Shuru
Apke Nagar Ki App…
Pykkyg
More news from Narmadapuram and nearby areas
- बनखेड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्माण की पोल खुली, सांसद निरीक्षण में भाजपा नेताओं के विरोधाभासी बयान बनखेड़ी। शनिवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी के निरीक्षण के दौरान बनखेड़ी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हालिया फर्श निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठे। नगरवासियों ने तराई और घटिया निर्माण को लेकर नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान भाजपा के दो सगे भाइयों—नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी और वरिष्ठ नेता संजीव कुमार मालानी—के बयान एक-दूसरे से उलट रहे, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर संदेह और गहरा गया। नगरवासियों ने यात्री सुविधाओं, सफाई और पेयजल जैसी समस्याएं भी उठाईं। सांसद ने रेलवे अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच की आवश्यकता स्पष्ट हो गई।1
- block adhyaksh ko ki baithak Bareilly mein aadarniy Devendra Patel ji vidhayak silvani aadarniy Devendra Patel ji purv vidhayak gadrwas aadarniy Sabar Patel ji Manoj sthapak Pratap Singh Thakur1
- ग्राम सुना में लोग तराश रहे मूलभूत सुविधाओं को नहीं हे सीसी रोड न नली निर्माण,बच्चे स्कूल को जाते समय गंदगी का हो रहे शिकार , किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली फंस रहे रस्ते में अनाज मंडी लाते समय3
- तीर्थ क्षेत्र में दिखा शेर सीढ़ी चढ़ रहे थे श्रद्धालुओं को पड़ा?1
- गोटेगांव - श्री श्री बाबा श्री का मनाया गया अवतरण दिवस हुए विविध आयोजन, केबिनेट मंत्री पहुँचे सत्यसरोवर आश्रम1
- सागर । मकरोनिया से बहेरिया तक का मुख्य मार्ग विकास नहीं, अब हादसों का रास्ता बन चुका है। उखड़ी सड़क और अधूरे निर्माण के चलते रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक हफ्ते में कई हादसे, एक डॉक्टर की मौत और कई लोग घायल, फिर भी जिम्मेदारों की चुप्पी बरकरार है।1
- हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 1 डिग्री गिरा सर्द हवाओं से बड़ी ठंड न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री रहा पिपरिया और हिल स्टेशन पचमढ़ी में पिछले चार दिनों से चल रही ठंड हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है रविवार को सुबह 9:30 बजे तक पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई शनिवार को यहां 4.8 डिग्री सेल्सियस था जो रविवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया सरदारों के कारण रात और सुबह के समय तेज ठंड महसूस की जा रही है मैदानी घास पर पलक जम गया जिससे वह सफेद चादर जैसी दिखाई दे रही थी सुबह के समय मौसम साफ रहा और गौर की स्थिति नहीं थी झील का नजारा साफ मौसम के कारण आकर्षण बना हुआ है सप्ताह पर पर्यटकों की संख्या भी अधिक रही जो इस मौसम का आनंद ले रहे हैं पिछले दो दिनों से ठंड का असर एक जैसा बना हुआ है,1
- *वनवासी विकास परिषद, महाकौशल के तत्वावधान में वनवासी महानगर/ जिला समिति, सागर (मध्यप्रदेश) द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया* देवरी कला -:जनजातीय समाज के राष्ट्रीय नायक भगवान विरसा मुंडा जी को नमन करते है आदिवासी समाज का बहुत लंबा इतिहास है और आप सभी लोग अपने आप को राजा महाराजा से कम मत समझे जहां तक मुझे जानकारी है करण हमारे आईएस देश के देश में हुऎ हैं उठा लेंगे अभी हम लोग गांव में एक कार्यक्रम हुआ था हमारे आदिवासी समाज में अनेक क्रांतिकारी हुए हैं लंबे समय क्या है माहौलओं का मुगलओं से तो रानी दुर्गअवती मैं संघर्ष किया अपने अधिकारों के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी आदिवासियों के हितों के उन्होंने लड़ाई लड़ी और उसके बाद 1857 और 1857 के बाद 1947 तक लगातर अंग्रेजों को भगाने के लिए