दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडल में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कुंडल सिंडोली, कालोता के ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत कुंडल में गुरुवार को आयोजित किया गया। सैंथल एसडीएम अमृता खंडेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीणों को कैम्प में 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। और सभी विभागों के अधिकारीयो ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को बताया और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो। शिविर में ग्रामीणों की आई सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया गया। कैंप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा ने पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया गया। दीप्ति कछवाहा ने कैंप में सभी विभागों के कर्मचारीयो से शिविर में ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। उनके बारे में जानकारी ली । और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर पुरजोर दिया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमित रॉय ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे हर नागरिक तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क एम्बुलेंस योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मरीजों को विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। शिविर में जांच और प्राथमिक उपचार के लिए पंचायत परिसर में काफी भीड़ देखी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शुभम खंडेलवाल ने सभी मरीजों की जांच की और उन्हें दवाइयां वितरित कीं। शिविर में पशु पालन विभाग के डॉ रमेश चंद ने शिविर में आए सभी पशु पालकों और ग्रामीणों को राज्य सरकार की पशु पालन विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौके पर एसडीएम सैंथल अमृता खंडेलवाल,सैंथल तहसीलदार चंद्र सिंह, कुंडल तहसीलदार हरिकेश मिरोठा,विकाश
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडल में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कुंडल सिंडोली, कालोता के ग्रामीणों के लिए ग्राम पंचायत कुंडल में गुरुवार को आयोजित किया गया। सैंथल एसडीएम अमृता खंडेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीणों को कैम्प में 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। और सभी विभागों के अधिकारीयो ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को बताया और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित हो। शिविर में ग्रामीणों की आई सभी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया गया। कैंप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति कछवाहा ने पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया गया। दीप्ति कछवाहा ने कैंप में सभी विभागों के कर्मचारीयो से शिविर में ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है। उनके बारे में जानकारी ली । और सरकार
की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पर पुरजोर दिया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अमित रॉय ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे हर नागरिक तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क एम्बुलेंस योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मरीजों को विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया गया और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। शिविर में जांच और प्राथमिक उपचार के लिए पंचायत परिसर में काफी भीड़ देखी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शुभम खंडेलवाल ने सभी मरीजों की जांच की और उन्हें दवाइयां वितरित कीं। शिविर में पशु पालन विभाग के डॉ रमेश चंद ने शिविर में आए सभी पशु पालकों और ग्रामीणों को राज्य सरकार की पशु पालन विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया गया। मौके पर एसडीएम सैंथल अमृता खंडेलवाल,सैंथल तहसीलदार चंद्र सिंह, कुंडल तहसीलदार हरिकेश मिरोठा,विकाश
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1
- viratnagar-NH-248a पर हादसे में घायल#स्विफ्ट डिजायर ने पिकअप को मारी टक्कर#viratnagar#kotputli#बहरोड़#1
- गंगापुर सिटी राज्य सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों के पूजन में कार्यक्रम पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर का इस विषय में क्या कहना लिए जानते हैं1
- #सामूहिक धर्मशाला क़ो तोड़कर अवैध निर्माण का मामला1
- आज दोपहर 2 बजे कुम्हेर में सुशासन रथ पहुंचा पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि बीजेपी चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 70% हमने किए पूर्ण, नदी जल समझौता, नकल माफिया पर रोक, सरकारी एवं निजी क्षेत्र में साढ़े तीन लाख रोजगार दिए, ऑनलाइन ठगी के मामलों में 40% की कमी, लूटपाट #politics #national1
- मोबाइल टावर पर 50 वर्षीय बुजुर्ग चढ़ा#आंतेला में हाई वोल्टेज ड्रामा#प्रशासन अधिकारी ,पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा#6 घंटे बाद मोबाइल टावर से उतरे प्रहलाद योगी,CHC में भर्ती#ViratnagarNews#AantelaBreaking#MobileTowerIncident#RajasthanNews#LocalNews#PENBharat#Lokwatch#BreakingNews#PoliceAction#1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554491