खबर बैतूल मध्य प्रदेश अखंड भारत केंद्र बिंदु जिला बैतूल से आज दिनांक 13/08/25 दिन बुधवार को समस्त समाज द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय हेमंत खंडेलवाल जी, केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय डी.डी उइके जी भी उपस्थित रहें तिरंगा यात्रा स्टेडियम चौक पर सुबह 9:30 प्रारंभ हो छत्रपति शिवाजी चौक से होते हुए दिलबहार चौक से होते हुए गुरुद्वारा रोड होते हुए नेहरू पार्क चौक से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर इसमें हजारों लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया वहीं एक ऐतिहासिक तरंग यात्रा थी स्कूली छात्र-छात्राओं में बहुत हरसोलश देखने को मिला वहीं जिला प्रशासन भी मुस्तादी से नजर आया गिरते पानी में भी लोगों ने भीगते हुए इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया जिसमें भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया भारत माता की जयकारा करते हुए और समाज के हर क्षेत्र से इस तिरंगा यात्रा में प्रतिनिधित्व किया जिले में आज तक ऐसी तिरंगा यात्रा देखने को नहीं मिली लोगों ने बहुत जगह स्वागत किया फूल बरसा कर और इस यात्रा को लोगों ने सफल बनाया उसके लिए सभी को हर सामाजिक संस्था और समाज से भी राजनेताओं की ओर से हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई और आभार व्यक्त किया गया जय हिंद जय भारत
खबर बैतूल मध्य प्रदेश अखंड भारत केंद्र बिंदु जिला बैतूल से आज दिनांक 13/08/25 दिन बुधवार को समस्त समाज द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय हेमंत खंडेलवाल जी, केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय डी.डी उइके जी भी उपस्थित रहें तिरंगा यात्रा स्टेडियम चौक पर सुबह 9:30
प्रारंभ हो छत्रपति शिवाजी चौक से होते हुए दिलबहार चौक से होते हुए गुरुद्वारा रोड होते हुए नेहरू पार्क चौक से होकर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर इसमें हजारों लोगों ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिया वहीं एक ऐतिहासिक तरंग यात्रा थी स्कूली छात्र-छात्राओं में बहुत हरसोलश देखने को मिला वहीं जिला प्रशासन
भी मुस्तादी से नजर आया गिरते पानी में भी लोगों ने भीगते हुए इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया जिसमें भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया भारत माता की जयकारा करते हुए और समाज के हर क्षेत्र से इस तिरंगा यात्रा में प्रतिनिधित्व किया जिले में आज तक
ऐसी तिरंगा यात्रा देखने को नहीं मिली लोगों ने बहुत जगह स्वागत किया फूल बरसा कर और इस यात्रा को लोगों ने सफल बनाया उसके लिए सभी को हर सामाजिक संस्था और समाज से भी राजनेताओं की ओर से हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई और आभार व्यक्त किया गया जय हिंद जय भारत
- User1263Nepanagar, Burhanpur👏on 13 August
- लेते हुए हनुमान जी यह पढ़ते हैं पांढुर्णा जिले में पहले छिंदवाड़ा जिले का हिस्सा था अब यह पांढुर्णा जिले का हिस्सा हो गया जहां पर हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं लेटे हुए हनुमान जी हैं जिनकी नाभि से जल निकलता है यहां पर देश के दुनिया के लोग यहां पर दर्शन करने आते हैं1
- बिमारी से पहले मरीज की पहचान-नड्डा, शिवराज की गाड़ी के आगे किसान लेटे, नितिन के स्वागत में छात्र, पहले देश संभालो-वाड्रा, उन्नाव रेप केस में फांसी हो-निर्भया की मां और बेहन की शादी में भिखारियों को निमंत्रण... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के मनवाड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड का किया एसपी ने खुलासा। गांव के ही एक युवक से विवाद के बाद की गई थी दोनों युवकों की हत्या। मुख्य आरोपी केवल कीर की मृतक शुभम ओर करण कीर की हुई थी शराब पीने को लेकर लड़ाई। पहले मनवाड़ा में ही युवकों के साथ मारपीट हुई, उसके बाद बागरा तवा के जंगल में जाकर हत्या की गई। मनवाड़ा से एक मृतक को 20 किमी दूर ओर दूसरे को 40 किमी दूर जाकर शव को फेंका गया। अंधे हत्याकांड को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने जुर्म को कुबूल किया। हत्याकांड में 5 लोगों को बनाया गया आरोपी।1
- पिपरिया मंगलवार को 12:30 बजे जनपद सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम और तहसीलदार ने नागरिकों की समस्या सुनी इस दौरान कुल 17 लिखित आवेदन दर्ज किए गए जनसुनवाई में एसडीएम आकिब खान ने संबंधित विभाग प्रमुखों को आवेदनों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई में मटकुली ग्राम पंचायत के पूर्व उप सरपंच विश्राम करने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई उन्होंने आरोप लगाया कि 78 शिक्षक राजेंद्र चौक से शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य कर रहे हैं या भूमि ग्राम पंचायत मटकुली ने आदिवासी बालक छात्रावास के लिए उपलब्ध कराई थी कर ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचने के लिए गहन जांच की मांग की है इस शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का नायक तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं इस क्रम में सिलाई के सरपंच और सचिव ने भी सास की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत करते हुए तहसीलदार से भूमि का सीमांकन करने की मांग की है गाड़ाघाट ग्राम पंचायत के पंचों ने आम रास्ता रोके जाने की शिकायत की जबकि विजन वाला गांव की शशि वर्मा ने जल भराव की समस्या के निराकरण का आग्रह किया अन्य शिकायतों में खापरखेड़ा के हेमराज ने सुरीला कला रोड