हमारे आदिवासी समाज के अनेक महापुरुषों ने योगदान दिया एवं अपने जान की बाजी लगाई हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकर ने अनेक योजनाएं चलाई है जाति आयोग का अध्यक्ष रहा आपके भी अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे मुझे आदिवासी समाज के इतिहास की जानकारी है कि जितनी आपकी संख्या प्रदेश में है और संख्या के आधार पर आपको सरकर बजट उपलब्ध कराती है और वह बजट से विकास के साथ साथ आपके और आपके बच्चों के नौकरी में और पढ़ाई में ये जो बजट है ये सब आपके हित में सरकर खर्च करती है और संख्या के आधार पर सरकर बजट तय करती है सरकर चाहती है की बहुत सारे रोजगार अभी रोजगार की बात करें आपके भगवान मुंडा रोजगार योजना आपको जानकारी होगी यहां पढ़ेंगे लोग बैठे हैं एक लाख से 5 करोड़ तक सरकर कोई भी व्यवसाय लगाएं सरकर आपको बिरसा मुंडा रोजगार योजना के अंदर दे रही है तो आप लोग पढ़े लिखे हैं आगे आये अपना उद्योग लगाएं है 1 लख से लेके और 5 करोड़ तक भारत से बड़ा उद्योग लगाएं आज से आप सभी रूप से संपन्न हो पढ़ाई के लिए बच्चों को सरकर विदेश भेज रही है अपने खरचे पर भेज रही है जो और हजारों की संख्या में बच्चों को स्कूलों में हो चाहे किताब हो और चाहे और छात्रवृत्ति में भी अनेक सुविधाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकर दे रही है आप भारतीय जनता पार्टी जगरूक विधायक गए आप इनसे जुड़ के और शासन की योजनाओं का आप लाभ माइल भारतीय जनता पार्टी चाहती है की आप आगे बढ़े। आप क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा जयंती के रूप में हम लोग यहां मनाने आये हैं बिरसा मुंडा, शंकर शाह, रघुनाथ साह और ऐसे अनेक ऐसे महापुरूष है जो आपकी समाज से हुऎ हैं उन सभी को आज हम लोग कार्यक्रम के मध्यम से नमन कर्ता हूं आप लोग आगे बढ़े मैं इसी आत्मा विश्वास के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं बहुत-बहुत धनयवाद जय हिंद जय भारत विधायक श्री पटेरिया हम सभी समाज के लोग जनजाति समाज के लोग हैं आपकी समस्या भी है मेरी खुद की समस्या है आगे आपकी लड़ाई के लिए मैने मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा है सरकर को भी लिखा है प्रभारी मंत्री जी को भी मैने अवगत कराया है की हमारे विस्थापन के ग्रामों के लोगों के लिए चाहे वो किसी भी जाति के लोग क्यों ना हो चाहे अन्य समाज के हो उनकी समस्याएं हैं उनकी जवाबदारी मध्य प्रदेश सरकर की है जब सरकार कई प्रजाति के जनवारों को पालने के लिए उनके संरक्षण के लिए हजारों हजार करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं तो हम तो मनुष्य हैं मानव हैं हमारे संरक्षण की व्यवस्था सरकर के लिए कुछ करनी चाहिए और करेेंगे सरकार ऐसा नहीं है वर्तमान में मध्य प्रदेश की मोहन मोहन सरकार तेजी से गति में काम कर रही है आप जाइए खंडवा के बाद देख कर आइए एक तो बड़ा बल बनवाया है उसमें तो के बाद एक शहर के शहर खाली करवाना पड़ गए लेकिन खाली हुए और शहर बस गये इसी तरह अभी हमारी जानकारी में आया महाराजपुर के पास दो-तीन स्थानों को चिन्हित किया गया। एक दो भी पंचायत में आता है एक नया मोहासाटोला बन गया है वहां उसका भी नाम भी दिया है उन्होंने क्या नाम दिया है कोई तो टोला दो पंचायत में आता है पहले परेशानी थी कि लाइट नहीं थी पीने का पानी नहीं वाहनों के लिए सड़क नहीं थी फिर मुझे यह बात मालूम हुई और मैंनें सारी व्यवस्थाएं करवाई है मैं आप लोगों से विस्थापन में जितने लोग रह रहे हैं उनसे आप लोगों से भी एक आग्रह करना चाहूंगा कि सरकर आपको खेती के बदले में खेती कहीं भी दें लेकिन आप लोग जहां भी रहे इकट्ठे एक जगह बसें ताकि सरकर का बोझ भी कुछ कम हो आपकी मूलभूत आवश्यकता है जो है पीने का पानी, बच्चों के लिए पढ़ाई, पहुंच मार्ग, सड़क बिजली, स्वास्थ्य, ये सारी सुविधाएं सरकर आपको देगी लेकिन यदि आप एक-एक करके दो - दो करके परिवार अलग-अलग जगह बसेंगे तो सरकर को भी असुविधा होगी खर्चा