घुमंतू समुदायों के बच्चों की प्रतिभाओं डीआईजी श्री चंदेल जी ने किया प्रोत्साहित प्रोत्साहन बन पतंग, वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के आयोजन का समापन समारोह,में डीआईजी राजेश सिंह चंदेल एवं श्री रोहित कसवानी ,विदिशा पुलिस अधीक्षक जी द्वारा प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित। गौर तलब है कि संवेदना संस्था भोपाल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन, एसबीआई की सशक्ति परियोजना के सहयोग से किया गया, यह खेल प्रतियोगिताएं 15 और 16 दिसम्बर 2025 को विदिशा खेल प्रांगण में आयोजित की गईं।, यह प्रतियोगित प्रति वर्ष संस्था द्वारा आयोजित की जाती है , जिसमें घुमंतू , विमुक्त समुदायों की खेल प्रतिभाओं को आगे उभरने का मौका मिलता है, इस प्रतियोगिता से टॉप 10 और टॉप 50 का चुनाव किया जाता है। और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया जाता है ताकि वे अपने जिलों, संभागों और राज्य के लिए खेलों में योगदान दें। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी, विदिशा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में , 600 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ , 400 मीटर दौड़ , 60 मीटर दौड़, खो खो तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस स्पोर्ट्स मीट में, 6 जिलों, 3 संभागों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें अंडर 14 और अंडर 18 के बालक बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। कुल 117 बालिकाएं और 121 बालक प्रतियोगिता में सहभागी रहे। इस मौके पर संवेदना की सचिव दिव्य परमार और नीलम शर्मा जी के साथ कोर कमेटी से मृणालिनी, अजय कुमार , अर्चिता जोशी, शशांक व टीम के राम बाबू, निर्भर, राम विशाल, संध्या, जयनारायण, हर्ष, सूरज, सुषमा, मंशा, महेश ,नरेंद्र छोटू, भाग्यश्री , करण, ज्योति और देवेंद्र उपस्थित रहे। आयोजन प्रबंधन में लक्ष्मी नारायण टिक्का और उनकी ऑफिशियल्स की टीम भी उपस्थित रही।
घुमंतू समुदायों के बच्चों की प्रतिभाओं डीआईजी श्री चंदेल जी ने किया प्रोत्साहित प्रोत्साहन बन पतंग, वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के आयोजन का समापन समारोह,में डीआईजी राजेश सिंह चंदेल एवं श्री रोहित
कसवानी ,विदिशा पुलिस अधीक्षक जी द्वारा प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित। गौर तलब है कि संवेदना संस्था भोपाल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन, एसबीआई की सशक्ति परियोजना के सहयोग से किया गया, यह
खेल प्रतियोगिताएं 15 और 16 दिसम्बर 2025 को विदिशा खेल प्रांगण में आयोजित की गईं।, यह प्रतियोगित प्रति वर्ष संस्था द्वारा आयोजित की जाती है , जिसमें घुमंतू , विमुक्त समुदायों की खेल प्रतिभाओं को आगे
उभरने का मौका मिलता है, इस प्रतियोगिता से टॉप 10 और टॉप 50 का चुनाव किया जाता है। और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया जाता है ताकि वे अपने जिलों, संभागों और राज्य
के लिए खेलों में योगदान दें। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी, विदिशा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में , 600 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ , 400 मीटर दौड़ , 60 मीटर दौड़, खो खो तथा कबड्डी
की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस स्पोर्ट्स मीट में, 6 जिलों, 3 संभागों की टीम ने हिस्सा लिया। जिसमें अंडर 14 और अंडर 18 के बालक बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। कुल 117 बालिकाएं और 121 बालक प्रतियोगिता में
सहभागी रहे। इस मौके पर संवेदना की सचिव दिव्य परमार और नीलम शर्मा जी के साथ कोर कमेटी से मृणालिनी, अजय कुमार , अर्चिता जोशी, शशांक व टीम के राम बाबू, निर्भर, राम विशाल, संध्या, जयनारायण,
हर्ष, सूरज, सुषमा, मंशा, महेश ,नरेंद्र छोटू, भाग्यश्री , करण, ज्योति और देवेंद्र उपस्थित रहे। आयोजन प्रबंधन में लक्ष्मी नारायण टिक्का और उनकी ऑफिशियल्स की टीम भी उपस्थित रही।