निर्माण कर में ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही की जांच की मांग की है श्याम सिंह रघुवंशी ने गन का रास्ता रोके जाने की शिकायत की नगर के महाराणा प्रताप वार्ड में अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने की मांग की ओमवती और अन्य नागरिकों ने की हरी प्रसाद ने पचमढ़ी रोड पर अतिक्रमण कर बिना गुमास्ता के दुकान बनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई है इसके अतिरिक्त गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने और राजस्व अभिलेखों में सुधार संबंधी आवेदन भी जनसुनवाई में प्राप्त हुए तहसीलदार वैभव बैरागी ने बताया कि आवेदनों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर नया तहसीलदार मनोज नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे1
- कन्हार निवासी 32 वर्षीय लापता युवक का मिला शव, हत्या का मामला पुलिस जांच में जुटी 18 दिसंबर को घर से खाद सामग्री लेने निकले 32 वर्षीय कन्हार निवासी राधेश्याम मेहरा का शव मंगलवार शाम पिपरिया बनखेड़ी रेल्वे ट्रैक मछुवासा नदी पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है जिसका आज बुधवार दोपहर 2 बजे डॉक्टरों की टीम ने पोस्ट मार्टम कर हत्या की पुष्टि कर दी है। मामला गंभीर होने के कारण मंगलवारा थाना पुलिस से अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है सूत्रों के अनुसार मृतक की हत्या से जुड़ा संदिग्ध पुलिस की हिरासत में जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं fsl टीम ने भी मौका स्थल पहुंच मामले की जांच की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम मेहरा की हत्या की गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है मगर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।1
- नगर परिषद् बनखेड़ी नगर की जनता में एक ओर जन चर्चा का विषय बना हुआ है एवं आक्रोश भी व्यक्त हैं। जैसे की बनखेड़ी शहर की ओर भी सड़कें बनी है जिनको 1-2 साल भी नहीं हुये है और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है, जिनमें बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं सड़क पूरी उखड़ गई हैं इससे अच्छी तो पुरानी सड़के थी। ये करोड़ों का विकास नहीं,भ्रष्टाचार है। जिस तरह पूर्व में बनीं सड़कें भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई,उसी प्रकार ये सड़क में भी बड़े बड़े गड्ढे हों जायेंगे कुछ हि महिनों में। कायाकल्प योजना के तहत 400 मीटर की सड़क , 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत से बनाई जा रहीं हैं जिसमें से लगभग 200 मीटर पर कार्य चालू है। ये सड़क श्री हेमराज मुख़्तार शोरूम से लेकर रुचि मार्केट तक बन्नी है। ₹2 करोड़ की सड़क का घटिया निर्माण एक गंभीर समस्या है, जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा होगा, जिससे सड़क जल्द ही उखड़ गई है या जहां तहां दरारें पड़ रही है, CMO सर को लिखित में शिकायत की है और जांच की मांग की है, ताकि जनता के पैसे की बर्बादी रोकी जा सके और दोषियों पर कार्रवाई हो. सड़क का निर्माण चल ही रहा है ओर कुछ ही हफ्तों में ही टूटने लगी है, गिट्टी दिखने लगी हैं. यहा ये कहना गलत नहीं होगा कि रोड का भ्रष्टाचार प्रगति पर है। हम बनखेड़ी का विकास चाहते हैं, भ्रष्टाचार नहीं। सवाल यह भी उठना है कि यहां नगर परिषद बनखेड़ी में 10 महीनो से भी ज्यादा हो गए पर इंजीनियर अभी तक नहीं है तो इस रोड का निर्माण कार्य कौन इंजीनियर देख रहा है और यह भ्रष्टाचार उसकी देखरेख में हो रहा है क्या? अगर रोड की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।1
- विहिप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में किया पुतला दहन कन्नौद। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरोध में आज बुधवार शाम 5:30 बजे नगर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश एवं यूनुस सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले,मंदिरों का विध्वंस,महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन की घटनाएँ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन हैं। वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर संज्ञान लेने तथा भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कठोर कदम उठाने की मांग की। यूनुस सरकार मुदर्बाद, हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय, कश्मीर हो या गोवाहाटी, अपना देश अपनी माटी। नारों के साथ पुरा नगर गूंज उठा, भयंकर आक्रोश के साथ सर्व हिंदू समाज ने पुतला दहन में भाग लिया। कार्यक्रम में विहिप पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पुतला दहन के पश्चात शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन समाप्त किया गया। विहिप जिला उपाध्यक्ष अंजना राजावत ने बताया कि विगत लम्बे समय से बांग्लादेश में यूनुस सरकार हिन्दुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों की अनदेखी कर रही है। विहिप इसकी कठोर निंदा करता है साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर ये प्रयास हों कि हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करने मे पहल करें। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी,बजरंग दल कार्यकर्ता मुख्य रूप से राहुल टंडी, मोहित सिसोदिया,मौसम सेन जतिन परमार,एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में सनातन समाज से लोग उपस्थित रहे।2
- बैतूल को मेडिकल कॉलेज की सौगात करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन2