झंडा फहराया। 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और भारत को तेज़ी से बढ़ती बड़ी शक्ति बताया।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पौधारोपण, हरदा से आए समाजसेवियों ने की मुलाकात4
- रायसेन के कलेक्ट्रेट कॉलोनी शासकीय स्कूल में प्रभारी मंत्री ने मध्यान भोजन किया1
- Post by Satyanarayan D panwar1
- “इलाज नहीं मिला… अब जनता भूख हड़ताल पर उतरेगी!” सीएम मोहन यादव के प्रदेश में रायसेन जिले की बम्होरी बिना डॉक्टर है। शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र और मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का गृह जिला होने के बावजूद हालात बदतर हैं। 84 गांवों की जनता इलाज को तरस रही है। समाधान न मिलने पर कल से भूख हड़ताल का ऐलान।1
- गणतंत्र दिवस पर राधा कृष्ण का भव्य तिरंगा श्रृंगार भक्तों का उमड़ा सैलाब नगर के प्रसिद्ध कुमार मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में राधा रानी के साथ भगवान श्रीकृष्ण 77 वे गणतंत्र दिवस के रंग में रंगे नजर आए श्रद्धालु सोमवार सुबह जब भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो यहां राधा कृष्ण तिरंगे में नजर आए मंदिर में देशभक्ति का अद्भुत संगम देखा राष्ट्रीय पर्व पर राधा कृष्ण का केसरिया, सफेद और हरे रंग से विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर में देशभक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम नजर आया। मंदिर के पुजारी ने बताया सोमवार को गणतंत्र दिवस पर भगवान का तिरंगे रंग में श्रृंगार किया सुबह मंदिर में विशेष पूजा की गई। तीन रंग से बनी विशेष पोशाक पहने राधा कृष्ण के आसान मुकुट में भी तिरंगे की झलक दिखी । श्रद्धालु नंदकिशोर जसाठी ने बताया लोगों में देशभक्ति की भावना बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया। यहां से दशहरा उत्सव पर भगवान श्री राम का विजयी रथ प्रारंभ होता है। यह मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भगवान से देश की उन्नति अखंडता शांति और समृद्धि की कामना की जाती रही है। गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्य स्वतंत्रता समानता और भाईचारे को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। सुबह दर्शन करने यहां आए श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान को तिरंगे में सजा देखकर गर्व और भक्ति की अनुभूति हुई।3
- पिपरिया हिल स्टेशन पचमढ़ी में टूर एडवेंचर कंपनी की खराब सर्विस की शिकायत करना इंदौर के एक इंजीनियर पर्यटक को भारी पड़ गया विवाद के दौरान एडवेंचर कंपनी के मालिक ने इंजीनियर पर्यटक के सिर पर बजनी वस्तु से हमला कर दिया इससे उसके सर से खून बहने लगा घटना रविवार रात करीब 10:00 बजे न्यू होटल परिसर बेटा बावर्ची के पास हुई वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कराया घायल इंजीनियर को उसके साथी और स्थानीय लोगों की मदद से पचमढ़ी के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया प्राथमिक इलाज के बाद रात 11:30 बजे घायल पर्यटक अपने साथियों के साथ पचमढ़ी थाने पहुंचा घटना के कुछ समय बाद आरंभ एडवेंचर कंपनी के संचालक रजत प्रताप सिंह भी थाने पहुंचे उन्होंने तीनों पर्यटकों पर गाली गलौज और मारपीट के आरोप लगाए पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल टेस्ट कराया पचमढ़ी थाना प्रभारी कम सी मोर ने आज सोमवार को 6:00 बजे जानकारी देते बताया कि खराब सर्विस की शिकायत और बस से इंदौर ले जाने को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्षों के थे आपसी सहमति और राजीनामा के बाद दोनों पक्ष चले गए इसलिए फिर दर्ज नहीं की गई इंदौर निवासी इंजीनियर ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ आरंभ एडवेंचर कंपनी के पैकेज पर पचमढ़ी घूमने आए थे पैकेज में इंदौर से लाना ले जाना तैरने और भोजन की व्यवस्था शामिल थी पीड़िता के मुताबिक पचमढ़ी पहुंचने के बाद सर्विस खराब मिली रात के खाने के दौरान रोटियां के लिए जीना जपती की स्थिति बन गई थी शिकायत करने पर कंपनी के लोगों ने अपशब्द कहे और बस से इंदौर ले जाने से मना कर दिया इसी दौरान उनके साथी पर हमला कर दिया गया और तीनों को वहीं छोड़कर बस रवाना हो गई आरंभ एडवेंचर कंपनी के संचालक रजत प्रताप सिंह ने आरोपी से इनकार करते हुए कहा कि खाने के दौरान देरी को लेकर तीनों पर्यटक गाली गलौज करने लगे बस में महिला पर्यटक भी थी माहौल बिगड़ने की आशंका थी इसी कारण तीनों को रिफंड डेकर बस से ले जाने से मना किया गया रजत प्रताप का कहना है कि इसके बाद तीनों ने उनके साथ मारपीट की जिसमें उन्हें भी चोट आई और उनका भी मेडिकल कराया गया1
- *ब्रेकिंग न्यूज*.... *भोपाल के ईदगाह हिल्स चौकी पर सैकड़ों लोगों का घेराव* *SI महादेव परिहार पर अवैध वसूली और मारपीट के आरोप* *शिकायत करने पहुंचे फरियादी पर ही पुलिस ने की कार्रवाई,* *आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर बैठकर गाए भजन* *फरियादी को ही बना दिया मुजरिम, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरी पुलिस चौकी* *शाहजहानाबाद इलाके में तनाव, SI पर निर्दोषों को डरा-धमकाकर पैसे वसूलने का आरोप।* *भ्रष्टअधिकारी की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहवासी, DCP को ज्ञापन देन पहुचे रहवासी* ।1
- भोपाल पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने वाले सभी युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी। आसिफ खान सारांश टाइम्स न्यूज़3
- रायसेन में गणतंत्र दिवस पर हुआ कार्यक्रम1