अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही दो अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार जनपद झांसी में राजस्व वृद्धि हेतु एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 19कंपनी बाग,मंसिल माता बरुआसागर,बस स्टैंड के पास बरुआसागर, ग्राम घुघुवा,ग्राम फुटेरा, वनगुआ व डेरा तेंदोल,लक्ष्मणपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 590 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद कर 1000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 02 अभियुक्ताओ को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग* पंजीकृत किए गये। मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी,सुरेश सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी एवं पुलिस थाना बरुआसागर की पुलिस फोर्स तथा आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे। साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों व मदिरा दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मदिरा पान करते लोगों को खदेड़ा गया।
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही दो अभियुक्ताओं को किया गिरफ्तार जनपद झांसी में राजस्व वृद्धि हेतु एवं आबकारी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त झांसी प्रभार झांसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झांसी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 19कंपनी बाग,मंसिल माता बरुआसागर,बस स्टैंड के पास बरुआसागर, ग्राम घुघुवा,ग्राम फुटेरा, वनगुआ व डेरा तेंदोल,लक्ष्मणपुरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 590 लीटर अवैध कच्ची शराब* बरामद कर 1000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट कर 02 अभियुक्ताओ को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग* पंजीकृत किए गये। मौके पर दबिश टीम में मनोज कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झांसी,सुरेश सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 झांसी एवं पुलिस थाना बरुआसागर की पुलिस फोर्स तथा आबकारी स्टॉफ सम्मिलित रहे। साथ ही अवैध शराब/अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत जनपद की शराब/बियर दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में संचित स्टॉक का स्टॉक पंजिका में अंकित स्टॉक से मिलान करते हुए भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। साथ ही शहर के विभिन्न चौराहों व मदिरा दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से मदिरा पान करते लोगों को खदेड़ा गया।
- झाँसी में पुलिस और ग्रामीण आमनेंसामने वायरल वीडियो टोड़ीफ़तेहपुर थाना क्षेत्र के राज़ापुर गाँव का हैं जहाँ पर बकरी चोरों पर कार्यवाही ना होने पर सड़क जाम कर दी ग्रामीणों ने #jhansi1
- दतिया ll दतिया के गोंदन थानाक्षेत्र प्रेम प्रसंग का मामला युवक ने युवती को मारी गोली युक्ति हुई घायल फिर युवक ने खुद को गोली मारी युवक की मौके पर ही मौत। दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- एक महिला डॉक्टर जब अपना नियुक्ति पत्र लेने आई, तो उसका हिजाब खींचना—ये कोई “मज़ाक” नहीं, ये महिला की गरिमा और धार्मिक पहचान पर हमला है। जब राज्य का मुख्यमंत्री सरेआम ऐसी हरकत करे, तो सोचिए बिहार की महिलाओं की सुरक्षा का हाल क्या होगा? Public1
- Post by विकास वर्मा1
- Post by Pavan Lodhi OBC kisan bhai1
- ब्रेकिंग न्यूज नगर परिषद के नाम करण पर बवाल धार्मिक स्थल के लिए असंवैधानिक शब्दों का उपयोग इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा एक सार्वजनिक बीजासेन माता मंदिर को कर संबंधी नोटिस जारी किए जाने के बाद स्थानीय स्तर पर सवाल खड़े हो रहे हैं , नोटिस में पहले ही नाम के शब्दों में असंवैधानिक शब्दों का उपयोग किया गया है एवम पूर्व वर्षों के संपत्ति कर और कचरा शुल्क का उल्लेख है ,जानकारों का कहना है कि यह मामला संविधान के अनुच्छेद 14 ,25 और 26 से जुड़ा हुआ है जो समानता ,धार्मिक स्वतंत्रता और धार्मिक संस्थाओं के अधिकारों की रक्षा करते हैं मंदिर प्रबंधन का तर्क है कि परिसर में कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं होती है ,ऐसे में कर निर्धारण पर पुनर्विचार आवश्यक है अब देखना होगा कि नगर परिषद इस विषय पर क्या संवैधानिक स्पष्टीकरण देती हैं ।3
- कॉमेडी के अलावा गाने की भी तो मजे लो#🙏♥️🙏#हंसते मुस्कुराते रहो1
- डायरेक्टर को दिल से शुक्रिया#🤣🥰😂😂😄🤪#कैसा लगा हमारा मजाक हंसते मुस्कुराते रहो1