भी ज्यादा होगा। आप एक स्थान पर एक गांव पुरा विस्तार हुआ है दूसरी जगह जाकर के एकअट्ठा एक जगह स्थापित हो जाए और वहां रहेेंगे तो सरकार को भी सुविधा रहेगी हम लोगों को जो समाज काम करते हैं राजनीति में काम कर रहे हैं हम लोगों को सुविधा होगी की बड़ी संख्या में 500 लोग ईकट्ठे एक जगह रह रहे हैं तो उनका तो हक बनता ही बनता है हमें यह कहने में बल मिल जाएगा। हमारी बात मजबूत हो जायेगी यादी आप एकता और एक दूसरे के सुख दुख का साथी बनकर रहें । और यदि दो परिवार कहीं दो परिवार कहीं बसेंगे तो उसमें परेशनियां आएगी और अगला आयोजन कब होगा उसमें एक कैंप लगाएंगे जिसमें आदिवासी भाई बहनों को सभी योजनाओं कि विस्तार से जानकारी मिल सके और सभी लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लें सकें। आप लोग के लिए ₹1000 से लेकर 5 करोड़ तक का लोन आपको कम ब्याज दर पर सरकर आपको उपलब्ध करवाएगी सरकार आपकी लोन की गारंटी लेने को तैयार है लेकिन परेशानी यही है अनुदान भी ये होता है 50% से ज्यादा अनुमान है कि इन सब योजना की जानकारी हमारे अन पढ़े लिखे आदिवासी लड़कों तक पहुंचे तो जब आप तक जानकारी पहुंचेगी तब वो जागरूक होंगे अपने चाचा दादा पिताजी लोगों को साथ में करेेंगे सागर जाएंगे भोपाल जाएंगे हम जैसे लोगों का सहयोग लेंगे हम सहयोग करने को तैयार हैं आपकी हर समस्या मेरी समस्या है आपका हर कष्ट हमार कष्ट आपकी हर पीड़ा मेरी पीड़ा आप लोगों ने इतने महत्वपूर्ण समय में जब खेती बाड़ी का काम भी चल रहा है कहीं कहीं तो वो भी हो रही होगी अभी यहां पर आप आए अपना बहुमूल्य समय दिया उसके लिए धनयवाद देता हूं आभार व्यक्त कर्ता हूं और इसी तरह आपका लगाओ बना रहें। एक बात और मैं कहना चाहुंगा जो हमारे केसली विकासखंड में एक मामला आया है आदिवासी समाज के भाइयों की धर्मांतरण वाला क्योंकी यहां वनवासी परिषद के काफी लोग बैठे हैं वनवासी विकास परिषद के पदाधिकारी एवं आदिवासी भाईयों से एक बात जानना चाहता हूं कि हमारे यहां जनजाति समाज की तीन जातियां हैं गौड़ ,राज गौड़ और भोई, कुछ उल्टे रास्ते पर चलने वाले लोग उल्टे हाथ से हाथ धोनें वाले लोग यह भ्रम फैला रहे हैं और यह शुरुआत है धर्मांतरण की आज आपको कह रहे हैं की आप अपने घर के किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए आपके परिवार में गमी हो जाए तो उनका अंतिम संस्कार मत करो उनको गढ़ाओ और गढ़ाओ भी तो कहाँ दफनाओ और दफनाओं भी तो कहां घर के आंगन में इस तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं आज गढ़ने की तरफ ले जा रहे हैं दफनाने की तरफ ले जा रहे हैं उनको कल को कहें की मस्जिद बनाओ और अल्लाह अकबर बोलों यह धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेेगी और ना हि इसे बनवासी विकास परिषद बर्दाश्त करेंगी एसलिए मैं बार बार आप लोगों से आग्रह कर रहा हूं कि वनवासी विकास परिषद के साथियों का पदाधिकारियों का फिर से आप लोगों की सशक्त होने की अवशयकता है ताकि समाज के लोगों को कोई भृर्मित ना कर सके आप आप हमेशा अपने बच्चों को समाजकी मुख्य धारा से जुड़ीये यह गोंडवाना गणतंत्र और फलाना ढिकाना और जो उल्टे हाथ ढोना उल्टी अगरबत्ती लगाना और दफनाना ये सब प्रचार कर रहे हैं इनसे बचने की अवशयकता है आप लोगो किसी की भांतियों में आकर किसी बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन ना करें। की हम अपनी धर्मिक मान्यताओं को ना छोड़े हम अपने धर्मिक प्रतिष्ठा को ना छोड़े हम जो थे वही रहे और हमारी पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय का नाम कौन नहीं जानता उन्होंने कभी नहीं कहा की ये ब्राह्मण है, ये ठाकुर, ये आदिवासी,ये हरिजन है उनका नारा था मानव मानव एक है मनुष्य एक है आत्मा एक है मनुष्यो को जातियों में मत बांटिए उनको समाज, उनको अलग-अलग तोड़िए मत हम सब उसी परंपरा के अनुयायी लोग हैं हम सबको मिलजुल के रहना है और एक सशक्त क्षेत्र सशक्त प्रदेश सशक्त देश का निर्माण करना है1