*भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनी खेज मामला सामने आया जहां कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की 6 वी की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग!राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 6वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने अचानक फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी!यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है!छात्रा उस समय स्कूल आई थी क्योंकि आज उसका 6th क्लास का एग्जाम था!अचानक बच्चों के बीच हुई इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई!छलांग लगाने के बाद सिमरन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया!उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसका उपचार जारी है!स्कूल परिसर में लगे CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि छात्रा ने खुद ही छलांग लगाई!घटना के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई,फिलहाल गोविंदपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस कदम के पीछे की वजहों की पड़ताल में जुटी है!...RD*
*भोपाल-मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सनसनी खेज मामला सामने आया जहां कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की 6 वी की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग!राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 6वीं कक्षा की छात्रा सिमरन ने अचानक फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी!यह घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है!छात्रा उस समय स्कूल आई थी क्योंकि आज उसका 6th क्लास का एग्जाम था!अचानक बच्चों
के बीच हुई इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई!छलांग लगाने के बाद सिमरन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया!उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसका उपचार जारी है!स्कूल परिसर में लगे CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि छात्रा ने खुद ही छलांग लगाई!घटना के बाद पुलिस को भी सूचना दी गई,फिलहाल गोविंदपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस कदम के पीछे की वजहों की पड़ताल में जुटी है!...RD*
- भोपाल आरिफ मसूद फैन्स क्लब के नेतृत्व में पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना तलैया में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1
- Post by Kedar purbiya1
- जिले के खिवनी अभ्यारण में पहली बार दिखा सोन कुत्ता, दूसरे चरण के बाघ आकलन के पहले दिन बाघ भी आया नजर देवास, देवास व सीहोर जिले में फैले खिवनी अभ्यारण में पहली बार वन अमले को सोनकुत्ता (एशियन वाइल्ड डॉग) नजर आया है इसके साथ ही एक अन्य स्थान पर कर्मचारियों को बाघ भी दिखा जिसे अधिक दूरी से मोबाइल फोन के कमरे में कैद किया गया है सोनकुत्ता की उपस्थिति को लेकर अभ्यारण प्रबंधन भी उत्साहित है क्योंकि यह विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल है यह दोनों वन्य जीव गुरुवार को उस समय नजर आए जब अभ्यारण की टीम अखिल भारतीय बाघ गणना के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को जंगल भमण कर रही थी अभ्यारण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक जहां पर गांव की बसाहट थी वहां बाद में झाड़ियां की सफाई आदि करके घास लगाई गई थी वर्तमान में यहां घास का मैदान है गुरुवार को जब टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो दो सोनकुत्ते अलग-अलग नजर आए जिनके जोड़ा होने की संभावना है वहीं अभ्यारण के एक नाले में बाघ भी पानी पीते वह विचरण करते हुए वन अमले को नजर आया है इसे कैमरे में कैद किया गया है खिवनी अभ्यारण कन्नौद के रेंजर भीम सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बताया कि अभ्यारण के फोटोग्राफिक रिकॉर्ड में पहले कभी सोनकुत्ता का उल्लेख नहीं है संभव है की यह घने जंगलों में रहे होंगे किसी को नजर नहीं आए या फिर नौरादेही या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से आए हो अभ्यारण की 18 बीट में लगाई है 18 टीमेः खिवनी अभ्यारण में कुल 18 बीट है बाघ गणना के दूसरे चरण के लिए प्रत्येक बीट में एक-एक टीम को लगाया गया है दूसरा चरण एक सप्ताह तक चलना प्रस्तावित है, पहले दिन सोन कुत्ता बाघ के अलावा कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव भी नजर आए हैं लुप्त प्रजाति का कुशल शिकारी कुत्ता झुंड में रहना पसंद, वन अधिकारियों के अनुसार सोन कुत्ता कुशल शिकारी होता है सामान्यतःवह अकेले नहीं रहता पांच से लेकर कई बार 30 से अधिक तक का झुंड रहता है इसे सोन कुत्ता ढोल भारतीय जंगली कुत्ते के साथ ही विसलिंग डाग भी कहा जाता है यह कई बार सिटी जैसी आवाज निकालता है कुछ क्षेत्रों में इसे ढोल भी कहा जाता है इसके प्रति जागरूकता व संरक्षण के लिए हर साल 28 मई को सोन कुत्ता दिवस भी मनाया जाता है,2
- Pratap Singh Thakur1
- आशा हे जिला प्रशासन ही कोई कार्यवाही करें तहसील स्तर के प्रशासन से कोई उम्मीद करना ही बेकार । क्योंकि यहां के जो अधिकारी हैं वह मुद्दे को दबाते हैं अब किस कारण से इस बात से आम नागरिक भली भांति परिचित है 🖊️🖊️🖊️1
- राघौगढ़ : महाशिवरात्रि को लेकर महादेव संगठन की बैठक, नई कार्यकारिणी का गठन . . . . #Raghogarh #Mahashivratri #MahadevSangathan #MahadevBhakt #ShivaBhakti #Mahashivratri2025 #ReligiousMeeting #NewExecutive #OrganizationMeeting #SocialOrganization #LocalNews1
- भोपाल मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी सबसे ज्यादा ठंड मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री1