Shuru
Apke Nagar Ki App…
Rajip Sah
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Rajip Sah1
- kanjush mama1
- आरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के द्वारा आरा शहर में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के पवन अवसर पर प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिसव के रूप में मनाया जाते हैं। जिसके उपलक्ष्य पर रन फॉर स्वदेशी के तहत स्वदेशी संकल्प दौड़ एक राष्ट्रव्यापी जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, राष्ट्र-निर्माण, सेवा-भाव और आत्मनिर्भरता के मूल्यों का विकास करना है। स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत भारत सरकार ने विकसित भारत बनाने के उपलक्ष में कार्यक्रम को प्रस्तावित किया है। इस कार्यक्रम के उद्देश्य सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने और स्वदेशी खान पान की जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम को मूलरूप से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के नेतृत्वता जिला अध्यक्ष विभु जैन ने की। रन फॉर स्वदेशी सह स्वदेशी संकल्प दौड़ की शुरुआत आर रमना मैदान के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर की गई। इसके बाद शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, मठिया मोड़,शिवगंज मोड़, जेल रोड, गोपाली चौक, धर्मन चौक, टाउन थाना होते हुए आरा रमना मैदान में समापन किया गया। जिसमें शहर के हजारों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। जहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने भारत माता की जयकारों से कार्यक्रम में युवाओं के बीच जोश भरते हुए कहा रन का स्वदेशी कार्यक्रम स्वदेशी मंच ने भारतवर्ष के अंदर सभी युवा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और सभी फिजिकल अकैडमी को आमंत्रित किया है। आओ मिलकर जय जय स्वदेशी का उद्घोष करें। और बाजार से जो भी सामान हम खरीदने जाते हैं। वह भारतीय हो और भारत में ही निर्मित हो तथा हम खुद की बनाई हुई सामानों का उत्पाद बढ़ाने में विश्वास रखें। उन्होंने कहा की जो सामान विक्रेता है। वैसे विक्रेता जो अपने माथे पर टोकनी रख के समान बेचते हैं। वैसे लोग से हमें सामान लेने का कार्य करना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गा राज ने कहा कि हम सभी भारतीय अपने प्राचीन संस्कृति सभ्यताओं से दूर हो रहे हैं आज हम सभी विकसित भारत की ओर संकल्पित होने से पहले स्वदेशी अपनाने की संकल्प लेनी होगी। आज आरा शहर के तमाम युवाओं को इस कार्यक्रम में देखकर बहुत खुशी हो रही है जैसे लग रहा है कि हमारी शहर एक कदम स्वदेशी की ओर बढ़ा रहा है।4
- Post by Chintu Tiwari Kavi jee1
- #तबादला मेरा कोई हाथ नहीं है... #विधायक #आनंद मिश्रा1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का हुआ समापन, किसानों को बांटे गए प्रमाण पत्र एंकर। दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हुआ ।कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भोजपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला के अवसर पर आज किसान गोष्ठी का माध्यम से उपस्थित किसानों को मशरूम उत्पादन ,चूहा नियंत्रण ,समेकित किट व्याधि प्रबंधन आदि विषयों पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के माध्यम विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गई ।कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुप्रिया वर्मा के द्वारा मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही चूहा नियंत्रण के बारे में भी जानकारी दी गई ।जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया ।उन्होंने उपस्थित किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी एवं सभी किसानों को कैंप में जाकर अपना फॉर्मर रजिस्ट्री कराने एवं सेल्फ फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया गया ।उन्होंने 19-20 जनवरी को आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेला में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए आत्मा के उप परियोजना निदेशक राणा राजीव रंजन आत्मा ने कीट व्याधि प्रबंधन के बारे में जानकारी एवं पराली प्रबंधन के बारे में बताया गया ।कौशल विकाश मिशन अंतर्गत आत्मा द्वारा आयोजित वर्मिकंपोस्ट विषय पर आयोजित rpl प्रशिक्षण में उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी जिला कृषि पदाधिकारी एवं उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा वितरण किया गया ।उद्यान प्रदर्शनी अंतर्गत कृषकों द्वारा लाए गए प्रदर्श को मूल्यांकन उपरांत अच्छे प्रदर्श वाले किसानों को सम्मानित एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।साथ ही मेला में स्टॉल लगाने वाले सभी प्रतिष्ठानों को,विभागीय स्टॉल को तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा लगाए गए नवाचार गतिविधि से संबंधित स्टॉल को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।विदित हो कि मेला में कुल चालीस स्टाल लगाए गए थे जिसमें जैविक उत्पाद ,मोटे अनाज यथा ज्वार , बाजरा,मक्के का आटा ,जाता सातू,बेसन ,आचार ,मशरूम ,बाजरे का ब्रेड ,जैविक चावल ,विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्र के स्टाल लगाए गए थे । मेला में विभिन्न प्रखंडों से बहुत से किसान भाग लिए ।मेला में जिला कृषि पदाधिकारी, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण ,जिला उद्यान पदाधिकारी ,सहायक निदेशक प्रक्षेत्र ,उप परियोजना निदेशक आत्मा ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी आत्मा ,प्रखंड तकनीकी प्रबंधन विनय कुमार एवं विजय समेत काफी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही ।मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप परियोजना निदेशक राणा राजीव रंजन आत्मा ने किया ।1
- बेरोजगारी दूर करने हेतु युवा रोजगार महोत्सव का आयोजन हुआ 6 कंपनियों ने भाग लिया#yuva#rojgar#sntnews1
- बिहार दारोगा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिशन जॉब क्लासेस की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।1