- Post by SWADESH KI AWAZ NEWS1
- भोपाल लहसुन की मची लूट ट्रक से लहसुन की बोरियां गिरते ही एयरपोर्ट रोड बना 'लहसुन मंडी सड़क से लहसुन बटोरते दिखे लोग एयरपोर्ट हाईवे का वीडियो वायरल1
- Post by User84432
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix जुड़े हमारे व्हाट्स ऐप ग्रुप से ओर अपनी खबर हमे शेयर करें1
- Post by Kedar purbiya1
- कन्नौद मे है मुक्ति धाम जहा मिलती है आध्यात्मिक शांति और जीवन से मुक्ति कन्नौद,मध्यप्रदेश के देवास जिले का कन्नौद नगर मैं चार इंसान के अंतिम विश्राम के स्थान है जहां नगर के नगरवासी अपने प्रियजनों के अंतिम विदाई देने आते हैं। इन चारों जीवन मुक्ति के स्थान में एक है भूतेश्वर मुक्ति धाम जहां इस आधुनिक युग में वह सब समुचित व्यवस्था मिलती है जो अंतिम विदाई के समय लगती है। अपने प्रियजन को कांधे पर रखकर लाने के लिए सीढ़ी , कपाल क्रिया से लेकर दाह संस्कार के लिए नाम मात्र के शुल्क पर लकड़ी उपलब्ध होती है। कोई पांच एकड़ भूमि में फैले यह धाम में गुलाव वाटिका,पितृ पर्वत,पक्की सिमेंट की सडक ,चारों तरफ हरियाली,शब रखने और श्रृद्धांजलि देने का बड़ा हाल , दो शिवालय , अस्थियां रखने का लाकर, चौबीस घंटे चौकीदार, गर्म और ठंडे पानी की मशीन,तीन जलस्त्रोत आमजन को गर्मी के समय गला तर करने की बड़ी पानी की टंकी,के साथ बहुत कुछ सुविधाएं आज यहा पर आप देख सकते हैं। सन 1976 तक उजाड़ पड़ा यह स्थान नगर की प्रगति का उपहास का केंद्र रहा पर उसके बाद नगर से ही तीन लोगों ने इसको संवारने के लिए मुक्ति धाम में अमावस की काली रात में सत्यकथा रखी और इस स्थान को संवारने का काम शुरू किया अनेक बाधा को पार करते हुए इस भूमि को चारों तरफ से तार फेंसिंग किया यह स्थान नगर से वाहर होने से इमारती लकड़ी चोरी से ले जाने का रास्ता रहा कारण इस भूमि के तीन ओर शासकीय सड़क मार्ग है। मुख्य गेट के सामने इन्दौर बेतूल मार्ग,एक तरफ पुराने स्टेट के समय हरदा से इन्दौर जाने का झुनझुना मार्ग तक जाने का मार्ग और पीछे ना झुनझुना मार्ग जो सीधे पानीगांव होते हुए कमलापुर जाता था इस मार्ग का उपयोग चोरी से माल परिवहन होता था इस कारण मुक्ति धाम उन लोगों की शरणार्थी रहा है उनको रोकना भी अनेक बार सीधे मौत से साक्षात्कार था किन्तु किसी नेक काम का हौसला हो तो मौत से भी लड़कर जीत हो सकती है और हुआ भी यही । इस भूमि को अपराधियों से मुक्त कराने में तत्कालीन पुलिस अधिकारीयो का सहयोग आज की शान बनी है।इस भूमि पर आज हरे भरे छायादार और फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। इस भूमि के संरक्षण में तीन से दो हुए फिर भी अविरल यह कारवां चलता रहा और सन दो हज़ार में नगर के कुछ लोग इस पुनीत सेवा में आगे बढ़े जिसमें प्रमुख रूप से श्री जोरावरसिह फौजी जो तभी से आज तक समिति के अध्यक्ष हैं श्री रमेशचन्द्र डाबी,श्री नरसिंह धूत,श्री राधेश्याम खत्री वार्ड पार्षद,श्री शंकरलाल दलवी लेखा-जोखा अधिकारी,श्री रमेश डाबी मुख्य पर्यावरण,श्री रमेश राठौर , श्री मधुर अग्रवाल, बृजेश धूत ,श्री संतोष पंडा ,पंडित प्रमोद मेहता आज इस अभियान के लिए सतत प्रयत्नशील है। इस भूमि के देखरेख नगर पंचायत अधिकारी श्री अनिल जोशी का सदैव विशेष सहयोग बना हुआ है। इस तरह से एक समिति के सदस्य तन-मन-धन से कार्यरत हैं। इस समिति के कुछ सदस्य पूर्व में अपने जीवन काल तक जुड़े रहे उसमें श्रीरामचंद्र जी अग्रवाल,श्री ब्यकंटेश सिंगी का सहयोग आज उनकी स्मृति करा रहा है। इसी के साथ असंख्य उन दानवीर भामाशाह पुरुष जिन्होंने इस समिति पर भरोसा कर अपनी ओर से अनेक सुविधाएं संस्था के नाम की है। भूतेश्वर मुक्ति धाम की अलौकिक यात्रा की एक झलक इस समाचार के साथ सभी के समक्ष साझा की जा रही है।1
- Pratap Singh Thakur Congress neta1
- जिले में जल सरंक्षरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को किया पुरस्कृत आप देखिए पूरी खबर सी न्यूज़ भारत पर साजिद पठान की रिपोर्ट1